Entertainment

बेटी वामिका की वजह से फिल्मों से दूर हैं अनुष्का शर्मा, बोली मैं ज़्यादा फ़िल्में नहीं करना चाहती, अभी वामिका को मां की ज़्यादा ज़रूरत है (Anushka Sharma doesn’t want to do too many films due to daughter Vamika: Says- My daughter needs a lot more of me)

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ‘चकदा एक्सप्रेस’ (Chakda ‘Xpress
Movie) से कमबैक कर रही हैं. अनुष्का ने 2017 में इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) से शादी थी. शादी के तीन साल बाद कपल ने जनवरी 2021 में अपनी पहली बेटी वामिका (Vamika) का वेलकम किया. अनुष्का और विराट अपनी लाड़ली को लाइमलाइट से दूर रखने की पूरी कोशिश करते हैं और प्राइवेसी को बनाए रखना चाहते हैं.

वामिका के जन्म के बाद से ही अनुष्का शर्मा अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ में परफेक्ट बैलेंस बनाकर ही चलती हैं. लंबे इंतजार के बाद, अनुष्का शर्मा ने इस साल ‘कान फिल्म फेस्टिवल’ में मौजूदगी दर्ज़ कराई. उनका कांस लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अनुष्का ने बताया कि वो कम फ़िल्में क्यों कर रही हैं और बेटी वामिका उनके लिए प्रायोरिटी क्यों हैं.

अनुष्का ने कहा कि विराट और अनुष्का दोनों ने मिलकर फैसला किया था कि वामिका को फिलहाल मां की ज़रूरत ज़्यादा है. “मैं जानती हूँ कि मेरी बेटी अभी बहुत छोटी है और उसे मेरी ज़्यादा ज़रूरत है. विराट बहुत अच्छे फादर हैं और वामिका की पैरेंटिंग में बहुत ज़्यादा इन्वॉल्व रहते हैं. लेकिन हमने महसूस किया कि उसे मेरी ज़रूरत ज़्यादा है. इसलिए हमने तय किया कि मैं कम फ़िल्में करूंगी और वामिका को ज़्यादा वक्त दूंगी.”


अनुष्का आखिरी बार 2018 में स्क्रीन पर नज़र आई थीं और उन्होंने फैसला किया है कि वो एक साल में एक ही फिल्म करेंगी. “मैं एक्टिंग को एन्जॉय करती हूँ, लेकिन मैं अब पहले जितनी फ़िल्में नहीं करना चाहती. मैं एक साल में एक ही फिल्म करना चाहती हूँ, ताकि मैं एक्टिंग भी एन्जॉय करूँ और फैमिली को भी टाइम दे सकूँ. इस तरह मैं लाइफ में बैलेंस भी बना सकूँगी.”

हाल ही में कांस में अपना जलवा बिखेरनेवाली अनुष्का का कहना है, “मैं जिस तरह की लाइफ जी रही हूँ, उसमें बहुत खुश हूं. मुझे किसी को बतौर एक्टर, मां, वाइफ या पब्लिक फिगर के तौर पर प्रूव करने की ज़रूरत नहीं है. मैं वही करना चाहती हूँ जिससे मुझे खुशी और सैटिस्फैक्शन मिले. जो मुझे सही लगे.”

बता दें अनुष्का आखिरी बार 2018 में शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ (Zero) में नज़र आई थीं, और अब 5 साल बाद वो ‘चकदा एक्सप्रेस’ (Chakda ‘Xpress Movie) से कमबैक कर रही हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

वरुण धवन- श्रद्धा कपूर के प्रपोज करने पर मैंने उन्हें मना कर दिया था… (Varun Dhawan- Shraddha kapoor Ke prapose karne par maine unhe mana kar diya tha…)

- पूजा हेगड़े के साथ पापा (डेविड धवन) के निर्देशन में बन रही ’है जवानी…

April 12, 2025

कहानी- अंगूठी‌ (Short Story- Anguthi)

"क्यों लाए... कम से कम पूछ तो लेते इतनी महंगी चीज़ लेने से पहले.” एकटक…

April 12, 2025

Have fun without going broke!

Do you want to make the most of the festive occasion without it causing a…

April 12, 2025
© Merisaheli