Entertainment

अक्षय कुमार बेटी नितारा संग स्पॉट हुए ISPL के फाइनल मैच में, किसी ने कहा- ट्विंकल खन्ना जैसी दिखती है तो कोई बोला- कार्बन कॉपी है मां की (Akshay Kumar With Daughter Nitara Spotted At ISPL Finals, Netizens Says Looks Like Twinkle Khanna)

मुंबई के ठाणे में इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) के सीजन 2 का फाइनल मैच था. फाइनल मैच में अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बेटी नितारा (Daughter Nitara) के साथ स्टेडियम पहुंचे थे. और अब अक्षय कुमार और उनकी बेटी नितारा के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

ठाणे में हुए इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) सीजन 2 के फाइनल मैच को देखने के लिए बॉलीवुड सुपर स्टार अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और सचिन तेंदुलकर जैसे सेलेब्स पहुंचे थे.


इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग का आखिरी मैच मुंबई और श्रीनगर खेला जाने वाला था. इस मैच के कुछ फोटोज और विडियोज इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं.


इसी दौरान एक वीडियो पेपराजी अकाउंट की तरफ से शेयर किया गया है. इस वायरल वीडियो में अक्षय कुमार और उनकी बेटी नितारा भाटिया का है. इस वीडियो में नितारा मैच का भरपूर लुत्फ उठाती हुई नजर आ रही हैं.


दूसरे वीडियो में मैच के रोमांचक मोड़ पर आने पर अपना क्यूट रिएक्शन देते हुए भी दिखाई दे रही हैं.

इन दोनों वीडियोज को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स और एक्टर के फैंस नितारा को अपनी मम्मी ट्विंकल खन्ना की कार्बन कॉपी बता रहे हैं तो दूसरी तरफ कुछ यूजर्स उन्हें अक्षय खन्ना का छोटा वर्जन कहते दिख रहे हैं.

फैन और चाहने वालों को बता दें कि बॉलीवुड के पॉपुलर खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार श्रीनगर के वीर क्रिकेट टीम के ऑनर भी हैं.

इसलिए वे आईएसपीएल सीजन 2 के फिनाले में अपनी श्रीनगर की टीम को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम आए थे.

मैच देखने पहुंचे अक्षय कुमार इस दौरान ब्लैक स्ट्राइप वाली शर्ट और ब्लैक पैंट में डीसेंट लग रहे थे. उनकी बेटी नितारा भाटिया भी उनके पास बैठी हुई थी नितारा वाइट टॉप और ब्लू डेनिम पहने हुए नजर आई.

बाप बेटी की जोड़ी के साथ उनके साथ कुछ फ्रेंड्स भी स्टेडियम में मौजूद थे. लेकिन एक्टर के फैंस को उनकी ये तस्वीरें बेहद पसंद आ रही हैं और इस तस्वीरों को लाइक्स कर उन पर अपना प्यार लूटा रहे है.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

Experience the Magic: Pratik Gaba Entertainment Presents Renowned Street Artist & DJ Alec Monopoly Mumbai & Delhi Tour

Pratik Gaba bought the renowned street artist and dj Alec monopoly to India. For an…

March 11, 2025

दीपिका कक्कर तिचं पहिलं लग्न आणि घटस्फोट याबद्दल झाली व्यक्त (Dipika Kakar Reacts On Daughter From First Marriage)

‘ससुराल सिमर का’ फेम दीपिका कक्कर तिच्या वैयक्तिक आयुष्यामुळे चर्चेत असते. दीपिकाने ७ वर्षांपूर्वी अभिनेता…

March 11, 2025

रिश्तों में परफेक्शन नहीं, ढूंढ़ें कनेक्शन (Relationship Isn’t About Chasing Perfection, It’s About Finding Connetion)

हम सभी अपने रिश्ते को परफेक्ट बनाना चाहते हैं, जिसके लिए हम अपने लिए ढूंढ़ना…

March 11, 2025

लघुकथा- दहलीज़ का बंधन… (Short Story- Dahleez Ka Bandhan…)

"जो लौट रहा है वो इस घर का बेटा है, भाई है. मेरा रिश्ता तो…

March 11, 2025
© Merisaheli