अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) का एक वीडियो काफ़ी वायरल (viral video) हो रहा है जिसमें वो पीली साड़ी (yellow saree) पहने सजती-संवरती दिख रही हैं.…
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) का एक वीडियो काफ़ी वायरल (viral video) हो रहा है जिसमें वो पीली साड़ी (yellow saree) पहने सजती-संवरती दिख रही हैं. अंकिता इस वीडियो में पैरों में महावर लगवाती नज़र आ रही हैं और इस बीच वो अपनी ज्वेलरी और हेयर स्टाइल भी फ़्लॉन्ट करती नज़र आई.
अंकिता बेहद खुश हैं और हों भी क्यों ना आख़िर उनके भाई की शादी जो है. अंकिता अपने भाई अर्पण लोखंडे की शादी अटेंड करने पति विक्की जैन संग अपने मायके पहुंची हैं और उनको बीते दिन एयरपोर्ट पर स्पॉट भी किया गया था.
एक्ट्रेस ने भाई की हल्दी सेरेमनी का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वो सजी-धजी दिख रही हैं. अंकिता ने इस मौक़े पर पीली सिल्क साड़ी और टेंपल ज्वेलरी पहनी हुई है. बालों का जूड़ा बांधा है और जूड़े को गजरे से सजाया हुआ है. अंकिता ने हाथों में मेहंदी, मांग में सिंदूर और पैरों में हेवी चांदी की पायल पहनी हुई है. एक्ट्रेस बीच-बीच में अपनी ज्वेलरी व गजरा भी फ़्लॉन्ट कर रही हैं. वो कुर्सी पर बैठी हैं और एक महिला उनके पैरों में महावर लगा रही हैं.
यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/CjaGejZMuMC/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है- मेरे भाई की शादी है… फैंस को अंकिता का ये ट्रेडिशनल लुक खूब पसंद आ रहा है और वो कमेंट कर रहे हैं. घर में भी शादी की रस्मों के बीच सभी को हंसते ख़ुश होते और डान्स करते देखा जा सकता है. फैंस भी अंकिता को भाई की शादी पर बधाई दे रहे हैं.
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म 'गदर' ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता…
वह सोच रही थी, ‘वरदान ने आज से पहले तो कभी इतनी लंबी चुप्पी नहीं…
बीती शाम मुंबई में इवेंट ऑर्गनाइज़ किया गया. इस इवेंट में बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स…
एली अवराम (Elli AvrRam) अपनी मासूमियत से तो पहले ही फैंस के दिलों पर राज…
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पठान (Pathan) बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही हैं…
मोस्ट पॉप्युलर टीवी शो 'अनुपमा' से रुपाली गांगुली ने एक बार फिर घर घर में…