बिग बॉस 14 फेम अली गोनी इन दिनों अपने होम टाउन में हैं और उनके साथ उनकी गर्लफ़्रेंड जैस्मिन भसीन भी हैं. जैस्मिन अली के परिवार संग समय बिता रही हैं और अक्सर उन्हें इफ़्तार की तैयारी में हाथ बँटाते देखा जा सकता है. लेकिन हाल ही में अली की एक इंस्टा स्टोरी ने उनके फैंस को परेशानी में डाल दिया, अली ने लिखा कि आज रोज़ा नहीं रख रहा, तबीयत ठीक नहीं है, आप सब भी अपना ख़्याल रखें और दुआओं में याद रखें.
अली की इस स्टोरी से फैंस ख़ासे परेशान हो गए क्योंकि देश इन दिनों जिस तरह से कोरोना की दूसरी लहर की चपेट के है उसने सबको डरा दिया है. कई लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं और हज़ारों की संख्या में लोग ऑक्सीजन के लिए तरस रहे हैं!
अली ने सबसे पहले सो ब्रेकफ़ास्ट बाउल की पिक शेयर की और उसके बाद स्टोरी में अपनी तबीयत की बात कही.
लेकिन उसके बाद उन्होंने खुद ही बाद में इंस्टा स्टोरी में अपनी तबीयत के ठीक होने का वीडियो भी जारी किया जिसमें बताया कि वो अब ठीक हैं और उन्होंने एहतियातन कोरोना टेस्ट भी करा लिया जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई, लेकिन उन्होंने फैंस से अपील की कि आप सब भी सेफ़ रहें और अपना ख़्याल रखें.
अली ने अपील की कि जैसे ही हल्की सी भी तबीयत ख़राब लगे या हल्के लक्षण नज़र आएं तो सेफ़्टी के तौर पर टेस्ट कराने में देर ना करें और जल्द से जल्द वैक्सीन लें.
इसके बाद अली ने अपने फैंस के गेट वेल सून वाले कमेंट्स भी शेयर किया और सबको थैंक्स और लव यू कहा!
अली और जैस्मिन का वीडियो सॉंग भी काफ़ी हिट साबित हो रहा है और लोग इस क्यूट जोड़ी को काफ़ी प्यार दे रहे हैं.
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)
'वो अपना सा' या टीव्ही मालिकेतून चाहत्यांच्या मनावर राज्य करणारी दिशा परमार ही एक लोकप्रिय…
विकी कौशल सध्या त्याच्या आगामी 'छावा' चित्रपटाच्या प्रमोशनमध्ये व्यस्त आहे. या संदर्भात तो सतत मुलाखती…
परिपूर्ण व्हॅलेंटाइन्स डे गेटवेचे नियोजन करण्यासाठी वेळ नाही आहे का? व्हिसा अधिक बचत करणाऱ्या टिप्स…
जिओ स्टुडिओज प्रस्तुत आणि केदार शिंदे दिग्दर्शित मराठीतला ब्लॉकबस्टर चित्रपट बाईपण भारी देवा पुन्हा सिनेमागृहांत…
अभिनय, नृत्य व निर्माती अशा विविध भूमिकेतून अभिनेत्री प्राजक्ता माळीने स्वत:ची वेगळी ओळख निर्माण केली…
मॉडर्नाइजेशन के इस दौर में हर चीज़ के मायने बदल रहे हैं, रिश्तों के भी.…