Categories: FILMEntertainment

आलिया भट्ट ने ‘आरआरआर’ एक्टर के बच्चों के लिए भेजा स्पेशल गिफ्ट, जूनियर एनटीआर ने आलिया से अपने लिए भी की गिफ्ट की डिमांड (Alia Bhatt Sends Adorable Gifts For ‘RRR’ Co-Star Jr NTR kids, Actor Hopes To Get One For Himself Soon, Don’t miss their fun conversation)

फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) को दुनिया भर के फैंस का प्यार मिला है. इतना ही नहीं हाल ही में 95वें ऑस्कर में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए ‘आरआरआऱ’ के ‘नाटू नाटू..’ को अवॉर्ड भी मिला है, जिसने भारत का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. इस सुपर सक्सेस के बाद ‘आरआरआर’ के स्टार्स की खुशी सातवें आसमान पर है. इसी बीच ये खुशी सेलिब्रेट करने के लिए आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने ‘आरआरआर’ एक्टर जूनियर एनटीआर (Jr NTR) के बच्चों के लिए एक खास गिफ्ट भेजा है और एनटीआर ने भी आलिया को इस गिफ्ट (Alia sends gift to Jr NTR) के लिए खास अंदाज़ में सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया है. उनका ये रिएक्शन उनके फैंस का दिल जीत रहा है. आइए जानते हैं कि आलिया ने जूनियर एनटीआर के लिए ऐसा क्या भेजा कि एक्टर ने इतना प्यार उडेला है.

राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की फिल्म ‘आरआरआर’ में आलिया भट्ट ने भी सीता की भूमिका निभाई थी और इस फिल्म के बाद से ही उन लोगों में अच्छी बॉन्डिंग और दोस्ती हो गई. अब इसी दोस्ती को निभाते हुए आलिया ने जूनियर एनटीआर को एक खास गिफ्ट भेजा है, जो एक्टर ने अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है.

आलिया भट्ट ने बच्चों के लिए एक कपड़ों का ब्रैंड ईडीमामा की लाइन शुरू की है. अब आलिया ने जूनियर एनटीआर के बच्चों के लिए अपने इसी ब्रांड के कुछ सुंदर आउटफिट भेजे हैं. जूनियर एनटीआर ने आलिया द्वारा भेजे गए इस खास गिफ्ट की झलक अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए उन्हें शुक्रिया किया है और लिखा है, “थैंक्यू आलिया भट्ट. ईडी मामा हमेशा अभय और भार्गव के चेहरे पर मुस्कान ला देता है. उम्मीद है कि मेरे नाम का बैग जल्दी मिलेगा.”

आलिया ने भी जूनियर एनटीआर की स्टोरी को रीशेयर करते हुए लिखा, हा हा, मैं ईडी का एक पूरा बंच सिर्फ आपके लिए बनाऊंगी. आप सच में बहुत प्यारे हैं. थैंक यू. “

आलिया और एनटीआर के बीच ये क्यूट सा कन्वर्सेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस को आलिया और एनटीआर की ये बॉन्डिंग खूब पसंद आ रही है और वे कमेंट करके उनके प्रति प्यार जता रहे हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025
© Merisaheli