बिग बॉस 14 फेम अली गोनी इन दिनों अपने होम टाउन में हैं और उनके साथ उनकी गर्लफ़्रेंड जैस्मिन भसीन भी हैं. जैस्मिन अली के परिवार संग समय बिता रही हैं और अक्सर उन्हें इफ़्तार की तैयारी में हाथ बँटाते देखा जा सकता है. लेकिन हाल ही में अली की एक इंस्टा स्टोरी ने उनके फैंस को परेशानी में डाल दिया, अली ने लिखा कि आज रोज़ा नहीं रख रहा, तबीयत ठीक नहीं है, आप सब भी अपना ख़्याल रखें और दुआओं में याद रखें.
अली की इस स्टोरी से फैंस ख़ासे परेशान हो गए क्योंकि देश इन दिनों जिस तरह से कोरोना की दूसरी लहर की चपेट के है उसने सबको डरा दिया है. कई लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं और हज़ारों की संख्या में लोग ऑक्सीजन के लिए तरस रहे हैं!
अली ने सबसे पहले सो ब्रेकफ़ास्ट बाउल की पिक शेयर की और उसके बाद स्टोरी में अपनी तबीयत की बात कही.
लेकिन उसके बाद उन्होंने खुद ही बाद में इंस्टा स्टोरी में अपनी तबीयत के ठीक होने का वीडियो भी जारी किया जिसमें बताया कि वो अब ठीक हैं और उन्होंने एहतियातन कोरोना टेस्ट भी करा लिया जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई, लेकिन उन्होंने फैंस से अपील की कि आप सब भी सेफ़ रहें और अपना ख़्याल रखें.
अली ने अपील की कि जैसे ही हल्की सी भी तबीयत ख़राब लगे या हल्के लक्षण नज़र आएं तो सेफ़्टी के तौर पर टेस्ट कराने में देर ना करें और जल्द से जल्द वैक्सीन लें.
इसके बाद अली ने अपने फैंस के गेट वेल सून वाले कमेंट्स भी शेयर किया और सबको थैंक्स और लव यू कहा!
अली और जैस्मिन का वीडियो सॉंग भी काफ़ी हिट साबित हो रहा है और लोग इस क्यूट जोड़ी को काफ़ी प्यार दे रहे हैं.
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)
बॉलीवुड की मस्त मस्त गर्ल रवीना टंडन (Raveena Tandon) की आज भी ह्यूज फैन फॉलोइंग…
अजय देवगन (Ajay Devgn) इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. उनकी डायलॉग डिलीवरी,…
अक्सर फिल्म बनाने का उद्देश्य मनोरंजन, कमाई, संदेश, प्रेरणा इत्यादि रहती है. लेकिन जब सारी…
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की पत्नी और राज्यसभा सांसद जया बच्चन…
अपनी बेबाकी के लिए मशहूर कंगना रनौत ने एक बार फिर से ऐसा कुछ कह…
प्रदर्शन के साथ ही बात भी समाप्त हो गई. मुझे ऐसे लग रहा था, मानो…