Entertainment

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की इस हरकत की वजह से करण जौहर को हो गई है होली से नफरत, आज भी नहीं खेलते होली (Amitabh And Abhishek Bachchan is the reason Karan Johar never plays Holi, Filmmaker Still Hates This Festival)

आज होली (Holi celebration) पर पूरा देश रंग में सराबोर नजर आ रहा है. आम लोग ही नहीं, बल्कि एंटरटेनमेंट वर्ल्ड (Bollywood  Holi) के तमाम लोग भी होली के रंग में रंग चुके हैं और जमकर होली खेल रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर फेस्टिवल को लेकर एक्साइटेड रहनेवाले और ग्रैंड लेवल पर सेलिब्रेट करनेवाले करण जौहर होली पर रंग नहीं खेलते और उनके रंग न खेलने की वजह है बच्चन फैमिली.

 हालांकि अब बॉलीवुड में उतने ग्रैंड लेवल पर होली सेलिब्रेट नहीं की जाती है. लेकिन एक वो दौर था जब राजकपूर (Raj Kapoor’s Holi) से लेकर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के बंगलों पर ग्रैंड होली पार्टी हुआ करती थी. अमिताभ के बंगले जलसा और प्रतिक्षा रंगों और अबीर से रंग जाया करते थे. बच्चन फैमिली के इसी होली पार्टी में एक बार कुछ ऐसा हुआ कि करण जौहर (Karan Johar) को होली पर रंग खेलने से नफरत हो गई. ये किस्सा खुद करण जौहर ने एक बार सुनाया था और बताया था कि उनके होली से नफरत करने की वजह (Karan Johar dislikes holi festival) अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) हैं.

करण जौहर ने टीवी रियलिटी शो ‘इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स’ में ये किस्सा सुनाया था. उन्होंने बताया कि जब वह 10 साल के थे तो के अमिताभ बच्चन के घर होली पार्टी में अपने पापा के साथ गए थे, जिसमें और भी कई सेलेब्स आए थे. उन्हें बचपन से ही होली का रंग लगवाना पसंद नहीं था. जब वो बच्चन फैमिली की होली पार्टी में पहुंचे तो वहां भी वो बताना चाह रहे थे कि  उन्हें रंग लगवाना पसंद नहीं है, लेकिन इससे पहले कि करण अपनी बात पूरी कर पाते, अभिषेक बच्चन ने उन्हें बुरी तरह रंग लगा दिया. इतना ही नहीं कलर लगाने के बाद अभिषेक ने उन्हें पूल में फेंक दिया. इससे करण जौहर बुरी तरह डर गए थे और बस उसी दिन से  उन्होंने होली से तौबा कर ली.

बता दें कि आरके स्टूडियोज के बाद इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन की होली बड़ी मशहूर थी, जहां पूरा बॉलीवुड इकट्ठा होता था और सब मिलकर होली खेलते थे. बताया जाता है जो भी उनके घर पर आता, बच्चन परिवार उन्हें रंगों के पानी वाले टब में डाल देते. खूब भांग-ठंडई पी जाती और नाच-गाना, हुडदंग भी होता था. हालांकि बच्चन परिवार की होली भी अब फैमिली तक ही सिमट कर रह गई है.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025
© Merisaheli