वो एक एेसी अदाकारा हैं, जिन्होंने अपनी डिम्पल्ड मुस्कान से करोड़ों दिलों को अपना दीवाना बना दिया है और वे एक एेसे इंसान हैं, जिनकी एनर्जी का मुकाबला कोई नहीं कर सकता. जब दोनों साथ हों तो क्या कहना. जी हां. आपने सही पकड़ा. हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के सबसे लविंग कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की. जिनकी सीज़्लिंग केमेस्ट्री देखते ही बनती है. इनके फैन्स इन्हें प्यार से दीपवीर कहते हैं.
हालांकि दीपिका और रणवीर ने कभी भी अपने रिलेशनशिप को खुलेआम स्वीकारा नहीं है, लेकिन उनके हावभाव देखकर हर किसी को पता चल जाता है कि दोनों एक-दूसरे को कितना प्यार करते हैं. चाहे ऑन स्क्रीन हो या ऑफ स्क्रीन, उनकी केमेस्ट्री किसी ख्वाब से कम नहीं है.
एक प्रमुख अख़बार में छपी ख़बर के अनुसार, दीपिका और रणवीर ने श्रीलंका में एक साथ न्यूईयर मनाया. वहां दोनों एक-दूसरे के साथ अच्छा समय व्यतीत कर रहे हैं. श्रीलंका में कुछ लोग उन्हें पहचानते हैं, लेकिन वे एक एेसा देश है, जहां के लोग किसी की प्राइवेसी में खलल नहीं डालते.
आपको तो पता ही होगा कि आज दीपिका का जन्मदिन है. सूत्रों के अनुसार, शायद आज वे रणवीर सिंह के साथ सगाई कर लेंगी. हालांकि दोनों में से किसी ने इसकी आधिकाधिक पुष्टि नहीं की है. रणवीर के स्पोक्सपर्सन ने कहा कि यह अफवाह है और इसमें कोई सच्चाई नहीं है.
दोनों की सगाई की खबर तब से फैली , जब रणवीर एक फैमिली गेटटुगेदर में दीपिका के घरवालों से मिलने पहुंचे. अब इस ख़बर में कितनी सच्चाई है, यह तो आनेवाला वक़्त ही बताएगा, लेकिन हम तो चाहते है कि जल्दी यह खुशख़बरी हमें सुनने को मिले.
ये भी पढ़ेंः HBD दीपिकाः जानें इस ख़ूबसूरत अदाकारा के बारे में 12 अनकही बातें
[amazon_link asins=’B017NU6LZM,B0785LTPG3,B00RGI7BP6,B078LW1SFJ’ template=’ProductCarousel’ store=’pbc02-21′ marketplace=’IN’ link_id=’3c806d8c-f1df-11e7-bf3e-a932343039de’]
ये तो आप जानते हैं कि बॉलीवुड स्टार बनने के बाद भी काफी सालों तक…
पिछले दिनों दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने संदीप वांगा रेड्डी (Sandeep Reddy Vanga) की आगामी…
कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…
वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) को लेकर लगातार चर्चा…
- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…
पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…