Entertainment

Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे को फिर आई दिवंगत एक्टर की याद, बोली- पीके में अनुष्का शर्मा संग सुशांत सिंह राजपूत का इंटिमेट सीन देखकर हो गई थीं बेहोश (Ankita Lokhande Recalls Fainting After Seeing Sushant Singh Rajput’s Intimate Scene In PK With Anushka Sharma)

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे जब से बिग बॉस-17 में आई है, तब से लगातार दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के बारे में डिसकस किए जा रही है. एक बार से अंकिता लोखंडे ने के बिग बॉस के घर  सुशांत सिंह राजपूत के नाम की माला जपनी शुरू कर दी. हाल ही में टीवी एक्ट्रेस ने दिवंगत एक्टर को याद करते हुए इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने फिल्म में सुशांत सिंह के किसिंग सीन पर कैसा रिएक्ट किया.

https://x.com/BigBossDynamite/status/1739355956029608025?s=20

एक बार से बिग बॉस के घर में अंकिता लोखंडे अपने एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत को याद करती हुई नज़र आई. लेटेस्ट एपिसोड में अंकिता लोखंडे ने अपने उस टाइम को याद करते हुए बताया कि फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के इंटिमेट सीन करने पर वे कितनी आहत हुईं. यहाँ तक कि फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ में उनके किसिंग सीन को देखने के बाद रो पड़ी थीं.

टीवी एक्ट्रेस ने खुलासा करते हुए कहा कि सुशांत ने फिल्म शुद्ध देसी रोमांस देखने के लिए पूरा मूवी हॉल बुक किया था. क्योंकि वो जानता था कि में नाराज हो जाउंगी. मैंने फिल्म देखी और फिल्म देखने के बाद मैंने अपने नाखूनों से उसके हाथ खरोंच दिए. फिल्म ख़त्म होने के बाद भी मैं बहुत रोई थी. यहां तक कि सुशांत भी रोया था. उसने कहा कि आई एम सॉरी बुबू, अब नहीं करूंगा.

अपनी बात आगे बढ़ाते हुए अंकिता बोली- फिल्म में सुशांत के इंटिमेट सीन देखने के बाद मेरे माइंड में वो ही फ़्लैश बैक हो रहा था.सुशांत को किसी और लड़की को किस करते हुए देखना कितना मुश्किल था. कंटेस्टेंट अभिषेक ने अंकिता से पूछा कि क्या सुशांत ने उन्हें फिल्म में किसिंग सीन के बारे में पहले से बताया था और सुशांत ने अंकिता से पूछा कि क्या वह इसके लिए सहमत है, तो जवाब में अंकिता ने कहा- मैं किसी और के करियर में दखल नहीं दे सकती.

लेकिन देखना अलग चीज है. उन्होंने ये भी बताया कि फिल्म पीके में अनुष्का शर्मा के साथ सुशांत के इंटिमेट सीना देखकर वे बहुत परेशान हो गई थीं. यहां तक ​​मैं बेहोश हो गई थी. अभिषेक ने अंकिता ने ये भी पूछा कि वे और सुशांत कब तक साथ में थे. तो एक्ट्रेस ने बताया कि साल 2016 में फिल्म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी की रिलीज तक उन्होंने एक दूसरे को डेट किया.

Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

सारा अली खान- मैं आलिया भट्ट को लेकर बहुत जलन महसूस करती थी… (Sara Ali Khan- Main Alia Bhatt ko lekar bahut jalan mahsus karti thi…)

* अनुराग बसु के निर्देशन में 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में काम करने का अनुभव…

July 2, 2025
© Merisaheli