फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) को दुनिया भर के फैंस का प्यार मिला है. इतना ही नहीं हाल ही में 95वें ऑस्कर में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए ‘आरआरआऱ’ के ‘नाटू नाटू..’ को अवॉर्ड भी मिला है, जिसने भारत का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. इस सुपर सक्सेस के बाद ‘आरआरआर’ के स्टार्स की खुशी सातवें आसमान पर है. इसी बीच ये खुशी सेलिब्रेट करने के लिए आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने ‘आरआरआर’ एक्टर जूनियर एनटीआर (Jr NTR) के बच्चों के लिए एक खास गिफ्ट भेजा है और एनटीआर ने भी आलिया को इस गिफ्ट (Alia sends gift to Jr NTR) के लिए खास अंदाज़ में सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया है. उनका ये रिएक्शन उनके फैंस का दिल जीत रहा है. आइए जानते हैं कि आलिया ने जूनियर एनटीआर के लिए ऐसा क्या भेजा कि एक्टर ने इतना प्यार उडेला है.
राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की फिल्म ‘आरआरआर’ में आलिया भट्ट ने भी सीता की भूमिका निभाई थी और इस फिल्म के बाद से ही उन लोगों में अच्छी बॉन्डिंग और दोस्ती हो गई. अब इसी दोस्ती को निभाते हुए आलिया ने जूनियर एनटीआर को एक खास गिफ्ट भेजा है, जो एक्टर ने अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है.
आलिया भट्ट ने बच्चों के लिए एक कपड़ों का ब्रैंड ईडीमामा की लाइन शुरू की है. अब आलिया ने जूनियर एनटीआर के बच्चों के लिए अपने इसी ब्रांड के कुछ सुंदर आउटफिट भेजे हैं. जूनियर एनटीआर ने आलिया द्वारा भेजे गए इस खास गिफ्ट की झलक अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए उन्हें शुक्रिया किया है और लिखा है, “थैंक्यू आलिया भट्ट. ईडी मामा हमेशा अभय और भार्गव के चेहरे पर मुस्कान ला देता है. उम्मीद है कि मेरे नाम का बैग जल्दी मिलेगा.”
आलिया ने भी जूनियर एनटीआर की स्टोरी को रीशेयर करते हुए लिखा, हा हा, मैं ईडी का एक पूरा बंच सिर्फ आपके लिए बनाऊंगी. आप सच में बहुत प्यारे हैं. थैंक यू. “
आलिया और एनटीआर के बीच ये क्यूट सा कन्वर्सेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस को आलिया और एनटीआर की ये बॉन्डिंग खूब पसंद आ रही है और वे कमेंट करके उनके प्रति प्यार जता रहे हैं.
हनुमान भक्तों के लिए आज का दिन बेहद खास है. आज हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Janmotsav)…
सनी देओल की बुलंद आवाज़ और एक्शन के दीवानों के लिए बेहतरीन तोहफ़ा है जाट…
- मेरी ज़िंदगी में महिलाओं की अहम् भूमिका रही है. मेरी नानी, मां-बहन, पत्नी, सास…
बॉलिवूड अभिनेत्री करीना कपूर खान हिचा एक व्हिडीओ सध्या सोशल मीडियावर तुफान व्हायरल होत आहे.…
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की पत्नी और फिल्म प्रोड्यूसर- राइटर ताहिरा कश्यप (Ayushmann Khurrana's wife…
पिछले कई सालों से कपूर सिस्टर्स (Kapoor Sisters) ने अपनी शानदार एक्टिंग से न सिर्फ…