Categories: TVEntertainment

अनुपमा के वनराज यानी सुधांशु पांडे क्या छोड़ रहे हैं ये शो? प्रोड्यूसर राजन शाही ने किया ये खुलासा (Anupamaa Producer Rajan Shahi Reacts On Rumours Of Vanraj Aka Sudhanshu Pandey Exit From Show)

खबर है कि सुधांशु पांडे अनुपमा शो के वनराज की भूमिका छोड़ने वाले हैं और उनकी जगह किसी और को रिप्लेस किया जाएगा. क्या ये खबर सही है? इसके बारे में शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने किया ये खुलासा….

टीवी का सबसे मशहूर शो अनुपमा किसी न किसी बहाने हमेशा सुर्ख़ियों में रहता है. ख़ास बात ये है कि लॉकडाउन में भी इस शो की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है. इस शो के मुख्य कलाकार सुधांशु पांडे और रुपाली गांगुली से लेकर अनुपमा की पूरी टीम और मेकर्स इस शो को पॉपुलर बनाने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में ये खबर आ रही है कि सुधांशु पांडे अनुपमा शो के वनराज की भूमिका छोड़ने वाले हैं और उनकी जगह कोई ख़ास कलाकार लेने वाला है. इस खबर की सच्चाई बताने के लिए शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने ये बात कही है…

सुधांशु पांडे द्वारा अनुपमा शो के वनराज की भूमिका छोड़ने की खबर को लेकर शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने कहा है कि इस शो में अब एक बहुत महत्वपूर्ण कलाकार जुड़ने वाला है. राजन शाही ने इंडिया टुडे को दिए अपने इंटरव्यू में कहा, “सुधांशु पांडे अनुपमा शो का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और वो आगे भी शो में वनराज की भूमिका निभाते रहेंगे. जहां तक शो में किसी महत्वपूर्ण कलाकार के जुड़ने की बात है, तो जल्दी ही इस शो में एक महत्वपूर्ण कलाकार जुड़ने वाला है.”

राजन शाही ने एक तरफ जहां सुधांशु पांडे के शो में बने रहने की बात कही, वहीं शो में एक नए कलाकार की एंट्री की घोषणा भी की है. साथ ही राजन शाही ने अपने इस इंटरव्यू में दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा,”मैं दर्शकों का शुक्रगुजार हूं कि वो अनुपमाशो को इतना पसंद कर रहे हैं. हम इसी तरह लोगों का मनोरंजन करते रहेंगे. जैसे ही हम शो में नए किरदार को फाइनल करेंगे, इसकी जानकारी भी दे देंगे.”

बता दें कि हाल ही में ये खबर आई थी कि रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे के बीच अनबन हो गई है. इस बारे में जब सुधांशु पांडे से बात की गई, तो उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा, “ये सारी बातें बकवास हैं. ऐसा कुछ भी नहीं है.”

यह भी पढ़ें: कुमकुम भाग्य की शिखा सिंह के टॉपलेस फोटोशूट की तस्वीरें हुईं वायरल, फैन्स ने कहा मैडम कपड़े कहां गए आपके, देखें अभिनेत्री का बोल्ड अवतार (Kumkum Bhagya Fame Shikha Singh Topless Photoshoot Goes Viral On Social Media, See Her Hot Avatar)

बता दें कि अनुपमा शो टीआरपी में अक्सर नंबर वन पोजीशन पर रहता है और इस शो की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है. आपको अनुपमा शो कैसा लगता है हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Kamla Badoni

Recent Posts

#happybirthday नीतू कपूर को कपिल शर्मा ने प्यारे अंदाज़ में कुछ इस तरह जन्मदिन की बधाई दी… (Kapil Sharma wished Neetu Kapoor a happy birthday in this cute way…)

अभिनेत्री नीतू कपूर आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस ख़ुशी के मौक़े…

July 8, 2025

मॉनसून फैशन- भीगे मौसम में ऐसे लगें हॉट (Monsoon Fashion- How to look hot in Monsoon)

बूंदों से लिपटी हो या सितारों में सिमटी हो... भीगी-भीगी-सी तुम क्या खूब लगती हो...…

July 8, 2025

कहानी- चक्रव्यूह (Short Story- Chakravyuha)

उसकी पीठ पर अपनी गुदगुदी हथेली से थपकी देते तो नीति एकदम सिहरकर संभल जाती.…

July 8, 2025
© Merisaheli