Entertainment

‘इसका छपरीपना बढ़ता जा रहा है…’ सिंदूर के साथ अंकिता लोखंडे ने की ऐसी हरकत कि बौखला गए लोग, जमकर लगाई एक्ट्रेस की क्लास (Ankita Lokhande Did Such a Thing With Sindoor That People Get Angry, They Fiercely Criticized Actress)

‘पवित्र रिश्ता’ फेम अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) को आज भी लोग उनके किरदार के नाम से जानते हैं. कभी दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में रह चुकीं अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन (Vicky Jain) से शादी की है और शादी के बाद से वो अपनी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं. इस जोड़ी को ‘बिग बॉस’ में भी देखा जा चुका है और उसके बाद से कपल कई प्रोजेक्ट में साथ नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में हाल ही में एक्ट्रेस और विक्की जैन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके साथ अली गोनी (Aly Goni) भी नजर आ रहे हैं. हालांकि यहां गौर करने वाली बात तो यह है कि उन्होंने सिंदूर के साथ कुछ ऐसी हरकत कर दी है, जिसके बाद लोग बौखला गए हैं और यही कह रहे हैं कि इसका छपरीपना बढ़ता ही जा रहा है.

अंकिता का जो वीडियो सामने आया है, उसमें वो अपने पति और अली गोनी के साथ पपाराजी कैमरे के लिए पोज करती दिख रही हैं, लेकिन इस दौरान अली गोनी ने कुछ ऐसा देख लिया, जिसके बाद अंकिता लोखंडे को लोग बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं. दरअसल, इस वीडियो में अंकिता माथे पर पर्पल कलर का सिंदूर लगाए दिख रही हैं, जिसकी वजह से लोग उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: ‘हम साथ रहते ही नहीं हैं…’ आखिर अंकिता लोखंडे ने क्यों कही ये बात, क्या सच में विक्की जैन ने छोड़ दिया है साथ (‘We Don’t Even Live Together…’ Why Did Ankita Lokhande Say This? Has Vicky Jain Really Left Her?)

जी हां, अंकिता लोखंडे अपने माथे पर लाल रंग के बजाय पर्पल कलर का सिंदूर लगाए दिख रही हैं. जैसे ही उनके सिंदूर पर अली गोनी की नजर पड़ी, उन्होंने मीडिया के सामने ही कह दिया कि पर्पल कलर का सिंदूर कौन लगाता है? अली गोनी की बात सुनकर विक्की फौरन कहते हैं कि इसने मार-मार कर पर्पल कर दिया है. हालांकि विक्की और अली की बात सुनने के बाद अंकिता ने जवाब देते हुए कहा कि अरे ये फैशन है. इसके बाद लोग उन्हें ट्रोल करने लगे.

इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है- ‘वह मुस्लिम है, लेकिन वो अच्छे से जानता है.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- ‘फैशन के नाम पर कुछ भी करोगी’, जबकि तीसरे यूजर ने लिखा है- ‘इसका छपरीपना बढ़ता ही जा रहा है.’ उधर चौथे यूजर ने लिखा है- ‘फैशन को अपनी परंपरा पर मत लागू करो.’ एक यूजर ने लिखा है- ‘भाई वो सेलिब्रिटी है वो लोग पॉटी भी माथे पर लगा लें तो लोगों के लिए बहुत बड़ी बात होगी.’ यह भी पढ़ें: सासु मां के साथ जैन मंदिर में पूजा-पाठ करती दिखीं अंकिता लोखंडे, वीडियो देख एक्ट्रेस को लोगों ने जमकर किया ट्रोल (Ankita Lokhande was Seen Worshiping in Jain Temple with Her Mother-in-Law, People Trolled Actress After Watching Video)

गौरतलब है कि कुछ सालों की डेटिंग के बाद अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन से साल 2021 में धूमधाम से शादी रचाई थी. दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. हालांकि विक्की जैन से पहले अंकिता सुशांत सिंह राजपूत के साथ करीब 6 साल तक रिलेशनशिप में रही थीं, लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया था. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

डेंगू से बचाव के लिए चमत्कारी १७ घरेलू उपाय (17 Effective Home Remedies for Dengue)

* डेंगू में खून में प्लेटलेट्स बहुत कम हो जाता है, बॉडी में प्लेटलेट्स को…

November 20, 2024

कहानी- गृहिणी (Short Story- Grihinee)

"… मैं नहीं कहती कि शोभा या रंजिता भाभी घर से बाहर मौज-मस्ती करने जाती…

November 20, 2024

दीपिका पादुकोण आणि रणवीर सिंहने भाड्याने दिलं आपलं आलिशान घर, एका महिन्याचं भाडं ऐकून व्हाल थक्क (Ranveer Singh And Deepika Padukone Rental Apartment In Prabhadevi 3 Years For 7 Lakh Rupees Per Month)

बॉलीवूडमधील बेस्ट कपल रणवीर सिंह आणि दीपिका पादुकोण नेहमीच सोशल मीडियावर चर्चेत असतात. त्यांच्या कामाचे…

November 20, 2024

सिनेमे चालले नाहीतर बाथरूममध्ये जाऊन रडतो शाहरुख खान, स्वत:च दिली कबुली (‘I cry a lot in my bathroom’: Shah Rukh Khan’s heartbreaking confession about failure)

बॉलिवूडचा बादशाह शाहरुख खानला मिळालेले स्टारडम आणि प्रेम हे प्रत्येक अभिनेत्याचे स्वप्न असते. किंग खानचे…

November 20, 2024

प्रेमासाठी कायम तरसत राहिल्या झीनत अमान, ३ लग्न करुनही वैवाहिक आयुष्याचं सुख नाहीच ( Zeenat Aman Struggle Story For True Love)

एके काळच्या सर्वोत्कृष्ट अभिनेत्री झीनत अमान यांचा जन्म १९ नोव्हेंबर १९५१ रोजी मुंबईत झाला. अभिनेत्रीच्या…

November 20, 2024
© Merisaheli