अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) के अफेयर की ख़बरें इन दिनों में ज़ोरों पर है. बॉलीवुड का यह नया लव बर्ड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में साथ काम कर रहा है. इसके अलावा ये दोनों अक्सर मूवी और डिनर डेट पर भी साथ नज़र आते हैं. दोनों के अफेयर की चर्चा तब और तेज़ हो गई जब दोनों साथ-साथ सोनम कपूर की रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे, लेकिन यहां ख़ास बात तो यह है कि हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब आलिया के सामने रणबीर कपूर का नाम लिया गया तो उनका चेहरा शर्म से लाल हो गया.
दरअसल, आलिया ने रणबीर कपूर के साथ अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की, जिसे लेकर यही कहा जा रहा है कि उन्होंने रणबीर से अपने रिलेशनशिप की ख़बरों की खुद ही पुष्टि कर दी है. बता दें कि यह तस्वीर सोनम कपूरे के रिसेप्शन की है. हालांकि दोनों की यह दिलचस्प केमेस्ट्री फिल्म ब्रह्मास्त्र में देखने को मिलेगी.
इसके अलावा हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आलिया भट्ट से रणबीर कपूर के साथ उनके रिलेशनशिप के बारे में पूछा गया, तो रणबीर का नाम सुनते ही आलिया का चेहरा शर्म से लाल होने लगा और उन्होंने कहा कि ‘मेरा चेहरा शर्म से लाल हो रहा है और मैं कंट्रोल नहीं कर सकती’. इसके बाद आलिया भट्ट स्माइल के साथ अपना चेहरा छुपाती नज़र आईं.
उधर, मदर्स डे के दिन भी आलिया ने अपनी मां सोनी राजदान के साथ फोटो शेयर करके लिखा, ‘हैल्लो ब्यूटीफूल मॉम, यह आपका दिन है. आज और हमेशा रहेगा’. इस पोस्ट में रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर ने भी कमेंट किया था. बता दें इससे पहले रणबीर की दोनों गर्लफ्रेंड्स कटरीना और दीपिका के लिए नीतू कपूर का ऐसा प्यार देखने को नहीं मिला था, जो आलिया के लिए दिख रहा है.
यह भी पढ़ें: Mother’s Day Special: बॉलीवुड स्टार्स ने शेयर की दिल को छू लेनेवाली पोस्ट्स
सलमान खानचा 'सिकंदर' हा चित्रपट निर्मात्यांच्या आणि स्वतः भाईजानच्या अपेक्षांवर खरा उतरला नाही. चित्रपटाचा खर्च…
राजीव सेनपासून घटस्फोट घेतल्यानंतर, सुष्मिता सेनची वहिनी चारू असोपाने मुंबईला निरोप दिला आहे. आर्थिक संकटामुळे,…
ॲक्शन चित्रपटाची क्रेझ साउथ चित्रपटांसोबतच बॉलिवूड मध्येही असते. आता ती मराठी चित्रपटात पाहायला मिळेल. “मिशन…
समर में चिलचिलाती धूप और बढ़ती गर्मी की वजह से स्वास्थ्य बिगड़ने में ज़्यादा देर…
बॉलिवूडच्या इतिहासातील एक अजरामर प्रेमकथा ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ (DDLJ) आता अधिक खास बनली आहे.…
सलमान खान (Salman Khan) की मूवी ‘सिकंदर’ (Sikandar) मेकर्स और खुद भाईजान के उम्मीदों पर…