Categories: FILMEntertainment

जैकेट में चेहरा छिपाकर थिएटर पहुंचने पर बुरी तरह ट्रोल हुए शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा, लोग बोले- ऐसा काम करते ही क्यों हो जो मुंह छुपाना पड़े! (‘Aisa kaam Karte Hi Kyu Ho Jo Muh Chupana Pade’ Raj Kundra Gets Trolled As He Covers His Face With Black Hoodie)

राज कुंद्रा का एक वीडितो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने लुक के चलते बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं. राज सोमवार रात अपने परिवार के साथ बैटमैन मूवी देखने जूहु पीवीआर पहुंचे थे और वो बेहद फ़नी लुक में दिखे. राज ने ब्लैक हूडी से अपना पूरा फेस ढक रखा था. वो बैटमैन का लुक कॉपी कर रहे थे या पैप से बचने का ये अंदाज़ था उनका ये तो वो ही जानें, लेकिन इस लुक के चलते लोगों की ट्रोलिंग का वो शिकार हो गए.

राज इस जैकेट को पहन पूरा थिएटर घूम और और उन्होंने पैपराजी को देख हाथ से वेव भी किया.

https://www.instagram.com/reel/CbFlgcoqZpF/?utm_medium=share_sheet

जैसाकि सभी जानते हैं कि राज पोर्न फ़िल्म बनाने ke आरोप में जेल me थे और अब वो ज़मानत पर रिहा है. इसके बाद वो कम ही बाहर नज़र आते हैं और मीडिया से बचते दिखते हैं. लेकिन सोमवार को उन्होंने मीडिया को हाथ हिलाकर रेस्पॉन्स भी दिया और पोज़ भी. लेकिन लोग उनको ट्रोल करने लगे.

यूज़र्स कमेंट करने लगे कि ऐसा काम ही क्यों करते हो जो मुंह छुपाना पड़े. एक अन्य यूज़र ने लिखा कि ये तो मुंह दिखाने के लायक नहीं रहा. तीसरे ने कमेंट किया कि काम ऐसा करेगा तो मुंह तो छुपाना ही पड़ेगा.

डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट.

अन्य यूज़र ने कहा कि अब सुपर से ऊपर वाले काम करोगे तो यही हाल होगा.

Geeta Sharma

Share
Published by
Geeta Sharma

Recent Posts

कहानी- अंतिम यात्रा (Short Story- Antim Yatra)

"ध्यान से सुन लो बुआ, वह व्यक्ति तुम्हारा भाई हो सकता है, मेरा पिता या…

April 14, 2025

आमिर खान आपली नवी प्रेयसी गौरी स्प्राटसोबत पहिल्यांदाच सार्वजनिकरित्या झाला स्पॉट… (Aamir Khan, Girlfriend Gauri Spratt Hold Hands In First Public Appearance)

आमिर खान अलीकडेच त्याची नवी प्रेयसी गौरी स्प्राटसोबत पहिल्यांदाच सार्वजनिकरित्या स्पॉट झाला. दोघेही मकाऊ आंतरराष्ट्रीय…

April 14, 2025

गरोदरपणात रॅम्प वॉक करताना दिसली गौहर खान : हाय हिल्सनं वेधलं लक्ष (Gauhar Khan Seen Walking The Ramp While Pregnant)

अभिनेत्री गौहर खान तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीमुळे चर्चेत आहे. अलीकडेच, अभिनेत्रीने तिच्या दुसऱ्या गरोदरपणाची घोषणा केली.…

April 14, 2025

घरात घुसून मारणार किंवा बॉम्बने गाडी उडवणार… सलमान खानला पुन्हा एकदा जीवे मारण्याची धमकी (Salman Khan receives death threat again)

बॉलिवूड सुपरस्टार सलमान खानला पुन्हा एकदा जीवे मारण्याची धमकी मिळाली आहे. वरळी वाहतूक विभागाच्या व्हॉट्सअॅप…

April 14, 2025
© Merisaheli