पिछले कई दिनों से अभिषेक और ऐश्वर्या राय के अनबन और तलाक़ की खबरें काफ़ी चर्चा में हैं और इसी के बीच ऐश्वर्या के बच्चन हाउस छोड़ अपनी मां के घर शिफ्ट होने की ख़बर ने आग में घी का काम किया.
खबरों की मानें तो ऐश और अभिषेक में काफ़ी समय से मनमुटाव चल रहा है और इतना ही नहीं, कहा तो यह भी जा रहा है कि ऐश और जया बच्चन के बीच तो कई सालों से बातचीत तक बंद है और ऐश्वर्या बच्चन हाउस में भी अपनी बेटी के साथ अलग ही रहती हैं.
इवेंट्स में भी सबकी नज़र बच्चन फ़ैमिली और ऐश्वर्या की बॉडी लैंग्वेज और फेस एक्सप्रेशन पर ही टिकी रहती है और यह भी देखा गया कि अभिषेक ने अपनी शादी की अंगूठी भी उतार दी है, लेकिन फिर भी यह कहा जा रहा है कि तलाक़ लेने में कपल थोड़ा हिचकेगा क्योंकि ये हाई प्रोफाइल फ़ैमिली है और सभी इमेज कॉन्शियस हैं.
बताया जा रहा था कि ऐश्वर्या ने बच्चन हाउस भी छोड़ दिया है और वो अपनी मां के घर बेटी को लेकर शिफ्ट हो चुकी हैं, लेकिन बीती रात सब चौंक गए जब अभिषेक और ऐश्वर्या को एक इवेंट में साथ देखा तो.
इतना ही नहीं अमिताभ बच्चन और अगस्त्य नन्दा भी इस इवेंट में नज़र आए. ये सभी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल फंक्शन में पहुंचे थे.
यहां आराध्या भी परफॉर्म करने वाली थीं. वायरल वीडियो में देखा गया कि ऐश अपनी मां वृंदा के साथ कार से उतर रही हैं और वहीं दूसरी तरफ़ अभिषेक और अमिताभ दूसरी कार से उतरते दिखे. ऐश ने अभिषेक को देख ब्रॉड स्माइल दी और वो काफ़ी ख़ुश नज़र आ रही थीं.
वीडियो https://www.instagram.com/reel/C04fbrBq1Cb/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==
वहीं अगस्त्य को भी गाल पकड़कर प्यार जताते हुए ऐश्वर्या का वीडियो वायरल हो रहा है.
ऐश्वर्या ब्लैक आउटफिट में काफ़ी खूबसूरत लग रही थीं और बाहर निकलते वक़्त वो और अभिषेक अनकी मां को हाथ पकड़कर सपोर्ट देते हुए कार तक लेकर आते दिखे.
हालांकि इन सबके बीच भी कई लोग ये भी कमेंट कर रहे हैं कि वो भले ही साथ दिख रहे हैं पर खिंचे-खिंचे से हैं और वहीं अगस्त्य ने भी ऐश को इग्नोर किया, लेकिन अधिकांश फैन्स पूरी फ़ैमिली को साथ देखकर ख़ुश हैं और यही कह रहे हैं कि पति-पत्नी में थोड़ी बहुत अनबन आम बात है.
सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…
फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर…
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…