बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन (Amy Jackson) अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और एक्टर एड वेस्टविक (Ed Westwick) के साथ शादी के बंधन (Got Married) में बंध गई हैं. कपल ने इटली (Itli) में शादी की सभी रस्में अदा की.
बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने फाइनली अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और एक्टर एड वेस्टविक के साथ शादी रचा ली है. कपल की अपनी शादी की रस्में क्रिश्चियन रीति रिवाज (Christian wedding) से इटली में संपन्न की.
न्यूली ब्राइड एमी ने शादी के इन खास और यादगार पलों की झलक अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. शादी की इन तस्वीरों में एमी जैक्सन वाइट कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं, जबक एड ब्लैक पेंट और व्हाइट ब्लेजर में बेहद हैंडसम लग रहे हैं.
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की दो तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में एमी कैमरे की तरफ देखती हुई पोज दे रही हैं. दूसरी तस्वीर में एमी और एड दोनों पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. एड ने भी शादी की इन खूबसूरत तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है.
इन तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- जर्नी अभी शुरू हुई है. साथ में एक्ट्रेस ने रिंग वाली इमोजी बनाई.
इस से पहले एमी और एड ने बैचलर पार्टी होस्ट की थी. और पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
"… मैं नहीं कहती कि शोभा या रंजिता भाभी घर से बाहर मौज-मस्ती करने जाती…
बॉलीवूडमधील बेस्ट कपल रणवीर सिंह आणि दीपिका पादुकोण नेहमीच सोशल मीडियावर चर्चेत असतात. त्यांच्या कामाचे…
बॉलिवूडचा बादशाह शाहरुख खानला मिळालेले स्टारडम आणि प्रेम हे प्रत्येक अभिनेत्याचे स्वप्न असते. किंग खानचे…
एके काळच्या सर्वोत्कृष्ट अभिनेत्री झीनत अमान यांचा जन्म १९ नोव्हेंबर १९५१ रोजी मुंबईत झाला. अभिनेत्रीच्या…
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को करीब 10 बार प्यार…
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को जो स्टारडम और प्यार मिला, वो…