FILM

सारा अली खान से लेकर अर्जुन कपूर तक, इन सितारों ने झेला है माता-पिता के अलग होने का दर्द (From Sara Ali Khan to Arjun Kapoor, These Stars Have Faced Pain of Separation of Their Parents)

बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने अपनी पसंद से लव मैरिज की और खुशहाल ज़िंदगी की शुरुआत की. शादी के कुछ समय बाद तक तो उनके बीच सबकुछ ठीक रहा, लेकिन फिर रिश्ते में कड़वाहट आने लगी और धीरे-धीरे उनके बीच अलगाव की नौबत आ गई, जिसके चलते उनके बच्चों को कम उम्र में ही माता-पिता के अलगाव का दर्द झेलना पड़ा. जी हां, सारा अली खान से लेकर अर्जुन कपूर तक, बॉलीवुड के कई सितारों को कम उम्र में ही अपने माता-पिता के अलग होने का दर्द झेलना पड़ा है. आइए एक नज़र डालते हैं.

शाहिद कपूर

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शाहिद कपूर को बहुत कम उम्र में अपने माता-पिता के तलाक का दर्द झेलना पड़ा था. बताया जाता है कि शाहिद जब 3 साल के थे, तब उनके पिता पंकज कपूर और मां नीलिमा अजीम का तलाक हो गया था. तलाक के बाद पंकज कपूर ने सुप्रिया पाठक से शादी कर ली और नीलिमा अजीम ने राजेश खट्टर से शादी कर ली. हालांकि राजेश के साथ भी नीलिमा का रिश्ता ज्यादा समय कर नहीं चल सका. यह भी पढ़ें: मारपीट करने से लेकर फोन करके परेशान करने तक, ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या राय ने सलमान खान पर लगाए थे ये आरोप (Aishwarya Rai Made These Allegations on Salman Khan After Breakup)

अर्जुन कपूर

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

फिल्म ‘इश्कजादे’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर अर्जुन कपूर जब काफी कम उम्र के थे, तभी उनके पिता बोनी कपूर और मां मोना शौरी का तलाक हो गया था. माता-पिता के अलग होने के चलते कम उम्र में अर्जुन को काफी मानसिक तनाव से गुज़रना पड़ा था.

सारा अली खान

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सैफ अली खान और अमृता सिंह की लाड़ली सारा अली खान जब 10 साल की थीं, तब उनके माता-पिता का तलाक हो गया था. सारा अली खान ने न सिर्फ अपने माता-पिता के अलगाव का दर्द झेला है, बल्कि उन्होंने एक इंटरव्यू में भी कहा था कि उन्होंने अपने पैरेंट्स को तलाक से पहले कभी एक-दूसरे के साथ खुश नहीं देखा था.

कैटरीना कैफ

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की बार्बी डॉल कैटरीना कैफ भी माता-पिता के अलगाव के दर्द से गुज़र चुकी हैं. कैटरीना की मां ने सिंगल मदर बनकर उनकी परवरिश की है. हालांकि कैटरीना कई बार कह चुकी हैं कि उन्हें अपनी ज़िंदगी में हमेशा पिता की कमी खलती है.

पलक तिवारी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली पलक तिवारी भी बहुत कम एज में अपने माता-पिता के तलाक का दर्द झेल चुकी हैं. बताया जाता है कि जब पलक 12 साल की थीं, तब उनके माता-पिता अलग हो गए थे, जिसके बाद श्वेता ने अकेले ही पलक की परवरिश की. यह भी पढ़ें: नेटीजेंस ने अभिषेक बच्चन से पूछा- ऐश्वर्या राय को और फिल्में साइन करने दें, जो वो नहीं करतीं… तो एक्टर ने ऐसा दिया शानदार रिएक्शन! (Abhishek Bachchan Reacts As Netizen Asks Him To ‘Let Aishwarya Rai Sign More Films She Certainly Doesn’t…’)

काजोल

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस काजोल को भी काफी कम उम्र में अपने माता-पिता के अलग होने का दर्द झेलना पड़ा था. एक्ट्रेस जब चार साल की थीं, तब उनकी मां तनुजा और पिता शोमू मुखर्जी का तलाक हो गया था. हालांकि काजोल का कहना है कि अलग होने के बाद भी उनकी मां ने उनकी काफी अच्छी परवरिश की है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

फिल्म समीक्षा: प्यार और रिश्ते की ख़ूबसूरत अलग परिभाषा देती ‘दो और दो प्यार’ (Movie Review: Do Aur Do Pyar)

रेटिंग: *** ऐसा क्यों होता है कि जिस रिश्ते में हमें सबसे ज़्यादा जुड़ाव और…

April 20, 2024

बर्लिनेल येथे जागतिक यशानंतर, आनंद एल राय यांच्या कलर यलो प्रॉडक्शनने आत्मपॅम्फलेट आणि झिम्मा 2 सह प्रादेशिक सिनेमांमध्ये उमटवल अव्वल ( Atmapamflet And Jhimma 2 wins Barlineil Internantion Award)

हिंदी चित्रपटसृष्टीतील उल्लेखनीय योगदानासाठी ओळखले जाणारे चित्रपट निर्माते आनंद एल राय यांनी आता त्यांच्या निर्मिती…

April 20, 2024

“राशी खूप हॉट दिसत आहे ” तमन्ना कडून राशीच्या लूकच कौतुक (Tamannaah Bhatia praises Raashi Khanna’s look in Armani 4 song ‘Achchacho)

अरनमानाई 4' ची सहकलाकार राशि खन्ना हीच सर्वत्र कौतुक होत असताना तमन्ना आणि राशी दोघी…

April 20, 2024
© Merisaheli