बिग बॉस (Bigg Boss 17) हाउस में इस समय फुल फैमिली ड्रामा चल रहा है. खासकर अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) की लाइफ में तो पहले से ही काफी उतार चढ़ाव देखने (Ankita Lokhande-Vicky Jain fight) को मिल रहा है. ऐसे में जब फैमिली वीक में दोनों की माएं बिग बॉस के घर पहुंचीं तो जमकर ड्रामा देखने को मिला. शो में अंकिता की सास (Ankita Lokhande’s mother in law)और विक्की जैन की मां ने अंकिता के खिलाफ काफी कुछ बोला, इससे अंकिता बुरी तरह टूट गई हैं और उन्हें शो में रोते हुए भी देखा गया.
बिग बॉस का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें विक्की की मां और अंकिता की बहस हो गई वहीं दूसरी तरफ सास के तानों से परेशान अंकिता रोती नजर आईं. प्रोमो में अंकिता अपनी मां (Ankita Lokhande’s mother) से बात करती दिख रही हैं और कहती हैं कि विक्की की फैमिली के लोग उन पर इतने सवाल क्यों उठा रहे हैं. गार्डन एरिया में अपनी मां से बात करते हुए अंकिता कहती हैं कि ‘मुझसे ऐसी क्या गलती हो गई कि मुझ पर मेरे घर के लोग ही सवाल उठा रहे हैं.’
मां से बात करते हुए अंकिता इमोशनल हो जाती (Ankita Lokhande Breaks Down Emotionally) हैं और उनकी गोद में सिर रखकर फूट फूटकर रोने लगती हैं. अंकिता आगे अपनी मां से कहती हैं कि सिर्फ घरवाले ही नहीं, बल्कि विक्की ने भी उनके बारे में काफी कुछ कहा.” अंकिता को इमोशनल होते देख उनकी मां उन्हें गले लगा लेती हैं और उन्हें शांत कराने की कोशिश करती हैं.
दरअसल विक्की की मां जब शो में आई तो उन्होंने अंकिता से विक्की को लात मारने के बारे में बात की थी. अंकिता की सास ने उन्हें ये भी बताया कि विक्की को लात मारने वाले एपिसोड के बाद विक्की के पिता ने उनकी मां को फोन किया था और कहा था कि क्या आप भी अपने पति को ऐसे ही मारती थीं? सास की ये बात सुनकर अंकिता भड़क गई थीं और उन्होंने अपनी सास से कहा था कि आपको मेरी मम्मी को फोन नहीं करना चाहिए था, मेरे पापा की अभी डेथ हुई है. इसके अलावा भी शो से बाहर आने के बाद अंकिता की सास ने इंटरव्यूज में उनके खिलाफ काफी कुछ कहा है, जिससे अंकिता बुरी तरह हर्ट हो गई हैं.
अब बिग बॉस के नए प्रोमो में अंकिता को यूं रोता देखकर यूजर्स भड़क गए हैं और अंकिता के सपोर्ट में आ गए हैं और उन्हें स्ट्रॉन्ग बने रहने की सलाह दे रहे हैं. यूजर्स और फैंस के अलावा कई सेलेब्स भी अंकिता को सपोर्ट कर रहे हैं और विक्की कौशल की मां को अंकिता के बारे में पब्लिकली इस तरह की बातें करने के लिए ट्रोल कर रहे हैं.
“एक उम्र के रूमानी आकर्षण और सच्चे प्यार में फ़र्क़ समझना बहुत ज़रूरी है. रूमानी…
Spring spells fun and freshness. Step out in the finest looks of the season! Sexy…
गौहर खान (Gauhar Khan) दूसरी बार मां (Gauhar Khan announces second pregnancy) बननेवाली हैं. वो…
हमारे देश में एक ऐसा गांव है जहां पर सीटी बजाकर बुलाया जाता है. जी…
अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…