Categories: FILMEntertainment

अक्सर स्कूल बंक करके आलिया भट्ट करती थीं यह काम, अपने इस पागलपन का खुद एक्ट्रेस ने किया खुलासा (Alia Bhatt Often Used to Do This Work by Bunking School, Actress Herself Revealed About This Madness)

बॉलीवुड की कामयाब और टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार आलिया भट्ट मां बनने के बाद से मदरहुड को एन्जॉय तो कर ही रही हैं, लेकिन इसके साथ ही वो अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स को भी पूरा कर रही हैं. बेशक आलिया भट्ट ने काफी मेहनत के बाद इंडस्ट्री में अपनी यह जगह बनाई है. ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली आलिया ‘हाइवे’, ‘डियर जिंदगी’, ‘राज़ी’, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी फिल्मों के ज़रिए दर्शकों के दिलों में अपने लिए खास जगह बना चुकी हैं. यही वजह है कि आलिया के चाहने वाले भी अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस से जुड़े हर राज़ जानने को बेताब रहते हैं. कुछ समय पहले आलिया भट्ट ने अपने पागलपन का खुलासा करते हुए बताया था कि वो स्कूल बंक करके आखिर क्या करती थीं? आइए जानते हैं यह दिलचस्प किस्सा…

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि कुछ साल पहले जब आलिया भट्ट रजत शर्मा के शो ‘आप की अदालत’ में पहुंची थीं, तब उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे. इंटरव्यू में आलिया ने अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों का किस्सा बताया था. उन्होंने कहा था कि वो अक्सर स्कूल से भाग जाया करती थीं, क्योंकि उन्हें अपने फेवरेट स्टार्स की फिल्में देखनी होती थीं. यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट ने बताए अपने फ्यूचर प्लांस, प्रेग्नेंसी के बाद करियर के स्लो होने के सवाल पर बोली एक्ट्रेस- ‘मेरी बेटी मेरी प्रायोरिटी है’ (Alia Bhatt Shares If She Slowed Down In Her Career Post-Pregnancy, Says ‘My Daughter Is My Priority’)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

शो में जब रजत शर्मा ने एक्ट्रेस से पूछा था कि क्या आप गोविंदा, शाहरुख खान और करिश्मा कपूर को देखने के लिए स्कूल बंक किया करती थीं? इस सवाल का मुस्कुराते हुए आलिया ने जवाब दिया था कि कभी-कभी वो स्कूल बंक करती थीं. एक्ट्रेस की मानें तो उन दिनों संडे को कई सारी फिल्में आती थीं, इसलिए वो अपने आप को टीवी के सामने पार्क करती थीं और एक ही जगह पर बैठकर सारी फिल्में देखती थीं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आलिया की मानें लगभग सभी युवाओं की लाइफ में ऐसा दौर आता है, जब वो अपने पसंदीदा स्टार्स की फिल्मे देखने के लिए स्कूल या कॉलेज को बंक करते हैं. ऐसा इसलिए भी होता है, क्योंकि इतना टाइम नहीं मिलता है. पढ़ाई भी करनी होती है, फिल्में भी देखनी होती है और उसके अलावा भी कई काम होते हैं, जिन्हें करना पड़ता है. ऐसे में कभी-कभी स्कूल बंक करना ज़रूरी हो जाता है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अभी हाल ही में एक इवेंट पर आलिया भट्ट एक्टर वरुण धवन के साथ पहुंची, जहां उनसे बेटी के जन्म  बाद करियर की धीमी होती रफ्तार को लेकर सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने दिल जीत लेने वाला जवाब दिया. एक्ट्रेस ने कहा कि इस समय मेरी लाइफ में मेरी सबसे पहली प्रायोरिटी मेरी बेटी राहा है. मैं अपनी बेटी से बेहद प्यार करती हूं, लेकिन मेरा पहला प्यार सिनेमा और काम भी है, इसलिए मैं कोशिश करूंगी की काम के मामले में क्वांटिटी से ज्यादा क्वालिटी पर ध्यान दूं और ऐसा करना गलत नहीं है. यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण से लेकर कैटरीना कैफ तक, क्या आप जानते हैं इन टॉप एक्ट्रेसेस की सही उम्र (From Deepika Padukone to Katrina Kaif, Do You Know The Real Age of These Top Actresses?)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आलिया अपने आप को काफी लकी मानती हैं कि उन्हें फिल्म मेकर करण जौहर की फिल्म से डेब्यू करने का मौका मिला. करण की फिल्म से अपने करियर की आगाज़ करना आलिया के लिए किसी सपने के सच होने से कम नहीं था. वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार पति रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में देखा गया था और जल्द ही आलिया रणवीर सिंह के साथ ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नज़र आएंगी.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कहानी- सौतेला पति (Short Story- Sautela Pati)

"आपके हिसाब से तो पत्नी भी सौतेली हो सकती है." "बिल्कुल! मैं भी तो इन्हें…

June 25, 2025

कविता- मेरा अब जी नहीं लगता… (Poetry- Mera Ab Jee Nahi Lagta…)

हज़ारों जतन करती हूं मैं लाखों यतन करती हूं बहुत हंसती-हंसाती हूं मैं यूं ही…

June 24, 2025

कहानी- जीवन सरिता (Short Story- Jeevan Sarita)

"... घटनाएं कब-किसकी ज़िंदगी में कौन सा पार्ट निभाएंगी, यह कोई भी नहीं जानता. हां,…

June 24, 2025
© Merisaheli