Entertainment

अंबानी फैमिली के डांस मूव्स के आगे फेल हुआ बॉलीवुड… बेटे के प्री-वेडिंग फंक्शन में ‘प्यार हुआ इकरार हुआ‘ पर थिरके मुकेश-नीता, तो अनंत-राधिका ने आजकल तेरे-मेरे प्यार के चर्चे पर किया रोमांटिक डांस (Anant Ambani-Radhika Merchant Pre-Wedding: Mukesh And Nita Ambani Dance To ‘Pyar Hua Ikrar Hua’, Anant And Radhika Steal The Show With Their Romantic Dance)

जामनगर में सितारों का मेला लगा हुआ है. राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शंस ने सारी लाइमलाइट बटोरी हुई है और अंबानी फ़ैमिली के फंक्शंस के अब इनसाइड वीडियोज़ भी सुर्ख़ियां बटोर रहे हैं.

बेटे अनंत के प्री-वेडिंग फ़ंक्शन की डांस नाइट में पापा मुकेश अंबानी और मम्मी नीता अंबानी ने स्टेज पर आग लगा दी. डांस नाइट में शाहरुख़, सलमान, आमिर ख़ान के अलावा रणबीर-आलिया, रणवीर-दीपिका ने भी रंग जमाया. कई बड़े स्टार्स ने खूब डांस किया, लेकिन सबसे ज़्यादा ध्यान खींचा मुकेश और नीता अंबानी की परफ़ॉर्मेंस ने.

वीडियो https://www.instagram.com/reel/C4CusXvIjwY/?igsh=NTc4MTIwNjQ2YQ==

कपल ने राज कपूर और नरगिस के गाने प्यार हुआ इक़रार हुआ पर बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस दिया. नीता ने अपने डांस से तो मुकेश अंबानी ने राज कपूर वाले कमाल के एक्सप्रेशन्स से सारे बॉलीवुड स्टार्स को फ़ेल कर दिया.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/C4Bsn2YygO6/?igsh=NTc4MTIwNjQ2YQ==

फैन्स काफ़ी इम्प्रेस हुए और वो कमेंट्स भी कर रहे हैं. वहीं राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी ने आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर ज़ुबान पर गाने पर रोमांस किया. उनका रोमांटिक डांस भी फैन्स को खूब पसंद आ रहा है.

अनंत अंबानी और राधिका का डांस वीडियो https://www.instagram.com/reel/C4CgBptIey9/?igsh=NTc4MTIwNjQ2YQ==

इससे पहले रेहाना भी पहली बार भारत में अंबानी परिवार के प्री-वेडिंग फ़ंक्शन में अपना परफ़ॉर्मेंस देकर जा चुकी हैं. सुहाना ख़ान, अक्षय कुमार, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ भी अपनी परफ़ॉर्मेंस से छा गए. आज फंक्शंस का आख़िरी दिन है जिसमें शरीक होने बच्चन परिवार भी पहुंच चुका है.

Geeta Sharma

Recent Posts

राक्षस (Short Story: Rakshas)

अमृतला विसरणं तिच्यासाठी शक्य नव्हतं…पण आई-वडिलांच्या आग्रहापुढे तिचं काहीच चाललं नाही. खुशी आता पंधरा वर्षांची…

September 18, 2024

बेरोजगारी भोगली, तर कधी आपल्याच पैशांसाठी भीक मागितली, आता आहे टीव्हीवरील आघाडीची नायिका (Faced Unemployment for Many Months, She Struggled For Money, Today This TV Actress Is Popular )

अशा अनेक टीव्ही अभिनेत्री आहेत ज्यांनी आपल्या दमदार अभिनयाने प्रत्येक घराघरात लोकप्रियता मिळवली आहे आणि…

September 18, 2024

‘उदे गं अंबे… कथा साडे तीन शक्तिपीठांची’ मालिकेत अभिनेत्री मयुरी कापडणेला आला दैवी अनुभव (Actress Mayuri Kapadane Shared Her Divine Experience In The Making Of Mythology Series ‘Ude Ga Ambe…’)

स्टार प्रवाहवर ११ ऑक्टोबरपासून सुरु होणाऱ्या ‘उदे गं अंबे… कथा साडे तीन शक्तिपीठांची’ या पौराणिक…

September 18, 2024

या कारणामुळ ऋषी कपूर कधीच रणबीरचे मित्र होऊ शकले नाहीत(For This Reason, Rishi Kapoor Never Maintained Friendly Relationship With His Son Ranbir Kapoor)

हिंदी चित्रपटसृष्टीतील अनेक दिग्गज तारे आहेत जे आपल्या मुलांशी मैत्रीपूर्ण संबंध ठेवतात, तर काही सेलिब्रिटी…

September 18, 2024
© Merisaheli