Categories: FILMEntertainment

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जल्द बनने वाले हैं मम्मी-पापा, प्रियंका चोपड़ा, करण जौहर सहित अन्य बॉलीवुड सेलेब्स ने किया होने वाले पैरेंट्स को विश (Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Are Expecting First Child, Priyanka Chopra, Karan Johar And Other Bollywood Celebs Wish Parents To Be)

बॉलीवुड के मोस्ट लवेबल और क्यूट कपल कहे जाने वाले आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर रहे हैं.  हाल ही कपल की तरफ से ये गुड न्यूज़ आई है कि कपूर खानदान में नन्हा मेहमान आने वाला है यानी कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पैरेंट्स बनने वाले हैं. कपल ने जैसे ही ये गुड न्यूज़  सोशल मीडिया पर शेयर की, चंद मिनटों में कपल को बधाई देने वालों का ताँता लग गया.

शादी के लगभग ढ़ाई महीने बाद बॉलीवुड कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपने पहले बच्चे का वेलकम करने के लिए तैयार हैं. हाल ही में आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर क्यूट पोस्ट लिखकर अपनी प्रेगनेंसी की अनाउंसमेंट की है. बता दें कि पांच साल तक एक-दूसरे को डेटिंग करने के बाद लवबर्ड इसी साल अप्रैल 2022 में शादी के बंधन बंधे थे.

आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ इस गुड न्यूज़ को शेयर किया है. आलिया ने हॉस्पिटल से एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में वे बेड पर लेती हुई हैं और उनकी सोनोग्राफी हो रही हैं. पास ही में अपने पति रणबीर कपूर भी बैठे हुए नज़र आ रहे हैं.

सोशल मीडिया पर आलिया द्वारा शेयर की गई गुड न्यूज़ पर प्रियंका चोपड़ा, करण जौहर रकुल प्रीत सिंह सहित अनेक बॉलीवुड सेलेब्स ने कमेंट बॉक्स में कमेंट लिखकर होने वाले कपल को बधाइयां दी हैं.

इस तस्वीर को शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन लिखा, ‘हमारा बेबी… जल्द आने वाला है” सोशल मीडिया पर ये फोटो तेज़ी से वायरल हो रहा है.

और भी पढ़ें: तुर्क और कैकोस आइलैंड में पति निक जोनस संग बीच वेकेशन एंजॉय कर रही हैं प्रियंका चोपड़ा, रोमांटिक पोज़ देते हुए शेयर कीं तस्वीरें (Priyanka Chopra Enjoys Beachy Vacation With Hubby At Turks And Caicos Islands, Actress Shares Romantic Pics)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः ऐसी फिल्मों का भगवान ही ‘मालिक’ है… (Movie Review: Maalik)

अक्सर फिल्म बनाने का उद्देश्य मनोरंजन, कमाई, संदेश, प्रेरणा इत्यादि रहती है. लेकिन जब सारी…

July 11, 2025

कहानी- प्रदर्शन (Short Story- Pradarshan)

प्रदर्शन के साथ ही बात भी समाप्त हो गई. मुझे ऐसे लग रहा था, मानो…

July 11, 2025
© Merisaheli