Entertainment

राम चरण के बाद G20 शिखर सम्मेलन में शामिल हुई हिना खान, तस्वीरों में दिखा एक्ट्रेस का खूबसूरत अंदाज़ (After Ram Charan Hina Khan Attends G20 Summit in Kashmir, Watch Viral Photos)

हिना खान टीवी की दुनिया का जाना पहचाना नाम है. हाल ही में हिना खान को कश्मीर में चल रहे जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने का मौका मिला। हिना खान से पहले साउथ इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर राम चरण ने जी20 शिखर सम्मेलन में अपनी उपस्थिति दर्ज़ कराई थी.

RRR एक्टर राम चरण के बाद हिना खान दूसरी भारतीय एक्टर हैं, जिन्हें कश्मीर में चल रहे जी20 में शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ. शिखर सम्मलेन में साउथ एक्टर के शिरकत करने के बाद टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने इन इवेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

श्रीनगर (कश्मीर) के मेयर  मिस्टर जुनैद अज़ीम मट्टू ने हिना खान को व्यक्तिगत तौर पर आमंत्रित था. इसी के चलते शिखर सम्मेलन के तीसरे दिन टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्ट्रेस हिना खान ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का प्रतिनिधित्व किया.

जी20 शिखर सम्मेलन में हिना खान ने बदलते हुए कश्मीर के बारे में अपनी राय पेश की. इसी के साथ हिना खान ने ये भी कहा कि कैसे कश्मीर के युवाओं को अन्य कई पहलुओं पर अपना नज़रिया बदलने के लिए प्रेरित होना चाहिए.

इस शिखर सम्मेलन में हिना खान के अलावा दुनिया भर के वर्ल्ड क्लास बिज़नेसमैन, आर्किटेक्चरऔर दूसरे सेक्टर के गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कहानी- तुम्हारा साथ (Short Story- Tumhara Sath)

“जब हम दोनों ने एक-दूसरे के प्रति पूर्ण समर्पण कर दिया, तो फिर हमारा वजूद…

September 11, 2023

मला पूर्वी पुरस्कार सोहळ्यात नाकारलं जायचं, पण अनुपमाने मला सर्व दिलं… अभिनेत्री रुपाली गांगुली मिळालेल्या यशावर व्यक्त  (‘I Used To Be Ignored At Award Functions, Anupamaa Changed My Whole Life…’ Says Rupali Ganguly)

अनुपमा ही मालिका सुरू झाल्यापासून सातत्याने प्रेक्षकांची मने जिंकत आहे. टीआरपीमध्ये नेहमीच पुढे असणारा ही…

September 11, 2023

जिनिलीया गरोदर असल्याच्या सर्व चर्चांवर रितेशने सोडलं मौन… (Riteish Deshmukh Comment On Wife Genelia Deshmukh Pregnancy)

गेल्या काही दिवसांपासुन जिनिलीया देशमुख गरोदर असल्याच्या चर्चांना उधाण आलंय. एका इव्हेंटमध्ये जिनिलीया आणि रितेश…

September 11, 2023
© Merisaheli