Entertainment

भारत vs INDIA की बहस के बीच अक्षय कुमार ने लिया बड़ा फैसला, फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू’ का नाम बदलकर किया ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ (Amid India Vs Bharat row, Akshay Kumar’s ‘Mission Raniganj’ title changes from ‘The Great Indian Rescue’ to ‘The Great Bharat Rescue’)

देश के नाम को लेकर इस वक्त देशभर में बहस (Bharat vs India) छिड़ी हुई है. सिर्फ पॉलिटिकल पार्टीज और आम जनता ही नहीं, बॉलीवुड भी इस बहस में कूद पड़ा है और अपने अपने तरीके से इस मुद्दे का समर्थन कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bchchan), विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के बाद अब अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने भी अपनी फिल्म का टाइटल बदलकर इस मुद्दे पर अपनी राय जाहिर कर दी है.

भारत और इंडिया की बहस के बीच अक्षय कुमार ने एक बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने
अपनी फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू’ (Mission Raniganj, The Great Indian Rescue) का नाम बदलकर ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ (Mission Raniganj, The Great Bharat Rescue) कर दिया है. इस फिल्म का पहला मोशन पोस्टर भी अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है. टीजर में आप उन्हें माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल के अवतार में देख सकते हैं. ये फिल्म जसवंत और उनकी बहादुरी की कहानी पर आधारित है. साल 1989 में जसवंत ने जमीन से 350 फीट नीचे फंसे 65 माइनर्स को बचाया था.

फिल्म का मोशन पोस्टर जारी करने के साथ-साथ अक्षय कुमार ने ये भी जानकारी दी है कि 7 सितंबर को इस फिल्म का टीजर आएगा. हालांकि फिल्म का टाइटल क्यों बदला गया है, इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन ये बदलाव देश का नाम इंडिया से भारत रखने की चर्चा के बीच किया गया है. इसलिए माना जा रहा है कि फिल्म का टाइटल बदलकर एक तरह से उन्होंने ‘भारत’ के प्रति अपना समर्थन दे दिया है. फिल्म का टाइटल पहले द ग्रेट इंडिया रेस्क्यू था, जिसमें अब इंडिया की जगह भारत कर दिया गया है.

अक्षय कुमार की इस फिल्म का टाइटल चौथी बार बदला गया है. पहले ये फिल्म कैप्सूल गिल के नाम रिलीज होने वाली थी. लेकिन मेकर्स को यह टाइटल पसंद नहीं आया, जिसके बाद टाइटल बदलकर द ग्रे इंडियन रेस्क्यू कर दिया गया. और अब ये टाइटल भी बदल दिया गया है. फिल्म का नया नाम मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू है.


इन दिनों देश का नाम इंडिया से बदलकर भारत किया जाने की खूब चर्चा हो रही है. इस खबर के आने के बाद बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन भी सोशल मीड‍िया पर भारत माता की जय ल‍िखकर अपनी राय दे चुके हैं. जैकी श्रॉफ ने भी कहा कि ‘भारत बोलना कोई बुरी बात नहीं है. देश का नाम बदलेगा, हम थोड़ी बदलेंगे’ इसके अलावा कंगना रनौत और विवेक अग्निहोत्री भी खुलकर इसका समर्थन कर रहे हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

सुप्रसिद्ध बॉलीवूड दिग्दर्शिका व कोरिओग्राफर फराह खान आणि दिग्दर्शक साजिद खानची आई मेनका इराणी यांचं निधन (Farah Khan Mother Menaka Irani Died In Mumbai)

सुप्रसिद्ध बॉलीवूड दिग्दर्शिका व कोरिओग्राफर फराह खान आणि दिग्दर्शक साजिद खानची आई मेनका इराणी यांचं…

July 26, 2024

ब्रेकअप की अफवाहों के बीच एयरपोर्ट पर अलग- अलग स्पॉट हुए अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा (Amidst Breakup Rumours, Arjun Kapoor And Malaika Arora Seen Separately At The Airport)

मलाइका अरोड़ा और अर्जन कपूर के ब्रेकअप की अफवाहें काफी दिनों से सोशल मीडिया की…

July 26, 2024

कहानी- एक खाली पृष्ठ (Short Story- Ek Khali Prishth)

उन्हीं दिनों एक बार मैंने आटोग्राफ बुक खोल कर उनके सामने रखी. वे उस खाली…

July 26, 2024
© Merisaheli