Entertainment

‘झलक दिखला जा’ में सुशांत सिंह राजपूत के डांस पार्टनर से होती थी जलन- अंकिता लोखंडे ने किया खुलासा, बोलीं- सुशांत को लेकर बहुत पजेसिव थीं (Ankita Lokhande Reveals She Was Jealous Of Sushant Singh Rajput’s Dance Partner During ‘Jhalak Dikhhla Jaa’)

बिग बॉस-17 की चर्चित कंटेस्टेंट अंकिता लोखंडे ने एक बार से अपने एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बात की. अंकिता ने खुलासा करते हुए कहा कि झलक दिख ला के समय जब एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह के करीब उनकी डांस पार्टनर आती थी तो उन्हें बहुत जलन महसूस होती थी.

बिग बॉस के घर के अंदर अंकिता लोखंडे ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड और दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ बिताए पलों को याद किया. सुशांत के साथ अपने खास पलों को याद करते हुए एक्ट्रेस ने ये खुलासा किया कि उनकी जिंदगी का एक दौर यह भी था जब वे सुशांत सिंह राजपूत को लेकर बहुत ज्यादा पजेसिव थी. लेकिन अब उनकी लाइफ पूरी तरह से बदल चुकी है.

https://x.com/KhabriBossLady/status/1731316588744462817?s=20

बिग बॉस 17 के वीकेंड एपिसोड में से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अंकिता लोखंडे ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार के साथ बैठी हुई बातें कर रही हैं. अंकिता उनसे कहती हैं कि डांस रियलिटी शो झलक दिखा ला… के सीजन 4 में सुशांत सिंह राजपूत और उन्होंने पार्टिसिपेट किया था. 

अभिषेक अंकिता से सुशांत सिंह के बारे में पूछता है कि वो कहाँ तक पहुंचे थे. अंकिता जवाब देती है कि सुशांत अपनी मेहनत से टॉप 2 में पहुँच गया था. मैंने उस से कहा था कि तू हार जाना बेटा, तू जीत गया तो बहुत प्रॉब्लम हो जायेगी. जब उसको शो में पहली बार 30 नंबर मिले थे तो मैंने बहुत इशू बनाया था. मैंने गुस्से में उससे चिढ़कर पूछा कि क्या तुम्हें 30 मिले?, कैसे और क्यों मिले. उसने मुझे शांत करने की बहुत कोशिश की.

बाद में ईशा अंकिता से पूछती है कि शो में सुशांत का डांस पार्टनर कौन था. तब अंकिता कहती है कि वो बहुत अच्छी डांस थी. एक दिन तो डांस के दौरान उनसे सुशांत की गोद में ही जंप कर दिया, तब मैं बहुत पजेसिव हो गई थी पर अब मैं थोड़ी ठीक और नॉर्मल हो गई हूं. तब मुझे ऐसी छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आ जाता था.

जानकारी के लिए बता दें कि झलक दिखा जा के सीजन 4 में सुशांत की डांस पार्टनर शम्पा थी और अंकिता लोखंडे का डांस पार्टनर निशांत था.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कहानी- और भी हैं राहें… (Short Story- Aur Bhi Hain Rahen…)

“एक उम्र के रूमानी आकर्षण और सच्चे प्यार में फ़र्क़ समझना बहुत ज़रूरी है. रूमानी…

April 11, 2025

Spring Fever

Spring spells fun and freshness. Step out in the finest looks of the season! Sexy…

April 11, 2025
© Merisaheli