Categories: TVEntertainment

मोहित मलिक ने पत्नी अदिति के बेबी बंप से जताया प्यार, वीडियो में देखें कैसे एक्टर ने अपने अजन्मे बच्चे से की बात (Mohit Malik Shows Love to Wife Aditi’s Baby Bump, Actor Share a Video Talking to His Unborn Baby)

टीवी एक्टर मोहित मलिक और उनकी पत्नी अदिति के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आनेवाला है, जिसे लेकर यह कपल काफी एक्साइटेड है. उनका एक्साइटेड होना भी लाज़मी है, क्योंकि शादी के करीब 10 साल बाद मोहित और अदिति माता-पिता बनने जा रहे हैं. प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट से लेकर गोद भराई तक, अदिति और मोहित ने प्रेग्नेंसी फेज़ के हर खास लम्हे की तस्वीरें और वीडियो अपने फैन्स के साथ शेयर की हैं. इसी कड़ी में एक्टर मोहित मलिक ने एक बहुत की क्यूट वीडियो फैन्स के साथ शेयर किया है, जिसमें वो पत्नी अदिति के बेबी बंप से प्यार जताते और अपने अजन्मे बच्चे से बात करते हुए नज़र आ रहे हैं.

Photo Credit: Instagram

जी हां, मोहित मलिक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक प्यारा वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में मोहित के साथ उनकी पत्नी अदिति भी नज़र आ रही हैं. मोहित अपनी पत्नी के बेबी बंप से प्यार जताते हुए अपने अजन्मे बच्चे से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान वीडियो में वाहेगुरु नाम की धुन भी सुनाई दे रही है. वहीं अपने पति को प्यार जताते देख पत्नी अदिति को भी उन पर प्यार आ जाता है. यह भी पढ़ें: मोहित मलिक ने पत्नी अदिति के साथ शेयर की खूबसूरत फोटोज़, कोविड-19 पॉज़िटिव होने के चलते क्वारंटीन में थे एक्टर (Mohit Malik Posts Lovely Pic With Wife Addite, He Was Under Quarantine Due to COVID-19 Infection)

Photo Credit: Instagram

इस वीडियो के साथ मोहित ने कैप्शन लिखा है- ‘हमारी दैनिक प्रार्थना और सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि हमारे छोटे से बच्चे ने भी कहा वाहे गुरु, वाहे गुरु, वाहे गुरु! इसको कैप्चर करने के लिए थैंक यू @nishabedii.’ इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और लाइक्स व कमेंट्स के ज़रिए कपल पर अपना प्यार बरसा रहे हैं.

हाल ही में अदिति ने एक इंटरव्यू में अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर बात की. उस दौरान उन्होंने बताया था कि यह एक अनचाही प्रेग्नेंसी थी, क्योंकि पिछला साल हमारे लिए अच्छा नहीं था. मेरे पिता बीमार थे, इसलिए हमने फैमिली प्लानिंग को एक साल तक के लिए पोस्टपोन कर दिया था. एक्ट्रेस ने कहा कि उस दौरान उन्हें लगा कि उनके पिता को उनकी ज्यादा ज़रूरत है. अदिति ने यह भी कहा कि प्रेग्नेंसी के बाद उनके और उनके पति का रिश्ता पहले से भी ज्यादा मज़बूत हो गया है.

Photo Credit: Instagram

दरअसल, कुछ दिन पहले ही अदिति की गोद भराई की रस्म अदा की गई थी, जिसकी खूबसूरत झलकियों को मोहित ने अपने इंस्टाग्राम से फैन्स के साथ शेयर किया था. गोद भराई के दौरान अदिति ग्रीन कलर की साड़ी के साथ पिंक कलर के दुपट्टे में नज़र आईं. वहीं मोहित भी ब्लैक कलर कुर्ते और ग्रीन कलर के स्टोल में काफी जंच रहे थे. अदिति मलिक की गोद भराई रस्म की तस्वीरों को उनके चाहने वालों ने काफी पसंद किया और इस कपल पर अपना प्यार बरसाया.

Photo Credit: Instagram
Photo Credit: Instagram

शादी के 10 साल बाद पैरेंट्स बनने जा रहे अदिति और मोहित ने इस बात की जानकारी अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर करते हुए फैन्स को दी थी. एक्टर मोहित ने तस्वीर के साथ अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए लिखा था- ‘जिस तरह मैंने तुम्हारे ऊपर हाथ रखा है… मैं शुक्रिया कहना चाहता हूं… हमें चुनने के लिए. जिस अनुभव से हम अभी गुजर रहे हैं, उसके लिए शुक्रिया भगवान. हम अब दो से तीन होने जा रहे हैं. अब मेरा यकीन और गहरा हो रहा है कि हम एक ही हैं.’ यह भी पढ़ें: शादी के 10 साल बाद पिता बनने वाले हैं एक्टर मोहित मलिक, इमोशनल नोट शेयर करके दी खुशखबरी (Mohit Malik and wife Addite are expecting their first child After 10 Years Of Marriage, Shared Good News With Emotional Note)

Photo Credit: Instagram

वहीं दूसरी तरफ अदिति ने अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए तीन सोलो फोटोज़ पोस्ट की थीं और उनके साथ कैप्शन लिखा था- ‘हमारे जानने से पहले इस बात को ईश्वर जानते थे कि हमें तुम्हारी ज़रूरत है. हमारी आत्माएं मिलीं… चलो एक साथ बढ़ते हैं… बेबी मलिक…’

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

 नागाअर्जूनने दिली लेकाच्या दुसऱ्या लग्नाची माहिती ( Chaitanya and Sobhita Dhulipala Get Married, Father Nagarjuna Shared All Details)

साउथ चित्रपटातील कलाकार नागा चैतन्य आणि शोभिता धुलिपाला यांची या वर्षी ऑगस्ट महिन्यात एंगेजमेंट झाली…

November 23, 2024

इन छोटे-छोटे हेल्थ सिग्नल्स को न करें इग्नोर (Don’t Ignore These Small Health Signals)

महिलाएं आमतौर पर अपनी हेल्थ की केयर नहीं करतीं. कई बार वो कुछ स्वास्थ्य समस्याओं…

November 23, 2024

‘शका लका बूम बूम’फेम संजू अडकला विवाहबंधनात, कोरिओग्राफर गर्लफ्रेंडशी केलं लग्न (Shaka Laka Boom Boom actor Kinshuk Vaidya ties the knot with girlfriend Diiksha Nagpal )

'शका लका बूम बूम' या लोकप्रिय टीव्ही शोचा संजू आठवतोय? संजूची भूमिका करून घराघरात प्रसिद्ध…

November 23, 2024

कहानी- बॉबी का निर्णय (Short Story- Bobby Ka Nirnay)

"कैसे हो बॉबी?" फोन विनोद का था. दोनों ओर के हालचाल का आदान-प्रदान होने के…

November 23, 2024
© Merisaheli