Entertainment

शादी के 29 साल बाद पत्नी सायरा से अलग हुए एआर रहमान, लिखा- अंत बड़ा अनदेखा होता है; पत्नी ने बताया- इमोशनल टेंशन से टूटा रिश्ता (AR Rahman, Wife Saira Announce Separation After 29 Years Of Marriage Due To Emotional Strain, Rahman Writes-All Thing Carry An Unseen End)

ऑस्कर अवॉर्ड विजेता संगीतकार एआर रहमान (AR Rahman) की पर्सनल लाइफ से एक शॉकिंग न्यूज सामने आ रही है. वो और उनकी पत्नी सायरा बानू (Saira Bano) शादी के 29 साल बाद अलग हो रहे हैं. दोनों ने तलाक (AR Rahman Divorce) लेने का फैसला कर लिया है. सायरा ने मंगलवार रात सोशल मीडिया पर पति से तलाक अनाउंस (AR Rahman’s Wife Saira Announces Separation) किया, जो शॉक से कम नहीं था. सायरा बानो की ओर से उनकी वकील वंदना शाह ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया और बताया कि इमोशनल टेंशन से दोनों का रिश्ता टूटा. इसके बाद एआर रहमान ने भी सोशल मीडिया पर तलाक कन्फर्म करते हुए एक पोस्ट शेयर किया.

एआर रहमान और सायरा का तलाक अनाउंस करते हुए उनकी वकील ने स्टेटमेंट जारी कर लिखा, “कई सालों की शादी के बाद, मिसेज सायरा ने अपने पति एआर रहमान से अलग होने का यह मुश्किल फैसला लिया है. यह फैसला उनके रिश्तों में बहुत ज्यादा तनाव आने की वजह से लिया गया है. एक दूसरे के प्रति बेहिसाब प्यार के बावजूद दोनों ने पाया कि इस तनाव ने उनके बीच एक बड़ा गैप क्रिएट किया है. मुश्किलें इस हद तक बढ़ गई थीं कि दूरियांपाटना असंभव हो गया था. दोनों में से कोई भी दूरियां कम करने में सक्षम नहीं थे.” उन्होंने लोगों से प्राइवेसी देने की भी अपील की है, ताकि अपने जीवन के इस मुश्किल दौर से निकल पाएं.

सायरा के वकील का स्टेटमेंट आने के बाद एआर रहमान ने भी X पर इमोशनल पोस्ट (AR Rahman’s emotional post) शेयर कर तलाक को कन्फर्म किया. उन्होंने लिखा, “ऐसा लगता है कि हर चीज का अनदेखा अंत होता है. टूटे हुए दिलों के भर से ईश्वर का सिंहासन भी कांप सकता है. फिर भी, इस बिखराव में, हम अर्थ तलाशते हैं, भले ही टुकड़ों को फिर से अपनी जगह न मिले. दोस्तों, इस नाजुक वक्त से गुजरते हुए हमारी निजता का सम्मान करने के लिए धन्यवाद- एआर रहमान.”

एआर रहमान ने 12 मार्च 1995 में सायरा से निकाह किया था. दोनों की अरेंज मैरिज थी. रहमान की अम्मी ने ये रिश्ता तय किया था. दोनों की दो बेटियां खतीजा-रहीमा और एक बेटा अमीन हैं. तलाक ने उनके बच्चों को भी तोड़ कर रख दिया है. इस बाबत उनके सभी बच्चों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है और प्राइवेसी की अपील की है.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

Romance The Night

kinky and raw sex may be good to ignite the carnal fire between two individuals,…

November 20, 2024

ग़ज़ल- तुम्हारे प्यार के होने की कहानी… (Poem- Tumhare Pyar Ke Hone Ki Kahani…)

ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…

November 19, 2024

कहानी- मां की सीख (Short Story- Maa Ki Seekh)

राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…

November 19, 2024

लेक आणि जावयाच्या पहिल्या लग्नाच्या वाढदिवसा निमित्ताने परिणीताची आई रीना चोप्रा यांनी भेट केलं स्वतः रेखाटलेलं सुंदर चित्र (Parineeti Chopra And Raghav Get Special Anniversary Gift From Her Mom Reena, And It’s ‘Hand-Painted’)

अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…

November 19, 2024

असित मोदीसोबतच्या भांडणांच्या चर्चांवर जेठालालने सोडलं मौन(Jethalal Dilip Joshi Holds Producer Asit Modi’s Collar In Massive Fight, Threatened Producer To Leave The Show, Now Jethalal Reveals The Truth)

टेलिव्हिजनचा सर्वात लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा बऱ्याच काळापासून सर्वांचा आवडता शो…

November 19, 2024
© Merisaheli