Entertainment

काम से ब्रेक लेकर मातारानी के दर्शन करने वैष्णो देवी पहुंचीं ‘अनुपमा’ रूपाली गांगुली,  माता रानी में एक्ट्रेस की है गहरी आस्था (Anupamaa’s Rupali Ganguly  visits Vaishno Devi, Actress goes for her annual pilgrimage with her gang)

‘अनुपमा’ (Tv show Anupama) टेलीविजन का सबसे पॉपुलर शो बन चुका है और टीआरपी की रेस में भी हमेशा टॉप पर रहता है. शो में अनुपमा का किरदार निभा रहीं रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) भी सबकी फेवरेट बन चुकी हैं. लोगों को अनुपमा से अपनी जिंदगी का स्ट्रॉन्ग कनेक्शन फील होता है. रूपाली सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपनी लाइफ से जुड़ी हर अपडेट और तस्वीर भी शेयर करती रहती हैं. अब एक्ट्रेस वैष्णो देवी दर्शन करने पहुंची (Rupali Ganguly Visit Vaishno Devi) हैं तो माता के धाम से भी उन्होंने कई तस्वीरें और वीडियोज (Anupama shares pics from Vaishno Devi) शेयर किए हैं, जिसे देखकर उनके फैंस भी खुश हो गए हैं.

जी हां बीते दिनों शूटिंग से ब्रेक लेकर अनुपमा वैष्णो देवी माता जी के दर्शन करने पहुंची थीं. जहां से उन्होंने एक के बाद एक कई वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए थे. वीडियो में उनके कई दोस्त भी नजर आ रहे हैं. 

एक वीडियो शेयर करते हुए रूपाली ने माता रानी का जयकारा लगाते हुए लिखा- जय माता दी. वहीं दूसरे वीडियो वो बताते हुए नजर आ रही हैं- लगभग अर्ध्कुवारी पहुंच गए हैं. धीरे मगर लगातार चल रहे हैं.

इससे पहले रुपाली ने फ्लाइट से एक फोटो शेयर की थी, लेकिन तब उन्होंने नहीं बताया था कि वो कहां जा रही हैं. इसके बाद जम्मू पहुंचकर उन्होंने फ्रेंड्स के साथ फोटो शेयर करके बताया कि वो अपने एनुअल मातारानी गैंग के साथ वैष्णोदेवी पहुंच चुकी हैं.

बता दें रूपाली गांगुली की पूजा पाठ और देवी देवताओं में गहरी आस्था है. वो पूजा पाठ आरती करते हुए अक्सर उनकी तस्वीरें वायरल होती हैं. वैष्णो देवी के दर्शन के लिए भी वो हर साल जाती हैं. पिछले साल भी उन्होंने दिसंबर में ही वैष्णो देवी के दर्शन किए थे.

रूपाली गांगुली टीवी शो अनुपमा में लीड रोल निभा रही हैं और लोग उन्हें व उनके किरदार को बेहद पसंद करते हैं. हालांकि अनुपमा के अलावा रूपाली ने संजीवनी, साराभाई वर्सेस साराभाई, येस बॉस, जरा नचके दिखा, बिग बॉस 1, परवरिश-कुछ खट्टी कुछ मीठी जैसे कई शोज किए हैं, लेकिन सही मायने में उन्हें नेम-फेम अनुपमा से ही मिला.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

कहानी- गुलाबी स्वेटर (Short Story- Gulabi Sweater)

घर के अंदर आते ही प्राची निया का गुलाबी स्वेटर देखकर आश्चर्य से भर गई,…

November 21, 2024

आराध्याच्या वाढदिवसाच्या सेलिब्रेशनला अभिषेक बच्चनची अनुपस्थिती (Aishwarya Rai Celebrates Aaradhya Bachchans 13th Birthday Abhishek Bachchan Is Missing)

ऐश्वर्या रायने लेक आराध्याच्या तेराव्या वाढदिवसानिमित्त सोशल मीडियावर काही फोटो पोस्ट केले आहेत. परंतु या…

November 21, 2024

डायमंड ज्युबिली (Short Story: Diamond Jubilee)

अहो, मी आता 75 वर्षांची झाले, कित्ती मोठ्ठा इव्हेन्ट आहे हा, शिवाय85 वर्षांचे तुम्ही… माझ्या…

November 21, 2024

Get, Set, Prep!

To look and be at your best on your wedding day requires intensive and organized…

November 21, 2024

डेंगू से बचाव के लिए चमत्कारी १७ घरेलू उपाय (17 Effective Home Remedies for Dengue)

* डेंगू में खून में प्लेटलेट्स बहुत कम हो जाता है, बॉडी में प्लेटलेट्स को…

November 20, 2024
© Merisaheli