Close

अनुपमा के वनराज यानी सुधांशु पांडे क्या छोड़ रहे हैं ये शो? प्रोड्यूसर राजन शाही ने किया ये खुलासा (Anupamaa Producer Rajan Shahi Reacts On Rumours Of Vanraj Aka Sudhanshu Pandey Exit From Show)

खबर है कि सुधांशु पांडे अनुपमा शो के वनराज की भूमिका छोड़ने वाले हैं और उनकी जगह किसी और को रिप्लेस किया जाएगा. क्या ये खबर सही है? इसके बारे में शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने किया ये खुलासा….

Sudhanshu Pandey

टीवी का सबसे मशहूर शो अनुपमा किसी न किसी बहाने हमेशा सुर्ख़ियों में रहता है. ख़ास बात ये है कि लॉकडाउन में भी इस शो की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है. इस शो के मुख्य कलाकार सुधांशु पांडे और रुपाली गांगुली से लेकर अनुपमा की पूरी टीम और मेकर्स इस शो को पॉपुलर बनाने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में ये खबर आ रही है कि सुधांशु पांडे अनुपमा शो के वनराज की भूमिका छोड़ने वाले हैं और उनकी जगह कोई ख़ास कलाकार लेने वाला है. इस खबर की सच्चाई बताने के लिए शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने ये बात कही है…

Sudhanshu Pandey

सुधांशु पांडे द्वारा अनुपमा शो के वनराज की भूमिका छोड़ने की खबर को लेकर शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने कहा है कि इस शो में अब एक बहुत महत्वपूर्ण कलाकार जुड़ने वाला है. राजन शाही ने इंडिया टुडे को दिए अपने इंटरव्यू में कहा, "सुधांशु पांडे अनुपमा शो का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और वो आगे भी शो में वनराज की भूमिका निभाते रहेंगे. जहां तक शो में किसी महत्वपूर्ण कलाकार के जुड़ने की बात है, तो जल्दी ही इस शो में एक महत्वपूर्ण कलाकार जुड़ने वाला है."

Sudhanshu Pandey

राजन शाही ने एक तरफ जहां सुधांशु पांडे के शो में बने रहने की बात कही, वहीं शो में एक नए कलाकार की एंट्री की घोषणा भी की है. साथ ही राजन शाही ने अपने इस इंटरव्यू में दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा,"मैं दर्शकों का शुक्रगुजार हूं कि वो अनुपमाशो को इतना पसंद कर रहे हैं. हम इसी तरह लोगों का मनोरंजन करते रहेंगे. जैसे ही हम शो में नए किरदार को फाइनल करेंगे, इसकी जानकारी भी दे देंगे."

Sudhanshu Pandey

बता दें कि हाल ही में ये खबर आई थी कि रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे के बीच अनबन हो गई है. इस बारे में जब सुधांशु पांडे से बात की गई, तो उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा, "ये सारी बातें बकवास हैं. ऐसा कुछ भी नहीं है."

यह भी पढ़ें: कुमकुम भाग्य की शिखा सिंह के टॉपलेस फोटोशूट की तस्वीरें हुईं वायरल, फैन्स ने कहा मैडम कपड़े कहां गए आपके, देखें अभिनेत्री का बोल्ड अवतार (Kumkum Bhagya Fame Shikha Singh Topless Photoshoot Goes Viral On Social Media, See Her Hot Avatar)

Sudhanshu Pandey

बता दें कि अनुपमा शो टीआरपी में अक्सर नंबर वन पोजीशन पर रहता है और इस शो की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है. आपको अनुपमा शो कैसा लगता है हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Share this article