कुछ शादियां बेहद ख़ास होती हैं और मनोरंजन से भरपूर भी. ऐसी ही शादी थी अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) की. उन्होंने अपनी शादी में शर्मीली दुल्हन को दरकिनार कर दबंग (Dabang Dulhan) दुल्हनवाली रोल अदा की थी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यही दबंग दुल्हन के दबंगई के मज़ेदार अंदाज़ को साझा किया.
वाक़ई में देखें तो अंकिता लोखंडे मेहंदी, हल्दी, संगीत की रस्म से लेकर शादी की सभी रस्मों में ख़ूब झूमी-नाची साथ ही पति विकी जैन को भी उन्होंने ख़ूब नचाया.
यह शादी थोड़ी अलग और अनूठी इसलिए रही कि दूल्हा-दुल्हन दोनों ने ही अपनी शादी से जुड़े हर रस्मो-रिवाज़ को जमकर एंजॉय किया. उन्हें ख़ास और यादगार लम्हा बनाया. अंकिता लोखंडे और विकी जैन की बैचलर पार्टी से लेकर प्री वेडिंग सेलिब्रेशन से लेकर शादी के बाद के भी मनोरंजन से भरपूर गई घटनाएं देखने-सुनने को मिली. फिर चाहे वह अंकिता लोखंडे का पति के साथ शादी की रस्में निभाना हो या फिर अपने पति के लिए नाइट सूट में डिफरेंट स्टाइल में चाय बनाना ही क्यों ना हो.
अंकिता अपने वैवाहिक जीवन का भरपूर लुत्फ़ उठा रही हैं. न्यूली वेड्स कपल अपने इस शादीशुदा जीवन को अलग अंदाज़ में मनोरंजन और ख़ुशियों के साथ बिता रहा है. शादी के बाद भी अंकिता लोखंडे की सहेलियों और विकी जैन के भी खास लोगों का जमघट घर पर बना हुआ है. वे लोग हर एक पल को हंसी-मज़ाक के साथ बिता रहे हैं. आइए देखते हैं अंकिता लोखंडे, दबंग दुल्हन के दबंग अंदाज़ को साथ ही शादी के कुछ ख़ास लम्हों को…
Photo Courtesy: Instagram
मुझे याद है मैंने आख़िरी बार आनंद को फोन किया था, मैंने एक ही विनती…
बिजनेस टायकून संजय कपूर की बहन मंदिरा कपूर ने सोशल मीडिया पर अपने भाई संजय…
दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और शोएब इब्राहिम (Shoeb Ibrahim) फिलहाल जिंदगी के सबसे बुरे दौर…
हाल ही में एक बुरी खबर सुनने में आ रही है टीवी की दुनिया के…
शादी के बाद इंटरफेथ मैरिज को लेकर बुरी तरह ट्रोल होनेवाले सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर…
विनीता राहुरीकर “हम सब तेरे साथ हैं, आगे भी रहेंगे. सारे उपहारों के साथ ही…