Entertainment

17 साल बाद एक साथ फिर स्क्रीन शेयर करेंगे अमिताभ बच्चन और शाहरूख खान? डॉन 3 में कैमियो की डिमांड कर रहे हैं फैंस! (Amitabh Bachchan And Shah Rukh Khan To Share Screen After 17 Years? Fans Demand Cameo In Don 3)

आखिरी बार बॉलीवुड के मेघा स्टार अमिताभ बच्चन और बादशाह यानी शाहरूख खान ने बॉलीवुड की मोस्ट आइकोनिक फिल्म, जैसे मोहब्बतें, कभी ख़ुशी कभी गम और कभी अलविदा ना कहना में स्क्रीन शेयर किया था. मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार शाहरूख खान और अमिताभ बच्चन 17 साल बाद फिर से एक साथ आ रहे हैं.

फैंस के लिए एक अच्छी खबर है कि बॉलीवुड के बिग्गेस्ट सुपरस्टार शाहरूख खान और अमिताभ बच्चन जल्द ही एक प्रोजेक्ट में एक साथ नज़र आने वाले हैं. हालांकि अभी तक इस प्रोजेक्ट के नाम के बारे में कोई डिटेल्स सामने नहीं आई है. 

एक एंटरटेनमेंट पोर्टल के इंस्टाग्राम हैंडल पर शाहरूख खान और बिग बी की एक साथ फोटो शेयर की गई हैं. इस फोटो के साथ कैप्शन लिखा है- 17 साल बाद एक प्रोजेक्ट में डॉन 1 और डॉन 2 एक साथ नज़र आएंगे. करीबी और इनसाइड सोर्स के अनुसार ये भी पता चला है कि एक प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है, जिसमें अमिताभ बच्चन और शाहरूख खान एक साथ स्क्रीन पर. लेकिन अभी तक इस  प्रोजेक्ट के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिली है.

इसी बीच नेटीजेंस ये अनुमान लगा रहे हैं कि डॉन ३ में अमिताभ बच्चन और शाहरूख खान स्पेशल अपीयरेंस में नज़र आएंगे और डॉन 3 के रूप में रणवीर उनकी विरासत को आगे ले जायेंगे.

शेयर की गई इस फोटो में यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. किसी ने लिखा है- क्या तीनों डॉन एक साथ डॉन-3 में आ रहे हैं तो एक और यूजर ने कमेंट करके  पूछा है कि क्या ये करण जोहर की प्लानिंग है कभी ख़ुशी खभी गम का सीक्वल बनाने की.

एक्टर्स के फैंस दोनों सुपर स्टार्स को एक साथ देखकर बहुत हैरान हो रहे है और पूछ रहे है कि क्या किंग खान कौन बनेगा करोड़पति में अपनी अपकमिंग फिल्म जवान को प्रमोट करने वाले हैं.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025
© Merisaheli