Entertainment

‘बस यही थी बिग बॉस की आखिरी रात’ – बिग बॉस हारने के बाद अंकिता लोखंडे ने शेयर की पहली पोस्ट, शेयर की तस्वीरें, लिखी दिल की बात (Ankita Lokhande’s First Post After Bigg Boss 17 Eviction, Writes Thank You Note For Salman Khan, Says- Bigg Boss House Mein Ye Thi Akhiri Raat)

बिग बॉस 17 (Bigg Boss Season 17) खत्म हो चुका है. मुनव्वर फारूकी (Munawwar Faruqui) बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम कर (Munawwar Faruqui winner) चुके हैं. हालांकि विनर की रेस में अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar), मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra) और अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) भी शामिल थे, जिन्हें विनर न बन पाने का अफसोस है. इस सबमें अंकिता लोखंडे के लिए हार बर्दाश्त करना सबसे मुश्किल रहा, क्योंकि उन्हें आखिरी पल तक उम्मीद थी कि विनर वही बनेंगी. बिग बॉस फिनाले के बाद भी वो बहुत अपसेट दिखीं (Ankita Lokhande upset after losing Bigg Boss) और बिना मीडिया वालों से बात किए निकल गईं. लेकिन अब अंकिता ने बिग बॉस में हार के बाद पहली पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने बिग बॉस 17 की जर्नी की कई तस्वीरें भी शेयर की हैं और इमोशनल नोट लिखा है.

बिग बॉस की स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट अंकिता लोखंडे फाइनली अपने घर लौट चुकी हैं. शायद अब उन्होंने आखिरकार अपनी हार को एक्सेप्ट कर लिया है और फैंस के लिए स्पेशल पोस्ट शेयर किया है. अंकिता ने ग्रैंड फिनाले का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सलमान खान (Salman Khan) उनसे कह रहे हैं, “मैं भी बहुत शॉक्ड हूं. मुझे लगा था आप विनर तक आ ही जाओगी.” सलमान ने यहां तक ​​कहा कि उनके लिए अंकिता ही विनर हैं. इन पलों को शेयर करते हुए अंकिता ने लिखा, “एक जर्नी जो हमेशा याद रहेगी और संजोकर रखूंगी! इतने काइंड वर्ड्स के लिए सलमान खान को थैंक्यू. मुझे यह मौका देने के लिए जियो सिनेमा, कलर्स टीवी को थैंक्यू. “

अंकिता ने एक और पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने बिग बॉस 17 की जर्नी की कई और तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, “बस यही थी बिग बॉस की आखिरी रात.”

इसके अलावा अंकिता के पति विक्की जैन ने भी अपना इंस्टा हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करके अपनी वाइफ पर खूब प्यार लुटाया है. विक्की ने कैप्शन में लिखा कि उन्हें अंकिता पर गर्व है, “अंकिता, तुमने जैन’s और लोखंडे’s को प्राउड फील कराया! चाहे तुमने जैसे खेला या जिस तरह से तुमने हार नहीं मानी, हर चीज़ में तुम बेस्ट थी और मुझे यकीन है कि सारे तुम्हारे सारे फैंस, दोस्तों, सब तुम्हारे लिए प्राउड फील कर रहे होंगे.”

बता दें कि बीते रविवार को बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले हुआ था. अंकिता, उनकी फैमिली और फैंस को आखिरी पल तक उम्मीद थी कि वही विनर बनेंगी, लेकिन अंकिता टॉप 4 फाइनलिस्ट बनकर एविक्ट हो गई थीं, जो उनके लिए बेहद शॉकिंग था. बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारूकी रहे. वहीं रनर पर अभिषेक कुमार और सेकंड रनर अप मन्नारा चोपड़ा रहीं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

डेंगू से बचाव के लिए चमत्कारी १७ घरेलू उपाय (17 Effective Home Remedies for Dengue)

* डेंगू में खून में प्लेटलेट्स बहुत कम हो जाता है, बॉडी में प्लेटलेट्स को…

November 20, 2024

कहानी- गृहिणी (Short Story- Grihinee)

"… मैं नहीं कहती कि शोभा या रंजिता भाभी घर से बाहर मौज-मस्ती करने जाती…

November 20, 2024

दीपिका पादुकोण आणि रणवीर सिंहने भाड्याने दिलं आपलं आलिशान घर, एका महिन्याचं भाडं ऐकून व्हाल थक्क (Ranveer Singh And Deepika Padukone Rental Apartment In Prabhadevi 3 Years For 7 Lakh Rupees Per Month)

बॉलीवूडमधील बेस्ट कपल रणवीर सिंह आणि दीपिका पादुकोण नेहमीच सोशल मीडियावर चर्चेत असतात. त्यांच्या कामाचे…

November 20, 2024

सिनेमे चालले नाहीतर बाथरूममध्ये जाऊन रडतो शाहरुख खान, स्वत:च दिली कबुली (‘I cry a lot in my bathroom’: Shah Rukh Khan’s heartbreaking confession about failure)

बॉलिवूडचा बादशाह शाहरुख खानला मिळालेले स्टारडम आणि प्रेम हे प्रत्येक अभिनेत्याचे स्वप्न असते. किंग खानचे…

November 20, 2024

प्रेमासाठी कायम तरसत राहिल्या झीनत अमान, ३ लग्न करुनही वैवाहिक आयुष्याचं सुख नाहीच ( Zeenat Aman Struggle Story For True Love)

एके काळच्या सर्वोत्कृष्ट अभिनेत्री झीनत अमान यांचा जन्म १९ नोव्हेंबर १९५१ रोजी मुंबईत झाला. अभिनेत्रीच्या…

November 20, 2024
© Merisaheli