अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की प्यारी बिटिया वामिका हो चुकी हैं पूरे दो महीने की और इसका जश्न भी काफ़ी जोश के साथ कपल ने मनाया. अनुष्का ने 11 जनवरी 2021 को वामिका को जन्म दिया था और उसके बाद लोगों के साथ अपनी ख़ुशी शेयर करते हुए बिटिया के लिए प्यार और आशीर्वाद भी मांगा था. अब वामिका हो गई हैं दो महीने की तो अनुष्का और विराट ने इस मोमेंट को ख़ास अंदाज़ में सेलिब्रेट किया. अनुष्का ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक केक का पिक्चर शेयर किया है जिसपर लिखा है- हमें दो महीने मुबारक हों!
इस केक पर दो कैंडल्स लगी हुई हैं और ये स्काई ब्लू कलर का ब्लूबेरी केक आसमान जैसा लग रहा है, जिसपर इंद्रधनुष यानी रेनबो बना हुआ है.
वहीं विराट ने भी इस मौक़े पर अपनी और अनुष्का की एक प्यारी से तस्वीर शेयर की है, जिसे देख के लग रहा है कि ये लोग अपने हसीन पलों को जी भर के जी रहे हैं.
हाल ही में विराट ने विमन्स डे पर बेटी के साथ अनुष्का की अडोरेबल पिक शेयर की थी जिसका कैप्शन भी विमन पावर को दर्शाता हुआ था. विराट ने लिखा था कि एक बच्चे का जन्म होते हुए देखना बेहद ही ख़ास, अकल्पनीय और अमेज़िंग अनुभव होता है, जिसके बाद ही आप महिला की ताक़त को समझ पाते हो कि क्यों आख़िर भगवान ने उनके भीतर ज़िंदगी का निर्माण किया है.
बात अनुष्का की करें तो प्रेगनेंसी के दौरान भी वो काफ़ी एक्टिव रहीं थीं और लगातार काम भी कर रही थीं और वर्कआउट व योगा भी साथ-साथ कर रही थीं और डिलिवरी के बाद भी वो बहुत जल्दी फिट नज़र आई. उनका वज़न नियंत्रण में था और वो शेप में थीं.
बहरहाल अनुष्का और विराट को बिटिया के दो महीने का होने की शुभकामना!
Photo Courtesy: Instagram(All Photos)
kinky and raw sex may be good to ignite the carnal fire between two individuals,…
ऑस्कर अवॉर्ड विजेता संगीतकार एआर रहमान (AR Rahman) की पर्सनल लाइफ से एक शॉकिंग न्यूज…
ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…
राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अपनी फिल्मों को लेकर कम और विवादों को लेकर ज्यादा सुर्खियों…
अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…