Categories: TVEntertainment

अनीता हंसदसानी के लिए एकता कपूर ने अपने घर पर रखी बेबी शॉवर पार्टी, देखें एक्सक्लूसिव फोटोज़ (Anita Hassanandani gets a lovely baby shower from Ekta Kapoor, See Exclusive Inside pics)

कुछ महीनों पहले ही पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने अपने प्रेगेंट होने की बात अपने फैंस के साथ शेयर की थी. इसके बाद से…

कुछ महीनों पहले ही पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने अपने प्रेगेंट होने की बात अपने फैंस के साथ शेयर की थी. इसके बाद से ही लगातार वो सोशल मीडिया पर अपनी प्रेगनेंसी से जुड़ी कई फ़ोटो शेयर करती हैं, जिसे उनके फैन्स काफी पसंद करते हैं.

एक बार फिर अनीता ने सोशल मीडिया पर अपने बेबी शॉवर की फोटोज शेयर की हैं. अनीता के बेबी शावर के मौके पर इंडस्ट्री से उनके कई फ्रेंड्स शामिल हुए. दिलचस्प बात ये है कि उनकी गोदभराई की रस्म एक्ट्रेस की बेस्ट फ्रेंड और टीवी क्वीन एकता कपूर के घर पर रखी गई थी, जहां सभी लोगों ने खूब एन्जॉय किया. इस बेबी शॉवर में टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया से लेकर पर्ल वी पुरी तक कई सेलेब्स ने हिस्सा लिया है.

अनीता ने अपने बेबी शावर के मौके पर होने वाले मम्मी-पापा यानी अनिता और रोहित रेड्डी खूब सज धज कर पहुंचे थे. इस मौके पर अनीता ने जहां डिज़ाइनर येलो गाउन पहना हुआ था, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उनके चेहरे पर प्रेगनेंसी ग्लो साफ दिखाई दे रहा था. देखें फोटोज़:

वहीं उनके पति रोहित इस मौके पर स्वेटशर्ट और जीन्स में नजर आये. अनीता और उनके पति बेहद खुश नजर आ रहे थे. देखें फोटोज:

एकता कपूर ने पार्टी की थीम भी बेबी वाली रखी थी. इस पार्टी में वहां मौजूद सभी लोगों ने जमकर ठुमके लगाए. अनीता ने भी अपने बेबी शावर को जमकर एन्जॉय किया. मम्मी पापा बनने जा रहे इस कपल ने एक बेहद ही खूबसूरत केक भी कट किया.

इस खास जश्न में ‘ये हैं मोहब्बतें’ फेम एक्टर और अनिता के पुराने फ्रेंड करण पटेल पत्नी संग शामिल हुए.

वहीं अपनी फ्रेंड को बधाई देने क्रिस्टल डिसूजा भी एकता कपूर के घर पहुंची थी.

करिश्मा तन्ना भी पार्टी में एकदम कैजुअल अंदाज में पहुंची थीं.

इसके अलावा पर्ल वी पूरी, उवर्शी ढोलकिया, सान्या ईरानी भी अनिता हसनंदानी के बेबी शॉवर में शामिल हुए.

बता दें कि ‘ये है मोहब्बतें फेम अनीता ने रोहित रेड्डी से शादी से 7 साल पहले शादी की थी. इस कपल को टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे प्यारी कपल में से एक माना जाता है. रोहित और अनीता की शादी को सात साल हो चुके हैं और अनिता 39 साल की हो चुकी हैं, तो ऐसे में फैन्स बेसब्री से उनकी तरफ से इस गुड न्यूज का इंतज़ार कर रहे थे. ऐसे में जब उन्होंने कुछ महीने पहले ये गुड न्यूज अनाउंस की, तो उनके फैन्स बहुत खुश हुए. फिलहाल अनीता अपनी प्रेग्नेंसी के 3rd ट्राइमेस्टर में हैं और जल्दी ही गुड न्यूज सबके सामने आने वाली है.

Share
Published by
Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

भोजन में शामिल करें लो-कार्ब फूड और कैलोरी को कहें बाय-बाय (Try These Food Items For Low Carb Diet)

यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो अपनी डायट में शामिल करें लो-कार्ब…

कहानी- सिर्फ़ तीन दिन (Short Story- Sirf Teen Din)

सोती हुई काव्या को देख उसे तरस आया. बेचारी कैसे माहौल में आ गई है.…

अब्दु रोजिक के बाद बिग बॉस-16 के शिव ठाकरे ने खोला अपना नया रेस्टोरेंट (After Abdu Rozik, Bigg Boss 16’s Shiv Thakare Opens His New Restaurant)

बिग बॉस 16 का हिस्सा बनने के बाद शिव ठाकरे अपनी लाइफ में दिनोंदिन आगे…

© Merisaheli