अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का फर्स्ट लुक आउट हो गया है. मेकर्स ने आखिरकार फिल्म की रिलीज़ डेट अनाउंस कर दी है. मेकर्स के अनुसार बड़े मियां छोटे मियां अगले साल 2024 में ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी. फिल्म का फर्स्ट फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
काफी लंबे इंतज़ार के बाद फाइनली फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की तरफ से एक बड़ा अपडेट आया है. ये लेटेस्ट अपडेट है कि फिल्म मेकर्स ने एक तरह जहां अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म बड़े मियां छोटे मियां’ का फर्स्ट लुक आउट किया है, साथ ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज की घोषणा भी कर दी है.
एक्शन-एंटरटेनर स्टार्स अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस फिल्म के अपने हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन्स की एक झलक शेयर की हैं. एक्शन और एंटरटेनमेंट से भरपूर इस फिल्म में मलयालम एक्टर पृथ्वीराज सुकुरमन खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं। बता दें कि बड़े मियां छोटे मियां अगले साल 2024 ईद के मौके पर रिलीज़ होगी.
ऋतिक रोशन के साथ ब्लॉकबस्टर एक्शन ड्रामा फिल्म ‘वॉर’ करने के बाद अब टाइगर श्रॉफ अक्षय कुमार के साथ बड़े मियां छोटे मियां में नज़र आएंगे. इस फिल्म में दोनों स्टार्स जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस करते हुए दिखाई देंगे.
फिल्म के बारे में एक्टर-प्रोडूयसर जैकी भगनानी ने बताया- पूजा एंटरटेनमेंट में ये साल हमारे मील का पत्थर साबित हुआ. बड़े मियां छोटे मियां हमारा मोस्ट एम्बिशयस प्रोजेक्ट है.
इस फिल्म में तीन बड़े स्टार्स- अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और पृथ्वीराज के साथ काम करना किसी सपने के सच होने जैसा है. इस फिल्म में एंटरटेनमेंट तो ही, साथ इस फिल्म में वर्ल्ड क्लास एक्शन सीन्स हैं, जो ऑडियंस का दिल जीत लगेंगे. इस फिल्म को हम 2024 में ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज़ करेंगे.
21 जून से नेटफ्लिक्स पर मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का…
पूर्ति खरे “हंस क्या रही हो. सच ही तो कह रही हूं. बचपन में मां…
एंटरटेनमेंट वर्ल्ड की दुनिया का मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो'…
टीवी के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में…
Get a cue from our rain-kissed and wind-swept looks. Stay in style with a hint…
सारा अली खान को घूमने का बेहद शौक है. काम से जब कभी फ़ुर्सत मिलती…