Entertainment

इरफान ख़ान- इस ज़िंदगी की सौ ख़्वाहिशें पूरी करने चले पापा और बिटिया… (Angrezi Medium Film’s Emotional Song Ek Zindagi…)

पिता और बेटी की प्यारभरी ज़बर्दस्त बॉन्डिंग देखने मिलती है अंग्रेज़ी मीडियम फिल्म के ‘एक ज़िंदगी…’ गाने में. इरफान ख़ान ने इस गाने को आज सोशल मीडिया पर शेयर किया. साथ ही इस ज़िंदगी की सौ ख़्वाहिशें पूरी करने चले पापा और बिटिया… उनके गहरे अल्फ़ाज़ पूरी फिल्म की दास्तां बयां कर देते हैं. इरफान और राधिका मदान की सादगीभरी अदाकारी लुभाती है.

गाने में एक टीनएज लड़की के पढ़ने के सपने और आगे बढ़ने की ख़्वाहिश, बेटी का क्लासमेट के साथ पढ़ना करना, पिता की जासूसी, खट्टे-मीठे संवाद, चुटीले अंदाज़, इमोशंस, रोना… गाने में पूरी फिल्म का निचोड़ दिखाई देता है. कुछ दृश्य हंसाती है, तो कुछ आंखें नम कर देती हैं. ख़ासकर एक आम भारतीय पिता की तरह इरफान ख़ान का अपनी बेटी को लेकर चिंतित रहना, उसके लड़के फ्रेंड को लेकर संशकित रहना, दोनों पर नज़र रखना… मुस्कुराने के कई पल जुटाते हैं. सचिन-जिगर द्वारा संगीतमय इस गीत में आवाज़ का जादू तनिष्का संघवी ने बिखेरा है. गीत के बोल जिगर सरिया ने लिखे है, जो बेहद प्रभावशाली हैं.

वैसे फादर-डॉटर पर एक से बढ़कर एक इमोशनल कर देनेवाली फिल्में बनी हैं, जिनमें से अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण अभिनीत पीकू को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था. इसमें भी इरफान ख़ान थे और उनका क़िरदार भी मज़ेदार था. इसी तरह हाल ही में आई जवानी जानेमन फिल्म में भी सैफ अली ख़ान और आलिया एफ जिनकी यह पहली फिल्म थी, में भी पिता-पुत्री के मॉडर्न कल्चर को कॉमेडी के तड़के के साथ देखा गया.

अंग्रेज़ी मीडियम फिल्म हिंदी मीडियम का सीक्वल है. उस फिल्म में जहां हिंदी से लड़ाई थी, तो इसमें अंग्रेज़ी से जंग लड़ी गई है. बेटी के आगे पढ़ने के लिए विदेश जाने की इच्छा को एक पिता किस तरह पूरी करता है देखना जहां मज़ेदार है, वहीं पिता-बेटी का प्यार और संवेदनशील संवाद भी दिल में खलबली मचा देते हैं.

फिल्म की रिलीज़ डेट बदल गई है. अब यह फिल्म 13 मार्च को प्रदर्शित होनेवाली है. बकौल इरफान ख़ान के इस बार फादर्स डे जल्दी आ रहा है यानी जून की बजाय 13 मार्च को. ऐसे में पिता-बिटिया के लिए इससे बेहतर तोहफ़ा भला क्या हो सकता है. आप भी एक ज़िदगी… गाने का लुत्फ़ उठाएं और पिता की कोशिशें, बेटी की ख़्वाहिशों से ख़ुद को कनेक्ट करें.

 

 

यह भी पढ़ेकपिल देव की रियल लव स्टोरीः ऐसे प्रोपोज़ किया था कपिल ने रोमी को (Kapil Dev’s Real Love Story)

 

Usha Gupta

Recent Posts

कहानी- सजना है तुम्हें अपने लिए (Short Story- Sajna Hai Tumhe Apne Liye)

पूर्ति खरे “हंस क्या रही हो. सच ही तो कह रही हूं. बचपन में मां…

June 21, 2025

THE OCEAN TOUCH

Get a cue from our rain-kissed and wind-swept looks. Stay in style with a hint…

April 15, 2025
© Merisaheli