Close

Mother’s day Special: बॉलीवुड स्टार्स ने शेयर की दिल को छू लेनेवाली पोस्ट्स (Mother’s Day Special: Bollywood Stars Shared Heartfelt Post On Social Media)

Mother's Day, Bollywood Stars मदर्स डे (Mother's Day) के खास अवसर पर बॉलीवुड स्टार्स ने ट्विटर औए इंस्टाग्राम पर अपनी माओं के प्रति अपनी फीलिंग को कुछ इस तरह से शेयर किया सोनाक्षी सिन्हा: हैप्पी मदर्स डे मॉम. मॉम मेरी रोल मोडल है, मेरी बेस्ट फ्रेंड है, मेरा पहला प्यार है. ऐश्वर्य राय बच्च्न हालांकि कान फ़िल्म फेस्टटिवल में बिजी है, लेकिन  इस मौके पर बेटी आराध्या के साथ बेहतरीन फ़ोटो शेयर की है और प्यारा सा massage भी शेयर किया, जिसमें लिखा है तुमने मुझे माँ होने का अहसास कराया कटरीना कैफ ने अपनी मां के साथ अपनी फोटो शेयर की. इनाया अपनी नानी के साथ, सैफ़ ने ये पोस्ट शेयर की. करन जौहर ने भी अपनी मॉम और बेटी की पिक्चर शेयर की रिद्धिमा कपूर मॉम नीतू के साथ जाह्नवी कपूर ने कुछ इस तरह मॉम श्रीदेवी को याद किया    

Share this article