Entertainment

वाइफ अनुष्का शर्मा के बर्थडे पर विराट कोहली ने शेयर कीं अनसीन फोटोज, एक्ट्रेस ने दिया अपना शानदार रिएक्शन (Anushka Sharma Reacts As Virat Kohli Shares Unseen Pics On Birthday)

आज बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इसी मौके पर उनके क्रिकेटर पति विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा की अनसीन फोटोज शेयर की हैं. इन अनसीन और  खूबसूरत फोटो को शेयर करते हुए विराट कोहली ने दिल को छू लेने वाला मैसेज भी लिखा है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के 35वें पर हसबैंड और क्रिकेटर विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर अनसीन फोटोज शेयर की हैं. शेयर करने के बाद ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. एक्ट्रेस की इन प्यारी और अनसीन तस्वीरों पर कपल के फैंस ही उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

पहली तस्वीर में अनुष्का टेबल के पास बैठी हुई है और बेवरेज के साथ पोज़ दे रही है. ब्लैक आउटफिट के साथ एक्ट्रेस ने हैट लगाया हुआ है और कैमरे के सामने पोज़ दे रही है.

दूसरी फोटो में अनुष्का कैमरे को न देखकर सामने की तरफ देखते हुए पोज़ दे रही हैं. इन तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा हैं जैसे ये किसी वेकेशन की फोटोज है. अनुष्का ने रस्ट कलर का आउटफिट और हैट पहना हुआ है और वे आउटडोर में बैठी हुईं हैं. अगली फोटो में विराट और अनुष्का साथ खड़े हंस रहे हैं. एक और  तस्वीर में ब्लैक कलर का आउटफिट पहने हुए बैठी नजर आ रही हैं.

अनुष्का द्वारा क्लिक की गई एक सेल्फी थी क्योंकि उन्होंने बाहर पोज दिया था. फोटो में ग्रे टी-शर्ट पहने अनुष्का तस्वीर क्लिक करते ही मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं. विराट कोहली ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- तुम्हारे सभी तरह के पागलपन के साथ हैप्पी बर्थडे माय एवरीथिंग @anushkasharma!”

एक्ट्रेस ने भी पति की इस पोस्ट पर रेड कलर का हार्ट, इंफिनिटी और फैमिली वाला इमोजी बनाकर अपना रिएक्शन दिया.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कार्तिक आर्यन- फ़िलहाल प्यार के लिए मेरे पास समय नहीं है… (Kartik Aaryan- Filhaal Pyar Ke Liye Mere Paas Samay Nahi Hai…)

कार्तिक आर्यन इन दिनों ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर चर्चा में हैं. इस हॉरर कॉमेडी…

November 4, 2024

९ आणि १० ऑक्टोबरला रंगणार मी होणार सुपरस्टार छोटे उस्ताद ३ चा महाअंतिम सोहळा ( The grand finale of Mi Honar Superstar Chhote Ustad 3 will be held on October 9 and 10)

स्टार प्रवाहवरील मी होणार सुपरस्टार छोटे उस्तादच्या तिसऱ्या पर्वाला प्रेक्षकांचा भरभरुन प्रतिसाद मिळत आहे. छोट्या…

November 4, 2024

भूल भुलैयाच्या सेटवर कार्तिक आर्यनला आलेला विचित्र अनुभव, मागून कोणी आलं अन्..( When Kartik Aaryan Got a Scary Feeling on Set of ‘Bhool Bhulaiyaa 3’)

बॉलिवूड अभिनेता कार्तिक आर्यन सध्या दिवाळीच्या मुहूर्तावर प्रदर्शित झालेल्या त्याच्या 'भूल भुलैया 3' या चित्रपटासाठी…

November 4, 2024

रामभक्ती आणि अयोध्या या ऐतिहासिक संदर्भात गुंफलेली कथा असलेल्या ‘मिशन अयोध्या’ चित्रपटाच्या प्रदर्शनाची तारीख घोषित (Release Date of “Mission Ayodhya” Announced : This Marathi Film Has Historical Reference)

दिवाळीच्या मंगलमय वातावरणात, मराठी चित्रपटसृष्टीतील एका अत्यंत महत्त्वाकांक्षी चित्रपटाने विलक्षण कुतूहल निर्माण केले आहे. समीर…

November 4, 2024
© Merisaheli