अर्जुन कपूर और तब्बू की फ़िल्म कुत्ते का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है,.. टीज़र के शुरू होते ही डायलॉग शुरू होते हैं और जंगल के नियम की बात कही जाती है, एंड में अर्जुन कपूर कहते दिखते हैं सबके सब कुत्ते हैं साले… डार्क ह्यूमर पर बेस्ड इस फ़िल्म का टीज़र काफ़ी दिलचस्प है. इससे पहले फ़िल्म का मोशन पोस्टर रिलीज़ किया गया था. ये फ़िल्म 13 जनवरी 2023 को थिएटर्स में रिलीज़ होगी, लेकिन उससे पहले उसके टीज़र ने लोगों में काफ़ी दिलचस्पी जगाई है.
इस फ़िल्म से फ़िल्ममेकर विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने जा रहे हैं. फ़िल्म में अर्जुन कपूर, तब्बू, नसीरुद्दीन शाह, कोंकणा सेन शर्मा, राधिका मदान और कुमुद मिश्रा लीड रोल में दिखेंगे.
जैसाकि फ़िल्म की टैग लाइन एक हड्डी और सात कुत्ते से साफ़ होता है कि ये मूवी किसी ऐसी चीज़ के बारे में जिसके पीछे ये सात लोग पड़े हैं. इसमें करप्ट पुलिस ऑफ़िसर और बदमाशों के बीच की लड़ाई भी दिखाई है, क्योंकि ये सभी पैसों के पीछे पड़े हैं और करोड़ों की वो रकम कोई ग़ायब कर देता है, जिसके चलते फ़िल्म में काफ़ी ऊठापटक होती है. शॉर्टकट से पैसे कमाने की इस क़वायद में गुंडे, बदमाश से लेकर पुलिस वाले भी लगे हैं और इसी पर आधारित है फ़िल्म की दिलचस्प कहानी. विशाल भारद्वाज और रेखा भारद्वाज के साथ भूषण कुमार की टी-सीरीज प्रोड्यूस कर रही है.
यहां देखें टीज़र https://www.instagram.com/reel/CmYWMaVjcjM/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
गाली-गलौच से भरपूर फ़िल्म का ट्रेलर काफ़ी मज़ेदार है. ट्रेलर में शाहिद कपूर की कमीने के टाइटल ट्रैक को शामिल किया गया है. फ़िल्म का ट्रेलर अर्जुन कपूर में भी अपने इंस्टा हैंडल पर पोस्ट किया है और कैप्शन दिया है- हटो कमीनों! कुत्ते आ गए… फ़िल्म के टीज़र को काफ़ी अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है. एक यूज़र ने लिखा- बाप ट्रेलर, मज़ा आनेवाला है… अन्य ने लिखा इंतज़ार नहीं हो रहा… फैंस को अब इंतज़ार है फ़िल्म के रिलीज़ होने का. इसके अलावा तब्बू के काम की भी सभी तारीफ़ कर रहे हैं. फ़िल्म में अर्जुन और तब्बू पुलिस के रोल में हैं और बाकी की जानकारी के लिए तो हमको फ़िल्म रिलीज़ का इंतज़ार करना होगा.
रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…
वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…
छोटे परदे पर चिंकी-मिंकी (Chinky-Minky) के नाम से घर-घर में पॉपुलर हुई इनफ्लुएंसर जोड़ी सुरभि…
सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…
फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…