पूरे देश में फिलहाल कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप छाया हुआ है. लेकिन कोरोना महामारी से पूरा देश एकजुट होकर जंग लड़ रहा है और जैसे जब जिसकी बारी आ रही है, लोग वैक्सीन लगवा रहे हैं. इस मामले में बॉलीवुड स्टार्स काफी जागरुक नजर आ रहे हैं. बीते दिनों ईद के दिन सलमान खान ने वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई और अब बिग बी अमिताभ बच्चन ने भी वैक्सीन की दूसरी डोज ले ली है.
अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और खुद से जुड़ी हर जानकारी फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. अब उन्होंने वैक्सीन की दूसरी डोज की है तो इस बात की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट करके दी है, जिसमें वह वैक्सीन लेते नजर आ रहे हैं. इस फोटो के साथ उन्होंने काफी मजेदार तरीके से बताया है कि उन्होंने कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज़ भी ले लिया है. उन्होंने लिखा, ‘दूसरा भी हो गया. कोविड वाला, क्रिकेट वाला नहीं.’ इसके बाद हंसने वाले इमोटिकॉन के साथ उन्होंने लिखा, ‘सॉरी, सॉरी यह काफी बुरा था.’
आंख की सर्जरी के चलते अमिताभ देरी से वैक्सीन ले पाए. बीते महीने यानी 1 अप्रैल को अमिताभ बच्चन ने वैक्सीन की पहली डोज़ ली थी, जिसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर और ब्लॉग पर शेयर की थी. इसके साथ ही उन्होंने बताया था कि उनके परिवार में अभिषेक बच्चन को छोड़कर सभी ने पहला डोज़ ले लिया है. शूटिंग में बिज़ी होने की वजह से अभिषेक बच्चन वैक्सीन नहीं लगवा पाए थे.
बता दें कि अमिताभ बच्चन पिछले कोरोना से संक्रमित हो गए थे, जिसके बाद लंबे समय तक उन्हें होस्पिटलाइज़ होना पड़ा था. उनके साथ अभिषेक, बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या भी पॉजिटिव पाए गए थे.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन जल्द ही पॉपुलर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ के साथ टीवी पर नजर आने वाले हैं. इस क्विज शो में हिस्सा लेने के लिए लाइन्स ओपन हो चुकी हैं. इसके अलावा दर्शकों को उनकी तीन फिल्मों झुंड, ब्रह्मास्त्र, मेडे का भी इंतज़ार है.
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर…
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…