Categories: FILMEntertainment

अनुष्का शर्मा को याद आए प्रेग्नेंसी से पहले के दिन, कहा अब मैं इस तरह नहीं बैठ सकती! (Anushka Sharma Shares Throwback Pic, Explains How Pregnancy Changed Things)

अनुष्का और विराट अपने पहले बेबी को जनवरी में वेल्कम करने की तैयारियों में हैं और इस बीच अनुष्का सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं जिसमें वो स्टाइलिश ड्रेसेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नज़र आती हैं. अनुष्का प्रेग्नेंसी के दौरान भी काम कर रही हैं जिसकी सभी सराहना करते हैं. इसी बीच अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की है जिसमें वो चेयर पर दोनों पैर ऊपर रखकर बैठी हैं और कुछ खा रही हैं, अनुष्का ने इस तस्वीर को साझा करते हुए कैप्शन दिया है कि पुराना समय जब मैं ऐसे बैठ सकती थी और खा सकती थी. अब मैं ऐसे नहीं बैठ सकती पर खा सकती हूं!
अनुष्का के इस कैप्शन पर सेलेब्स भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे, फैंस वहीं अनुष्का की इस थ्रोबैक पिक पर भी काफ़ी प्यार बरसा रहे हैं.

इससे पहले भी अनुष्का ने शीर्षासन करते हुए तस्वीर साझा की थी जिसमें विराट भी उनकी मदद करते नज़र आ रहे थे, अनुष्का ने लिखा था कि डॉक्टर ने कहा है मैं वो सारे योगा कर सकती हूं जो प्रेगनेंसी से पहले करती थी, हां पर डॉक्टर ने एहतियात बरतने को कहा है, मेरे पति का भी सपोर्ट है और ये मैं अपने योगा टीचर की निगरानी में कर रही हूं.

काम जारी रखने की बात पर भी अनुष्का ने कहा था कि वो सेफ़्टी का पूरा ध्यान रखते हुए फ़िलहाल काम जारी रखेंगी!

photo courtesy Instagram

यह भी पढ़ें: Big Boss 14: अली गोनी भड़के जैस्मिन भसीन पर, दी दोस्ती तोड़ने की धमकी, झगड़े की वजह थी निक्की तंबोली! (Aly Goni Threatens To Break His Friendship With Jasmin Bhasin)

Geeta Sharma

Share
Published by
Geeta Sharma

Recent Posts

पहला अफेयर- कच्ची उम्र का पक्का प्यार (Love Story- Kachchi Umar Ka Pakka Pyar)

मुझे याद है मैंने आख़िरी बार आनंद को फोन किया था, मैंने एक ही विनती…

June 23, 2025

कहानी- खुला रहेगा द्वार (Short Story- Khula Rahega Dwar)

विनीता राहुरीकर “हम सब तेरे साथ हैं, आगे भी रहेंगे. सारे उपहारों के साथ ही…

June 23, 2025
© Merisaheli