Entertainment

सुपर स्टार अक्षय कुमार ने खुद को बताया अनपढ़ आदमी और वाइफ ट्विंकल खन्ना को कहा ‘दिमाग़ वाली’ (Akshay Kumar Says Main To Anpadh Aadmi Hu Calls Wife Twinkle Khanna Dimaag wali)

अक्षय कुमार अपनी प्रोफेशनल लाइफ में जितने सक्सेसफुल हैं, पर्सनल लाइफ में उतने ही अच्छे फैमिली मैन भी है. हाल ही में अक्षय कुमार ने क्रिकेटर शिखर धवन के टॉक शो धवन करेगा में अपनी वाइफ और बच्चों के बारे में खुलकर बात की.

बेहतरीन एक्टिंग से ऑडियंस को न केवल हंसाते- रुलाते और खुश करने वाले ‘वेलकम’ एक्टर अक्षय कुमार न सिर्फ लविंग और केयरिंग हसबैंड है, बल्कि एक बेटे जिसका नाम आरव है और एक बेटी जिसका नाम नितारा है, के पिता भी हैं.

हाल ही में एक्टर अक्षय कुमार इंडियन क्रिकेटर शिखर धवन के चैट शो धवन करेगा में नज़र आए थे. इस चैट शो में अक्षय कुमार ने अपनी राइटर वाइफ और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना के बारे में खुलकर बीत की.

चैट शो में अक्षय कुमार ने अपनी वाइफ ट्विंकल खन्ना की इंटेलिजेंस की जमकर तारीफ की. एक्टर ने ये भी बताया की ट्विंकल से शादी करके वे बहुत खुश हैं और वे अपने को बहुत खुश किस्मत मानते हैं.

अक्षय कुमार ने अपनी बेटी नितारा और बेटे आरव की भी खूब प्रशंसा की. बेटी नितारा की तारीफ करते हुए एक्टर ने कहा कि नितारा को इंटेलीजेंसी अपनी अपनी मम्मी ट्विंकल खन्ना से विरासत में मिली है.

मैं तो अनपढ़ हूं. ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं हूं. गधा मजदूरी करता हूं, पर वो दिमाग़ वाली है. वो न सिर्फ एक बेहतरीन पत्नी है, बल्कि लविंग मदर भी हैं.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025
© Merisaheli