Entertainment

करीबी रिश्तेदारों को खोने के बाद कार्तिक आर्यन ने होमटाउन ग्वालियर में ‘चंदू चैंपियन’ का ट्रेलर किया लॉन्च, बोले- लाइफ में बहुत कुछ हो रहा है, लेकिन… (After Losing Close Relatives, Kartik Aaryan Launched Trailer of ‘Chandu Champion’ in Hometown Gwalior, Said-Lot is Happening in Life, But…)

हाल ही में मुंबई में आई जबरदस्त धूल भरी आंधी की वजह से मुंबई के घाटकोपर इलाके में एक होर्डिंग गिरने से हुए हादसे में बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के बेहद करीबी रिश्तेदारों की मौत हो गई थी, जिनके अंतिम संस्कार में एक्टर अपने परिवार वालों के साथ शामिल हुए थे. होर्डिंग गिरने से अपने रिश्तेदारों की मौत के कुछ ही दिनों बाद एक्टर ने अपनी मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फीचर ड्रामा फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ (Chandu Champion) के ट्रेलर को अपने होमटउन ग्वालियर (Gwalior) में लॉन्च किया.

आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन के मामा मनोज चंसोरिया और मामी अनीता चंसोरिया उन 16 लोगों में शामिल थे, जिनकी बीते सोमवार को मुंबई के घाटकोपर इलाके में होर्डिंग गिरने से मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के दो दिन बाद बुधवार को उनके शव बरामद किए गए थे. यह भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन के घर पर टूटा दुखों का पहाड़, घाटकोपर में हुए होर्डिंग हादसे में एक्टर के बेहद करीबी रिश्तेदारों की मौत (Very Close Relatives of Kartik Aaryan Died in a Hoarding Accident in Ghatkopar)

करीबी रिश्तेदारों के साथ हुए इस दर्दनाक हादसे और उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के कुछ दिन बाद कार्तिक आर्यन शनिवार को अपनी फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ की टीम, डायरेक्टर कबीर खान और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के साथ अपने होमटाउन ग्वालियर पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया. यहां क्लिक कर देखें ट्रेलर

अभिनेता के पहुंचने की खबर सुनते ही ग्वालियर शहर का कैप्टन रूप सिंह क्रिकेट स्टेडियम फैन्स से खचाखच भर गया. कार्यक्रम शुरु होने से कुछ घंटे पहले ही उनके फैन्स इवेंट वाली जगह पर इकट्ठा होने लगे थे. कार्तिक आर्यन आतिशबाजी और अपने फैन्स के नारों के बीच स्टेज पर पहुंचे, फिर उन्होंने उस हादसे का ज़िक्र भी किया, जिससे वह निजी तौर पर जूझ रहे हैं.

कार्यक्रम में जब उनसे सवाल किया गया कि अपने होमटाउन में ट्रेलर लॉन्च करते समय उन्हें कैसा महसूस हो रहा है तो एक्टर ने कहा कि यह उनके लिए एक सपने के सच होने जैसा खास लम्हा है. यहीं पर उन्होंने एक्टर बनने का सपना देखा था और उनके करियर की सबसे कठिन फिल्म यहां लाना उनके लिए अविश्वसीन रूप से बेहद खास है.

एक्टर ने कहा कि मानसिक रूप से कैसा महसूस कर रहा हूं? तो काफी कुछ चल रहा है मेरी लाइफ में, लेकिन शो चलते रहना चाहिए. मैं भाग्यशाली हूं कि आप सभी यहां फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के लिए हमारे साथ शामिल हुए. एक्टर ने यह बात उस वक्त कही जब हजारों की भीड़ ने उनके लिए तालियां बजाईं. यह भी पढ़ें: ‘चंदू चैंपियन’ के रोल के लिए कार्तिक आर्यन ने बिना स्टेरॉयड लिए बॉडी फैट को 39% से 7% कम किया – एक्टर की प्रशंसा करते हुए कबीर खान ने किया खुलासा (Kabir Khan Reveals Kartik Aaryan Brought Down Body Fat To 7 Percent From 39 Percent For ‘Chandu Champion’ Role Without Steroids)

बात करें फिल्म ‘चिंदू चैंपियन’ की तो इसका निर्देशन कबीर खान ने किया है, जिन्होंने सुमित अरोड़ा और रोहित शुक्रे के साथ मिलकर फिल्म लिखी है. फिल्म का निर्माण नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत साजिद नाडियाडवाला द्वारा किया गया है. यह फिल्म भारत के पहले पैरालंपिक तैराक मुरलीकांत पेटकर के जीवन से प्रेरित है और कार्तिक आर्यन इसमें लीड रोल प्ले कर रहे हैं. यह फिल्म 14 जून को रिलीज होने वाली है. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

आगळ्या नवरा-नवरीची वेगळी लव्हस्टोरी, लवकरच उलगडणार गुपित, हॅशटॅग तदेव लग्नम् ची रिलीज डेट जाहिर (Hashtag Tadaiv Lagnam Release Date Disclose)

शुभम फिल्म प्रोडक्शन प्रस्तुत 'हॅशटॅग तदेव लग्नम्' हा सिनेमा येत्या २० डिसेंबरला प्रेक्षकांच्या भेटीला येणार…

September 19, 2024

अनुपम खेर- मां के लिए उसके बेटे से बढ़कर कोई स्टार नहीं होता… (Anupam Kher- Maa Ke Liye Uske Bete Se Badkar Koi Star Nahi Hota…)

'मेट्रो इन दिनों' और 'इमरजेंसी' में अनुपम खेर अभिनय की एक अलग ऊंचाई को छूते…

September 19, 2024

‘इश्क इन द एअर’ मालिकेचा ट्रेलर प्रदर्शित : दोन परस्पर विरोधी शहरांमधील प्रेमिकांचा प्रणयरम्य प्रवास घडविणारी मालिका (Trailer Of ‘Ishq In The Air’ Released : Series Is A Romantic Journey Of A Young Couple Having Different Careers)

अॅमेझॉन एमएक्स प्लेयर या अॅमेझॉनच्या विनामूल्य व्हीडिओ स्ट्रीमिंग सेवेने आज आगामी प्रेम-नाट्य मालिकेसाठी अधिकृत ट्रेलरचे…

September 19, 2024

कहानी- यादगार हनीमून..  (Short Story- Yadgar Honeymoon)

कमरे में केसरिया किरणों के शुभागमन से पता चला कि रात बीत चुकी है. रातभर…

September 19, 2024

हिमेश रशेमियाच्या वडीलांचे छत्र हरपले, वयाच्या ८७ व्या वर्षी अखेरचा श्वास ( Himesh Reshammiya Father Vipin Passes Away At The Age Of 87 )

हिमेश रेशमियाचे वडील आणि प्रसिद्ध संगीत दिग्दर्शक विपिन रेशमिया यांचे निधन झाले आहे. ते 87…

September 19, 2024
© Merisaheli