अनिल कपूर की गिनती आज भी बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर्स में होती है. 64 की उम्र में भी उनकी फिटनेस देखकर अच्छे-अच्छे स्टार्स दंग रह जाते हैं. अनिल सोशल मीडिया पर काफी भी एक्टिव रहते हैं और अक्सर ही अपनी फिटनेस वीडिओज़ और लेटेस्ट पोस्ट के जरिए अक्सर अपनी लाइफ से जुड़ी हर बात अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. लेकिन हाल ही में एक्टर ने एक ऐसा वीडियो शेयर कर दिया है कि उनके फैंस चिंतित हो गए हैं और कमेंट करके लगातार उनसे उनकी हेल्थ अपडेट ले रहे हैं.
दरअसल अनिल कपूर इन दिनों जर्मनी में हैं और वहां से उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अनिल कपूर ने बताया है कि आज उनके ट्रीटमेंट का आखिरी दिन है और वह डॉक्टर से मिलने के लिए जा रहे हैं. हालांकि इस वीडियो में ब्लैक कोट, ब्लैक कैप और ब्लैक ट्राउजर में अनिल कपूर हमेशा की तरह फिट और स्मार्ट लग रहे हैं और स्नोफॉल के बीच सड़कों पर वॉक करते नज़र आ रहे हैं, लेकिन वीडियो के साथ उन्होंने जो कैप्शन लिखा है, उसने उनके फैंस की चिंता बढ़ा दी है. अनिल कपूर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “स्नो पर एक परफेक्ट वॉक. जर्मनी में लास्ट डे. मैं अपने लास्ट ट्रीटमेंट के लिए डॉ. मुलर से मिलने जा रहा हूं. उनका और उनके मैजिकल टच का शुक्रगुजार हूं.”
हालांकि अनिल कपूर ने हेल्थ से जुड़ी और कोई अपडेट नहीं दी है और इस बात का भी खुलासा नहीं किया है की वह किस बीमारी के इलाज के लिए जर्मनी गए हैं. लेकिन उनके फैंस इलाज की बात सुनकर परेशान हो गए हैं. आमतौर पर फ़िल्म स्टार्स किसी बड़ी बीमारी के इलाज के लिए ही विदेश जाते हैं. ऐसे में इलाज के लिए अनिल कपूर के जर्मनी जाने की बात से ही उनके फैंस टेंशन में हैं.
उनके तमाम फैंस कमेंट करके पूछ रहे हैं कि उनको क्या हो गया है और आखिर वो किस चीज का इलाज कराने जर्मनी गए हैं. अभी तक अनिल कपूर किसी भी कमेंट को रिप्लाई नहीं किया है. लेकिन फैंस उनका हाल जानने के लिए बेचैन हैं.
बता दें कि अनिल कपूर ने पिछले साल बताया था कि वे अकिलिस टेंडन नाम की बीमारी से पीड़ित है, जिसका इलाज वो जर्मनी में करा रहे हैं. तो हो सकता है इस बार भी अनिल कपूर उसी के इलाज के लिए जर्मनी गए हों.
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनिल कपूर आखिरी बार अनुराग कश्यप की थ्रिलर ‘एके वर्सेज एके’ में नज़र आए थे. उनकी अगली फिल्म ‘जुग जुग जियो’ है, जिसमें उनके साथ नीतू कपूर नजर आएंगी. बता दें कि इस फिल्म के कई फोटोज़ और वीडिओज़ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.
अहो, मी आता 75 वर्षांची झाले, कित्ती मोठ्ठा इव्हेन्ट आहे हा, शिवाय85 वर्षांचे तुम्ही… माझ्या…
To look and be at your best on your wedding day requires intensive and organized…
* डेंगू में खून में प्लेटलेट्स बहुत कम हो जाता है, बॉडी में प्लेटलेट्स को…
"… मैं नहीं कहती कि शोभा या रंजिता भाभी घर से बाहर मौज-मस्ती करने जाती…
बॉलीवूडमधील बेस्ट कपल रणवीर सिंह आणि दीपिका पादुकोण नेहमीच सोशल मीडियावर चर्चेत असतात. त्यांच्या कामाचे…
बॉलिवूडचा बादशाह शाहरुख खानला मिळालेले स्टारडम आणि प्रेम हे प्रत्येक अभिनेत्याचे स्वप्न असते. किंग खानचे…