Entertainment

तलाक की खबरों के बीच एयरपोर्ट पर बेटी आराध्या के साथ दिखे ऐश्वर्या-अभिषेक, न्यू ईयर सेलिब्रेशन के बाद वापस मुंबई लौटा कपल (Amidst News of Divorce, Aishwarya-Abhishek Seen With Daughter Aaradhya at Airport, Couple Returned to Mumbai After New Year Celebration)

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की मैरिड लाइफ में काफी समय में चीजें ठीक नहीं चल रही हैं. जी हां, ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के रिश्ते में अनबन और तलाक की खबरें काफी समय से सुर्खियों में है. हालांकि कपल ने कभी इन खबरों पर रिएक्ट नहीं किया और चुप्पी साधे रखी. वहीं साल 2024 के आखिर में ऐश्वर्या और अभिषेक को बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) के स्कूल फंक्शन के बाद एक वेडिंग फंक्शन में साथ देखा गया. दोनों को साथ देखकर फैन्स भी काफी खुश हो गए, वहीं अब एक बार फिर से ऐश्वर्या और अभिषेक को साथ देखकर फैन्स गदगद हो उठे हैं.

दरअसल, न्यू ईयर सेलिब्रेशन के बाद ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ मुंबई लौट आए हैं. दोनों को आराध्या के साथ 4 जनवरी की सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया, जिसके अब उनके तलाक की अफवाहों पर विराम लग गया है. यह भी पढ़ें: मुंबई एयरपोर्ट पर बार-बार बेटी आराध्या बच्चन को पकड़ने पर ट्रोल हुई ऐश्वर्या राय बच्चन, फैंस बोले- वो टीनएजर है, कोई बच्ची नहीं (Aishwarya Rai Trolled For Holding Daughter Aaradhya’s Hand At Mumbai Airport, Fans Ask- She is A Teenager Not Baby)

4 जनवरी की सुबह अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए नजर आए. कपल को साथ देखकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों अपनी बेटी के साथ कहीं बाहर न्यू ईयर सेलिब्रेट करके मुंबई वापस लौटे हैं.

एयरपोर्ट पर अभिषेक बच्चन ग्रे कलर की हुड़ी और ब्लैक ट्राउजर में नजर आए तो वहीं ऐश्वर्या और आराध्या का भी स्टाइलिश अंदाज देखने को मिला. इस दौरान ऐश्वर्या राय ने ब्लैक कलर का फुल स्लीव्स टॉप कैरी किया था और इसके साथ ही उन्होंने ब्लैक कलर की जैगिंग पेयर की थी.

वहीं कपल की लाड़ली आराध्या इस दौरान ब्लू कलर की फुल स्लीव्स स्वेट शर्ट के साथ व्हाइट कलर के ट्राउजर में नजर आईं. ऐश्वर्या जहां हमेशा की तरह ओपन हेयर स्टाइल में दिखीं तो वहीं आराध्या ने हेयरबैंड के साथ अपने बालों को स्टाइल किया था. एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय मां-बेटी की जोड़ी ने पपाराजी को हैप्पी न्यू ईयर भी विश किया. यह भी पढ़ें: सेपरेशन की अफवाहों के दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन एकसाथ शामिल हुए एक इवेंट में, फैंस हुए खुश (Amid Separation Rumours, Aishwarya Rai Bachchan And Abhishek Bachchan Attended An Event Together, See Pics)

उधर अभिषेक बच्चन भी मुस्कुराते हुए एयरपोर्ट से बाहर निकले और पपाराजी का हाथ जोड़कर अभिवादन किया. इतना ही नहीं एयरपोर्ट पर पत्नी और बेटी के लिए एक्टर का केयरिंग अंदाज भी देखने को मिला. उन्होंने ऐश्वर्या और बेटी आराध्या को अपनी गाड़ी की पिछली सीट पर बिठाया और फिर खुद भी उसी गाड़ी से घर निकल गए. ऐश्वर्या और अभिषेक को साथ देखकर उनके चाहने वाले खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

एकता कपूरच्या ‘क्योंकी सास भी कभी बहू थी’ मालिकेचा सीझन २ येणार (Ekta Kapoor Serial Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Coming Soon)

टेलिव्हिजनची लोकप्रिय मालिका क्योंकी सास भी कभी बहू थी आता पुन्हा एकदा प्रेक्षकांचे मनोरंजन करण्यासाठी…

April 9, 2025

घर के कामकाज, ज़िम्मेदारियों और एडजस्टमेंट से क्यों कतराती है युवा पीढ़ी? (Why does the younger generation shy away from household chores, responsibilities and adjustments?)

माना ज़माना तेज़ रफ़्तार से आगे बढ़ रहा है, लेकिन उससे भी कहीं ज़्यादा तेज़ी…

April 9, 2025

कंगना राहत नसलेल्या घराचे वीज बिल तब्बल १ लाख, अभिनेत्रीचा मनाली सरकारला टोला (९ Kangana Ranaut stunned by 1 lakh electricity bill for Manali home Where She Dosent Stay )

बॉलिवूड अभिनेत्री कंगना राणौतने नुकतीच हिमाचल प्रदेशातील मंडी येथे एका राजकीय कार्यक्रमात हजेरी लावली. जिथे…

April 9, 2025

अमृतफळ आंबा (Amritpal Mango)

आंबा हे फळ भारतातच नव्हे, तर जगभरातही इतर फळांपेक्षा आवडतं फळ आहे, असं म्हटल्यास वावगं…

April 9, 2025

उच्‍च एलडीएल कोलेस्‍ट्रॉलमुळे भारतात हृदयसंबंधित आजारांचे प्रमाण वाढत आहे ( Heart disease rates are increasing in India due to high LDL cholesterol)

भारतात परिस्थिती बदलत आहे, जेथे असंसर्गजन्य आजार प्राथमिक आरोग्‍य धोका म्‍हणून उदयास येत आहेत, तर…

April 9, 2025
© Merisaheli