TV

सीरियल के अलावा सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए मोटी कमाई करती हैं तेजस्वी प्रकाश, जानें कितनी है एक्ट्रेस की संपत्ति (Apart from serials, Tejasswi Prakash Earns Big Money Through Social Media Posts, Know Her Net Worth)

होस्ट सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ की विनर बनने के बाद नागिन बनकर पर्दे पर छाने वाली एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. ‘नागिन 6’ में मुख्य भूमिका निभाकर घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली तेजस्वी प्रकाश अक्सर लाइम लाइट में बनी रहती हैं. उनका नाम टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में शुमार है और वो अपने किरदार के लिए मेकर्स से मोटी रकम लेती हैं. इसके अलावा वो सोशल मीडिया क्वीन भी हैं और अपने पोस्ट के ज़रिए भी तगड़ी कमाई करती हैं. आइए जानते हैं तेजस्वी के पास कुल कितनी संपत्ति है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

जी हां, तेजस्वी प्रकाश छोटे पर्द की सबसे अमीर एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती हैं. ‘बिग बॉस 15’ की विनर बनने के बाद उन्हें एकता कपूर के शो ‘नागिन 6’ में काम करने का ऑफर मिला, जिसके बाद वो अपनी दमदार अदायगी से दर्शकों के बीच फिर से छा गईं. यह भी पढ़ें: ‘न तेरी शान कम होती, न रुत्बा घटा होता, जो घमंड में कहा, वही हंस कर कहा होता…’ करण कुंद्रा का ये ट्वीट क्या तेजस्वी प्रकाश से ब्रेकअप का इशारा है? फैंस परेशान, करण को किया जमकर ट्रोल… (Karan Kundrra Gets Brutally Trolled For His Cryptic Post, Actor’s Tweet Sparks Breakup Rumours With Tejasswi Prakash, Fans React)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक रिपोर्ट की मानें तो तेजस्वी प्रकाश को नागिन के लिए काफी मोटी फीस अदा की जाती है. ‘नागिन 6’ के हर एपिसोड के लिए तेजस्वी को करीब 2 लाख रुपए की फीस दी जाती है. टीवी शो के लिए मोटी फीस चार्ज करने वाली तेजस्वी स्पॉन्सर के लिए भी काफी तगड़ी रकम वसूलती हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बताया जाता है कि तेजस्वी प्रकाश अपने हर सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए 10 से 15 लाख रुपए की कमाई करती हैं. इसके साथ ही खबरों की मानें तो टीवी की यह एक्ट्रेस करीब 19 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं. उनके पास आलीशान घर और लग्ज़री गाड़ियों का कलेक्शन मौजूद है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

तेजस्वी के पास मायानगरी मुंबई के अलावा गोवा और दुबई में भी आलीशान घर है. रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले साल ही तेजस्वी ने अपने बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा के साथ दुबई में एक आलीशान अपार्टमेंट खरीदा था. तेजस्वी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और इस प्लेटफॉर्म पर उन्हें 6.9 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. यह भी पढ़ें: हिना खान से लेकर तेजस्वी प्रकाश तक, टीवी की इन हसीनाओं की शादी का फैन्स को है बेसब्री से इंतज़ार (From Hina Khan to Tejasswi Prakash, Fans Are Eagerly Waiting For Marriage of These TV Actresses)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बेशक तेजस्वी टीवी की एक कामयाब एक्ट्रेस हैं, लेकिन वो अपनी लव लाइफ को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहती हैं. तेजस्वी और करण कुंद्रा की लव स्टोरी की शुरुआत बिग बॉस के घर से हुई थी. शो खत्म होने के बाद से दोनों को अक्सर एक-दूसरे के साथ स्पॉट किया जाता है. दोनों खुलेआम अपने प्यार का इज़हार करने से भी नहीं कतराते हैं और फैन्स भी टीवी के इस लवबर्ड की शादी की बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli