राज कुंद्रा का एक वीडितो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने लुक के चलते बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं. राज सोमवार रात अपने परिवार के साथ बैटमैन मूवी देखने जूहु पीवीआर पहुंचे थे और वो बेहद फ़नी लुक में दिखे. राज ने ब्लैक हूडी से अपना पूरा फेस ढक रखा था. वो बैटमैन का लुक कॉपी कर रहे थे या पैप से बचने का ये अंदाज़ था उनका ये तो वो ही जानें, लेकिन इस लुक के चलते लोगों की ट्रोलिंग का वो शिकार हो गए.
राज इस जैकेट को पहन पूरा थिएटर घूम और और उन्होंने पैपराजी को देख हाथ से वेव भी किया.
https://www.instagram.com/reel/CbFlgcoqZpF/?utm_medium=share_sheet
जैसाकि सभी जानते हैं कि राज पोर्न फ़िल्म बनाने ke आरोप में जेल me थे और अब वो ज़मानत पर रिहा है. इसके बाद वो कम ही बाहर नज़र आते हैं और मीडिया से बचते दिखते हैं. लेकिन सोमवार को उन्होंने मीडिया को हाथ हिलाकर रेस्पॉन्स भी दिया और पोज़ भी. लेकिन लोग उनको ट्रोल करने लगे.
यूज़र्स कमेंट करने लगे कि ऐसा काम ही क्यों करते हो जो मुंह छुपाना पड़े. एक अन्य यूज़र ने लिखा कि ये तो मुंह दिखाने के लायक नहीं रहा. तीसरे ने कमेंट किया कि काम ऐसा करेगा तो मुंह तो छुपाना ही पड़ेगा.
डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट.
अन्य यूज़र ने कहा कि अब सुपर से ऊपर वाले काम करोगे तो यही हाल होगा.
"ध्यान से सुन लो बुआ, वह व्यक्ति तुम्हारा भाई हो सकता है, मेरा पिता या…
काजोल (Kajol) की बहन और आने ज़माने की दिग्गज एक्ट्रेस तनुजा की बेटी तनीषा मुखर्जी…
आमिर खान अलीकडेच त्याची नवी प्रेयसी गौरी स्प्राटसोबत पहिल्यांदाच सार्वजनिकरित्या स्पॉट झाला. दोघेही मकाऊ आंतरराष्ट्रीय…
अभिनेत्री गौहर खान तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीमुळे चर्चेत आहे. अलीकडेच, अभिनेत्रीने तिच्या दुसऱ्या गरोदरपणाची घोषणा केली.…
सनी देओल और रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) की फिल्म 'जाट' (Film Jaat) की हर तरफ…
बॉलिवूड सुपरस्टार सलमान खानला पुन्हा एकदा जीवे मारण्याची धमकी मिळाली आहे. वरळी वाहतूक विभागाच्या व्हॉट्सअॅप…