आज बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इसी मौके पर उनके क्रिकेटर पति विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा की अनसीन फोटोज शेयर की हैं. इन अनसीन और खूबसूरत फोटो को शेयर करते हुए विराट कोहली ने दिल को छू लेने वाला मैसेज भी लिखा है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के 35वें पर हसबैंड और क्रिकेटर विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर अनसीन फोटोज शेयर की हैं. शेयर करने के बाद ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. एक्ट्रेस की इन प्यारी और अनसीन तस्वीरों पर कपल के फैंस ही उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
पहली तस्वीर में अनुष्का टेबल के पास बैठी हुई है और बेवरेज के साथ पोज़ दे रही है. ब्लैक आउटफिट के साथ एक्ट्रेस ने हैट लगाया हुआ है और कैमरे के सामने पोज़ दे रही है.
दूसरी फोटो में अनुष्का कैमरे को न देखकर सामने की तरफ देखते हुए पोज़ दे रही हैं. इन तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा हैं जैसे ये किसी वेकेशन की फोटोज है. अनुष्का ने रस्ट कलर का आउटफिट और हैट पहना हुआ है और वे आउटडोर में बैठी हुईं हैं. अगली फोटो में विराट और अनुष्का साथ खड़े हंस रहे हैं. एक और तस्वीर में ब्लैक कलर का आउटफिट पहने हुए बैठी नजर आ रही हैं.
अनुष्का द्वारा क्लिक की गई एक सेल्फी थी क्योंकि उन्होंने बाहर पोज दिया था. फोटो में ग्रे टी-शर्ट पहने अनुष्का तस्वीर क्लिक करते ही मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं. विराट कोहली ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- तुम्हारे सभी तरह के पागलपन के साथ हैप्पी बर्थडे माय एवरीथिंग @anushkasharma!”
एक्ट्रेस ने भी पति की इस पोस्ट पर रेड कलर का हार्ट, इंफिनिटी और फैमिली वाला इमोजी बनाकर अपना रिएक्शन दिया.
नीतू कपूरने ऋषी कपूर यांच्या चरित्र 'खुल्लम खुल्ला: ऋषी कपूर अनसेन्सर्ड'मध्ये मुलगी रिद्धिमा कपूरच्या अभिनय…
कार्तिक आर्यन इन दिनों ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर चर्चा में हैं. इस हॉरर कॉमेडी…
स्टार प्रवाहवरील मी होणार सुपरस्टार छोटे उस्तादच्या तिसऱ्या पर्वाला प्रेक्षकांचा भरभरुन प्रतिसाद मिळत आहे. छोट्या…
बॉलिवूड अभिनेता कार्तिक आर्यन सध्या दिवाळीच्या मुहूर्तावर प्रदर्शित झालेल्या त्याच्या 'भूल भुलैया 3' या चित्रपटासाठी…
दिवाळीच्या मंगलमय वातावरणात, मराठी चित्रपटसृष्टीतील एका अत्यंत महत्त्वाकांक्षी चित्रपटाने विलक्षण कुतूहल निर्माण केले आहे. समीर…
टीवी के पॉपुलर शो 'अनुपमा' (Anupamaa) से घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली रुपाली गांगुली…