Entertainment

अर्जुन कपूर- ऐसा कौन है, जिसने कभी अपने एक्स को मैसेज नहीं किया… (Arjun Kapoor- Aisa Kaun Hai, Jisne Kabhi Apne Ex Ko Message Nahi Kiya…)

  • लोगों का प्यार पाने के लिए मैंने लंबे वक़्त तक इंतज़ार किया. मुझे ख़ुशी है कि हीरो ही नहीं ‘सिंघम अगेन’ फिल्म में विलेन के रूप में भी दर्शकों की सराहना मिली.
  • मेरी ज़िंदगी में कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया, मुझे मोटिवेट किया. दुनिया में अच्छे लोग और अच्छाइयां हैं, जिस कारण वे आपको सपोर्ट करते हैं.
  • हर किसी को कोई न कोई फोबिया रहता ही है. मुझे भी अपनों को खोने का डर हमेशा से रहा. मैंने ज़िंदगी में खोया भी बहुत है, लेकिन अब और नहीं. इसी की हताशा-निराशा मेरे व्यवहार में दिखने लगती है. यूं तो बहुत हिम्मत है, किंतु कुछ मामलों में विचलित हो जाता हूं.
  • एक्टर समय के साथ-साथ मैच्योर होता जाता है, मेरे साथ भी ऐसा ही हो रहा है. आप वक़्त के साथ बहुत कुछ छोड़ भी देते हैं, जिसे आप लंबे समय से पकड़े बैठे थे. एक उम्र होने पर अपने काम को लेकर बहुत कुछ सीखते चले जाते हैं हम.

यह भी पढ़ें: छावा के एल्बम रिलीज पर विकी ने मम्मी-पापा के पैर छूकर लिया आशीर्वाद, रश्मिका मंदाना ने भी झुककर किया विकी के पैरेंट्स को प्रणाम, दोनों के संस्कार पर फिदा हुए फैंस (Vicky Kaushal Touches Mom And Dad’s Feet, Rashmika Mandanna Also Bows D own To Seek Blessings Of Mom And Dad on ‘Chhaava’ Album Launch, Fans Call This ‘SASKAAR’)

  • मैंने अपने करियर में अच्छे-बुरे सभी तरह के काम किए. इससे इतने सालों बाद मुझे बेहतर बनने में मदद भी मिली.
  • मेरी बहनें अंशुला, जाह्नवी, ख़ुशी ने मुश्किल वक़्त में मेरा भरपूर साथ दिया. वे मेरे साथ खड़ी रहीं. मैं भाई हूं तो मुझे उनका ध्यान रखना है, लेकिन ऐसा भी समय आया जब मैं सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा था. उन्होंने मेरा कमज़ोर पक्ष देखा है. मैं अपनी बहनों को बहुत प्यार करता हूं.
  • मेरे जीवन में जाह्नवी-ख़ुशी का होना अच्छा ही रहा है. उनकी परवाह करता हूं. वे बढ़िया कर रही हैं. कह सकता हूं कि दोनों की अच्छी परवरिश हुई है.
  • पापा के साथ ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ फिल्म के दौरान काफ़ी समय बिताया था. इसमें अनिल चाचू के साथ एक कबूतर था, जो मुझे बेहद पसंद था, वो मेरा फेवरेट था.
  • मैं बारह साल से इंडस्ट्री में हूं. अपने हर अनुभव से बहुत कुछ सीखा है. अपनी ग़लतियों से भी बहुत कुछ जाना-समझा. मेरी हमेशा से यह कोशिश रही है कि अभिनेता के तौर पर मैं अपने क़िरदार में नयापन व सच्चाई ला सकूं.

यह भी पढ़ें: सुनील शेट्टी, विद्युत जामवाल और पंकज त्रिपाठी ने लगाई महाकुंभ 2025 में आस्था की डुबकी, विक्की कौशल भी पहुंचे महाकुंभ (Sunil Shetty, Vidyut Jamwal And Pankaj Tripathi Took Dip Of Faith In Mahakumbh, Vicky Also Reach prayagraj, Photos Viral On Social Media)

  • ऐसा कौन है, जिसने कभी अपने एक्स को मैसेज नहीं किया हो तो मैंने भी किया तो क्या हुआ?..

– ऊषा गुप्ता

Photo Courtesy: Social Media

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

अखेर पटले! (Short Story: Alher Patle)

आई येता जाता लग्न कसे महत्त्वाचे आहे हे तिला समजावून सांगणाचा क्षीण प्रयत्न करीत होती.…

April 10, 2025

कोण होतीस तू, काय झालीस तू! मालिकेसाठी अभिनेत्री गिरीजा प्रभू घेतेय लाठीकाठीचं प्रशिक्षण ( Actress Girija Prabhu is undergoing training of lathikathi For Kon Hotis Tu Kay zalis Tu Serial)

स्टार प्रवाहवर २८ एप्रिलपासून सुरु होणाऱ्या कोण होतीस तू, काय झालीस तू या मालिकेतून प्रेक्षकांची…

April 10, 2025

कहानी- मन की गुल्लक (Short Story- Mann Ki Gullak)

"मैं 45 साल का हो गया हूं. मनमौजी ज़िंदगी जीता हूं. अच्छा दोस्त बनने का…

April 10, 2025

बॉलिवूडमधील अभिनेते आणि त्यांचे हुबेहूब दिसणारे स्टंट डबल्स; पाहूयात पडद्यामागील खरे हिरो (From Hrithik Roshan To Shah Rukh Khan : Actors And Their Stunt Doubles)

चित्रपटांमध्ये जे थरारक आणि धडकी भरवणारे स्टंट्स आपण पाहतो. ते बहुतांश वेळा मुख्य कलाकार स्वत:…

April 10, 2025
© Merisaheli