Close

तुर्क और कैकोस आइलैंड में पति निक जोनस संग बीच वेकेशन एंजॉय कर रही हैं प्रियंका चोपड़ा, रोमांटिक पोज़ देते हुए शेयर कीं तस्वीरें (Priyanka Chopra Enjoys Beachy Vacation With Hubby At Turks And Caicos Islands, Actress Shares Romantic Pics)

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और उनके पति निक जोनस अपने बिजी शेड्यूल में से कुछ वक्त अपने लिए निकाल कर तुर्क और कैकोस आइलैंड पर बिता रहे हैं. इस बीच वेकेशन की रोमांटिक तस्वीरें एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने वीकेंड पर तुर्क और कैकोस आइलैंड से सोशल मीडिया पर अपनी रोमांटिक फोटोज की सीरीज़ शेयर की हैं. एक तस्वीर में एक्ट्रेस अपने पति को किस करते हुए दिखाई दे रही हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में कपल याच पर एक साथ बैठे पोज़ देते हुए दिखाई दे रहे हैं, एक अन्य तस्वीर में प्रियंका समंदर की तरफ दौड़ती हुई नज़र आ रही हैं. एक और तस्वीर में प्रियंका नारियल पानी का मज़ा लेते हुआ नज़र आ रही हैं.

बॉलीवुड स्टार इन तस्वीरों में कभी स्विमिंग करते हुए तो कभी पानी में चलते हुए, तो कभी पति निक के साथ कैंडल लाइट डिनर का मज़ा लेते हुए नज़र आ रही हैं. प्रियंका टैग्स में खुद को "आइलैंड गर्ल" कह रही हैं. प्रियंका और निक जोनस की इन बीच हॉलिडे वाली रोमांटिक फोटोज पर बॉलीवुड सेलेब्स और उनके चाहने वाले दिल खोल कर अपना प्यार बरसा रहे हैं.

 प्रियंका के को-स्टार रणवीर सिंह ने एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई तस्वीरों पर कमेंट किया. रणवीर सिंह इन कमेंट करते हुए प्रियंका की तस्वीरों बुरी नज़र से बचाने वाली आंख का इमोजी और साथ में रेड कलर का हार्ट वाला इमोजी बनाया है.

एक्ट्रेस के अनेक चाहने वालों ने उनकी तस्वीरों पर रेड कलर के हार्ट वाले इमोजी बनाए हैं, तो किसी ने फायर वाले इमोजी बनाए हैं. कुछ फैंस ने क्यूट और लवली कपल लिखकर अपना प्यार दिखाया हैं.

और भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है अदनान सामी का जबर्दस्त ट्रांसफॉर्मेशन, मालदीव्स से शेयर कीं तस्वीरों में पहचानना हुआ मुश्किल (Adnan Sami’s Massive Transformation Stuns The Internet As He Looks Unrecognizable In Pics From Maldives)

Share this article