Entertainment

जामनगर से आईं बेबी राहा कपूर की न्यू पिक्चर्स, मम्मी आलिया भट्ट की गोद में क्यूट राहा से लाड़ लड़ाते दिखे अनंत अंबानी… रणबीर कपूर की नन्ही प्रिंसेस ने लूट ली सारी लाइमलाइट (Anant Ambani’s Plays With Alia Bhatt And Ranbir Kapoor’s Little Princess Raha Kapoor At Pre-Wedding Celebrations, Fans React)

आजकल जामनगर में दुनिया की तमाम बड़ी हस्तियां डेरा जमाए हुए हैं. हॉलीवुड और बॉलीवुड के बड़े स्टार्स अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शंस में शामिल होने वहां पहुंचे हैं.

इसी बीच अंबानी की पार्टी से कई नए-नए वीडियोज़ सामने आ रहे हैं जिनमें से एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की नन्ही प्रिंसेस राहा कपूर का ये वीडियो है जिसमें बेबी राहा की क्यूटनेस पर सभी प्यार लुटा रहे हैं. रणबीर और आलिया अपनी बेटी राहा के साथ जामनगर में अनंत और राधिका के प्री वेडिंग फंक्शंस के लिए गए हुए हैं.

इस वीडियो क्लिप में मम्मी आलिया की गोद में राहा दिख रही हैं. मम्मी और बेटी ब्राउन प्रिंटेड आउटफ़िट में ट्विनिंग करती दिख रही हैं. आलिया की क्यूट बेटी को देख अनंत उससे बातें करते नज़र आ रहे हैं. अनंत राहा से पूछ रहे हैं कि वो कहां जा रही है.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/C4CeFKxq5DE/?igsh=NTc4MTIwNjQ2YQ==

चिट-चैट के साथ-साथ अनंत बेबी राहा पर प्यार लुटाते भी दिखे. राहा की क्यूटनेस फ़ैन्स को भी खूब भा रही है.

Geeta Sharma

Recent Posts

विद्या बालन- मेरी नज़र में साड़ी बेहद सेक्सी परिधान है… (Vidya Balan- Meri Nazar Mein Saree Sabse Sexy Paridhan Hai…)

विद्या बालन बेहतरीन अदाकारा होने के साथ-साथ एक ज़िंदादिल शख्सियत है. अपने सशक्त अभिनय से…

November 5, 2024

मी सिंगल आणि खुष… रिलेशनशिप स्टेटसबाबत स्पष्टच बोलली निया शर्मा (Nia Sharma is Very Happy Even After Being Single)

छोट्या पडद्यावरील लोकप्रिय नागीन निया शर्माने तिच्या करिअरमध्ये आतापर्यंत अनेक हिट शोमध्ये काम केले आहे.…

November 5, 2024
© Merisaheli