Entertainment

तलाक की खबरों के बीच एयरपोर्ट पर बेटी आराध्या के साथ दिखे ऐश्वर्या-अभिषेक, न्यू ईयर सेलिब्रेशन के बाद वापस मुंबई लौटा कपल (Amidst News of Divorce, Aishwarya-Abhishek Seen With Daughter Aaradhya at Airport, Couple Returned to Mumbai After New Year Celebration)

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की मैरिड लाइफ में काफी समय में चीजें ठीक नहीं चल रही हैं. जी हां, ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के रिश्ते में अनबन और तलाक की खबरें काफी समय से सुर्खियों में है. हालांकि कपल ने कभी इन खबरों पर रिएक्ट नहीं किया और चुप्पी साधे रखी. वहीं साल 2024 के आखिर में ऐश्वर्या और अभिषेक को बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) के स्कूल फंक्शन के बाद एक वेडिंग फंक्शन में साथ देखा गया. दोनों को साथ देखकर फैन्स भी काफी खुश हो गए, वहीं अब एक बार फिर से ऐश्वर्या और अभिषेक को साथ देखकर फैन्स गदगद हो उठे हैं.

दरअसल, न्यू ईयर सेलिब्रेशन के बाद ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ मुंबई लौट आए हैं. दोनों को आराध्या के साथ 4 जनवरी की सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया, जिसके अब उनके तलाक की अफवाहों पर विराम लग गया है. यह भी पढ़ें: मुंबई एयरपोर्ट पर बार-बार बेटी आराध्या बच्चन को पकड़ने पर ट्रोल हुई ऐश्वर्या राय बच्चन, फैंस बोले- वो टीनएजर है, कोई बच्ची नहीं (Aishwarya Rai Trolled For Holding Daughter Aaradhya’s Hand At Mumbai Airport, Fans Ask- She is A Teenager Not Baby)

4 जनवरी की सुबह अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए नजर आए. कपल को साथ देखकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों अपनी बेटी के साथ कहीं बाहर न्यू ईयर सेलिब्रेट करके मुंबई वापस लौटे हैं.

एयरपोर्ट पर अभिषेक बच्चन ग्रे कलर की हुड़ी और ब्लैक ट्राउजर में नजर आए तो वहीं ऐश्वर्या और आराध्या का भी स्टाइलिश अंदाज देखने को मिला. इस दौरान ऐश्वर्या राय ने ब्लैक कलर का फुल स्लीव्स टॉप कैरी किया था और इसके साथ ही उन्होंने ब्लैक कलर की जैगिंग पेयर की थी.

वहीं कपल की लाड़ली आराध्या इस दौरान ब्लू कलर की फुल स्लीव्स स्वेट शर्ट के साथ व्हाइट कलर के ट्राउजर में नजर आईं. ऐश्वर्या जहां हमेशा की तरह ओपन हेयर स्टाइल में दिखीं तो वहीं आराध्या ने हेयरबैंड के साथ अपने बालों को स्टाइल किया था. एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय मां-बेटी की जोड़ी ने पपाराजी को हैप्पी न्यू ईयर भी विश किया. यह भी पढ़ें: सेपरेशन की अफवाहों के दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन एकसाथ शामिल हुए एक इवेंट में, फैंस हुए खुश (Amid Separation Rumours, Aishwarya Rai Bachchan And Abhishek Bachchan Attended An Event Together, See Pics)

उधर अभिषेक बच्चन भी मुस्कुराते हुए एयरपोर्ट से बाहर निकले और पपाराजी का हाथ जोड़कर अभिवादन किया. इतना ही नहीं एयरपोर्ट पर पत्नी और बेटी के लिए एक्टर का केयरिंग अंदाज भी देखने को मिला. उन्होंने ऐश्वर्या और बेटी आराध्या को अपनी गाड़ी की पिछली सीट पर बिठाया और फिर खुद भी उसी गाड़ी से घर निकल गए. ऐश्वर्या और अभिषेक को साथ देखकर उनके चाहने वाले खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

बधाई हो: राजकुमार राव-पत्रलेखा ने दी पैरेंट्स बनने की ख़ुशख़बरी (Congratulations: Rajkumar Rao-Patralekha gave the good news of becoming parents)

राजकुमार राव ऐसे अभिनेता हैं, जो हर भूमिका को बख़ूबी निभाते हैं, फिर चाहे अभिनेता…

July 9, 2025

पर्सनल और टॉप-अप लोन में क्या है अंतर? (What is the difference between personal and top-up loans?)

ज़िंदगी को आसान और आरामदायक बनाने के लिए लोग अब बैंक लोन पर तमाम सुविधाएं…

July 9, 2025

कहानी- एक जन्मदिन ऐसा भी (Short Story- Ek Janamdin Aisa Bhi)

भावनाओं के कशमकश में तनी दूर्वा सोच रही थी कि काल्पनिक पात्रों के कारण सजीव…

July 9, 2025

#happybirthday नीतू कपूर को कपिल शर्मा ने प्यारे अंदाज़ में कुछ इस तरह जन्मदिन की बधाई दी… (Kapil Sharma wished Neetu Kapoor a happy birthday in this cute way…)

अभिनेत्री नीतू कपूर आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस ख़ुशी के मौक़े…

July 8, 2025
© Merisaheli