टीवी के पॉपुलर शो ‘पवित्र रिश्ता’ के दूसरे सीज़न की शूटिंग शुरू हो गई है. इस बार शो में अंकिता लोखंडे और शहीर शेख मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे, लेकिन फैन्स सुशांत सिंह राजपूत को बहुत याद कर रहे हैं.
सुशांत राजपूत और अंकिता लोखंडे के मशहूर शो ‘पवित्र रिश्ता’ के दूसरे सीज़न की शूटिंग मुंबई में शुरू हो गई है. इस बार शो में अंकिता लोखंडे, शहीर शेख, ऊषा नाडकर्णी जैसे तमाम बेहतरीन कलाकार नज़र आएंगे, लेकिन दर्शकों को आज भी इस शो में सुशांत सिंह राजपूत की कमी खल रही है. बता दें कि सोशल मीडिया पर पवित्र रिश्ता 2.0 की तस्वीरें तेज़ी से वायरल हो रही हैं. पवित्र रिश्ता 2.0 में इस बार अर्चना के मानव शहीर शेख बनेंगे. साल 2009 में जब ये शो शुरू हुआ था, तो इसमें अंकिता लोखंडे और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मुख्य भूमिका में थे और दर्शकों ने शो में अर्चना और मानव की जोड़ी को बहुत पसंद किया था.
पवित्र रिश्ता शो में साथ काम करते हुए अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत एक दूसरे के करीब आ गए थे और लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे, लेकिन फिर इनका ब्रेकअप हो गया और दोनों अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ गए. लेकिन सुशांत सिंह राजपूत की मौत की घटना से लेकर अब तक अंकिता लोखंडे ने उनकी मौत का कारण जानने के लिए आवाज़ उठाई और उन्हें हमेशा याद किया. अंकिता लोखंडे अक्सर सोशल मीडिया पर सुशांत से जुडी अपनी यादें भी शेयर करती रहती हैं.
पवित्र रिश्ता 2.0 में अब सुशांत सिंह राजपूत की जगह शहीर शेख नज़र आने वाले हैं. शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है, ऐसे में अंकिता लोखंडे ने शो की शूटिंग से सोशल मीडिया पर अपना और शहीर शेख का लुक शेयर किया है. इस तस्वीर में अंकिता लोखंडे ने सिंपल सा सलवार सूट पहना है और शहीर ने सुशांत की तरह ही चेक्स वाली शर्ट पहनी हुई है. अंकिता लोखंडे की शेयर की हुई ये तस्वीर फैन्स को बहुत पसंद आ रही है और फैन्स के साथ ही कई सेलिब्रिटीज़ भी उन्हें शो के लिए बधाई दे रहे हैं, लेकिन इसके साथ ही फैन्स सुशांत सिंह राजपूत को बहुत याद कर रहे हैं. कई फैन्स तो यहां तक कह रहे हैं कि सुशांत सिंह राजपूत की जगह कोई नहीं ले सकता.
अंकिता लोखंडे पवित्र रिश्ता 2.0 के सेट से सोशल मीडिया पर ये दो वीडियो भी शेयर किए हैं. आप भी देखिए ये वीडियो:
आपको पवित्र रिश्ता 2.0 की तस्वीर में अंकिता लोखंडे और शहीर शेख की जोड़ी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं.
"जिस सुख के लिए तुम वहां भाग रही हो, क्या वहां उस सुख की गारंटी…
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) और उनके पति फहद (Fahad Ahmad) ने पिछले साल एक बेबी…
स्वरा भास्करची मुलगी राबिया एक वर्षाची झाली आहे. अभिनेत्रीने काल राबियाचा पहिला वाढदिवस साजरा केला.…
बॉलीवूड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय आणि बच्चन कुटुंबातील मतभेदाच्या बातम्या बऱ्याच दिवसांपासून मीडियाच्या चर्चेत आहेत. यासोबतच…
टीव्ही इंडस्ट्रीतील लोकप्रिय अभिनेत्री श्वेता तिवारीचे वैयक्तिक आयुष्य फारसे चांगले नव्हते. श्वेताने दोनदा लग्न केले,…
आपके अपनों की ज़िंदगी आपके लिए बहुत ख़ास है, इसलिए उनकी सेहत का ध्यान रखना…