Entertainment

अनुपम खेर को आई दिवंगत सतीश कौशिक की याद, दिल को छू लेने वाला नोट शेयर कर किया दोस्त को बर्थडे विश (Anupam kher Wishes late Friend Satish Kaushik On His Birthday)

आज दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक का बर्थडे है. अपने बेस्ट फ्रेंड के बर्थडे के अवसर पर एक्टर अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम एक वीडियो शेयर किया है. साथ में अनुपम खेर ने दिलंको छू लेने वाला नोट भी लिखा है.

ये तो सभी जानते हैं कि अनुपम खेर और दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक जिगरी दोस्त थे.

दोनों के बीच जबर्दस्त बाउंडिंग थी. लेकिन जब से सतीश कौशिक का निधन हुआ है, टीवी से अनुपम खेर अकेले रह गए हैं.

आज अनुपम खेर के बेस्ट फ्रेंड यानी सतीश कौशिक का जन्मदिन है.

सतीश कौशिक के बर्थडे के अवसर पर अनुपम ने सोशल मीडिया पर दिल को छू लेने वाला नोट और वीडियो शेयर किया है.

शेयर किए वीडियो में अनुपम और सतीश कौशिक की कई सारी तस्वीरें है. इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम ने कैप्शन में लिखा है -जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे #सतीश! आप जहां भी हों भगवान आपको सारी खुशियां दें.

मेरे लिए आप हमेशा मेरे आसपास हैं. तस्वीरों में, खाने में, बातचीत में, जब मैं अकेला होता हूं और जब मैं लोगों के साथ होता हूं तब भी.

अनुपम खेर ने आगे लिखा, “मैं तुम्हारा फिजिकल प्रेजेंस, तुम्हारे फोन कॉल्स, तुम्हारी बातें, हमारे गपशप सेशंस और तुम्हारा शानदार सेंस ऑफ ह्यूमर, मैं इन सबको मिस करता हूं. मैं हमेशा तुम्हें प्यार करूंगा.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025
© Merisaheli