अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की प्यारी बिटिया वामिका हो चुकी हैं पूरे दो महीने की और इसका जश्न भी काफ़ी जोश के साथ कपल ने मनाया. अनुष्का ने 11 जनवरी 2021 को वामिका को जन्म दिया था और उसके बाद लोगों के साथ अपनी ख़ुशी शेयर करते हुए बिटिया के लिए प्यार और आशीर्वाद भी मांगा था. अब वामिका हो गई हैं दो महीने की तो अनुष्का और विराट ने इस मोमेंट को ख़ास अंदाज़ में सेलिब्रेट किया. अनुष्का ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक केक का पिक्चर शेयर किया है जिसपर लिखा है- हमें दो महीने मुबारक हों!
इस केक पर दो कैंडल्स लगी हुई हैं और ये स्काई ब्लू कलर का ब्लूबेरी केक आसमान जैसा लग रहा है, जिसपर इंद्रधनुष यानी रेनबो बना हुआ है.
वहीं विराट ने भी इस मौक़े पर अपनी और अनुष्का की एक प्यारी से तस्वीर शेयर की है, जिसे देख के लग रहा है कि ये लोग अपने हसीन पलों को जी भर के जी रहे हैं.
हाल ही में विराट ने विमन्स डे पर बेटी के साथ अनुष्का की अडोरेबल पिक शेयर की थी जिसका कैप्शन भी विमन पावर को दर्शाता हुआ था. विराट ने लिखा था कि एक बच्चे का जन्म होते हुए देखना बेहद ही ख़ास, अकल्पनीय और अमेज़िंग अनुभव होता है, जिसके बाद ही आप महिला की ताक़त को समझ पाते हो कि क्यों आख़िर भगवान ने उनके भीतर ज़िंदगी का निर्माण किया है.
बात अनुष्का की करें तो प्रेगनेंसी के दौरान भी वो काफ़ी एक्टिव रहीं थीं और लगातार काम भी कर रही थीं और वर्कआउट व योगा भी साथ-साथ कर रही थीं और डिलिवरी के बाद भी वो बहुत जल्दी फिट नज़र आई. उनका वज़न नियंत्रण में था और वो शेप में थीं.
बहरहाल अनुष्का और विराट को बिटिया के दो महीने का होने की शुभकामना!
Photo Courtesy: Instagram(All Photos)
वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…
छोटे परदे पर चिंकी-मिंकी (Chinky-Minky) के नाम से घर-घर में पॉपुलर हुई इनफ्लुएंसर जोड़ी सुरभि…
सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…
फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर…