Entertainment

एमी जैक्सन और एड वेस्टविक हुए एक-दूजे के, एक्ट्रेस ने शेयर की शादी की तस्वीरें (Amy Jackson And Ed Westwick Got Married, Actress Shares Wedding Pictures )

बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन (Amy Jackson) अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और एक्टर एड वेस्टविक (Ed Westwick) के साथ शादी के बंधन (Got Married) में बंध गई हैं. कपल ने इटली (Itli) में शादी की सभी रस्में अदा की.

बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने फाइनली अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और एक्टर एड वेस्टविक के साथ शादी रचा ली है. कपल की अपनी शादी की रस्में क्रिश्चियन रीति रिवाज (Christian wedding) से इटली में संपन्न की.

न्यूली ब्राइड एमी ने शादी के इन खास और यादगार पलों की झलक अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. शादी की इन तस्वीरों में एमी जैक्सन वाइट कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं, जबक एड ब्लैक पेंट और व्हाइट ब्लेजर में बेहद हैंडसम लग रहे हैं.

एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की दो तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में एमी कैमरे की तरफ देखती हुई पोज दे रही हैं. दूसरी तस्वीर में एमी और एड दोनों पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. एड ने भी शादी की इन खूबसूरत तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है.

इन तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- जर्नी अभी शुरू हुई है. साथ में एक्ट्रेस ने रिंग वाली इमोजी बनाई.

इस से पहले एमी और एड ने बैचलर पार्टी होस्ट की थी. और पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025
© Merisaheli