Categories: FILMEntertainment

गर्लफ्रेंड सबा आजाद और दोनों बच्चों रिदान-रेहान संग क्रिसमस वेकेशन पर रवाना हुए ऋतिक रोशन, साथ में भांजी पश्मीना भी एयरपोर्ट पर नज़र आईं, देखें तस्वीरें और वीडियो (Hrithik Roshan Jets Off For Vacay With Girlfriend Saba Azad And Sons, Niece Pashmina Also Joins, See Pics And Video)

बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन अपने दोनों बच्चों रेहान-रिदान और गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद के साथ के देश से बाहर किसी अनजानी जगह पर  क्रिसमस की छुट्टियां मनाने के लिए रवाना हो गए हैं. हाल ही ऋतिक रोशन सभी के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. एक्टर के साथ उनकी बहन की बेटी पश्मीना भी एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई.

क्रिसमस आने में केवल कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. सभी लोग क्रिसमस सेलिब्रेशन की तैयारियों में जुटे हुए हैं. बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन भी क्रिसमस मूड में हैं. इसलिए वे भी वेकेशन मनाने के लिए रवाना हो चुके हैं.

इस क्रिसमस ट्रिप को एक्स्ट्रा स्पेशल बनाने के लिए उनके साथ एक्टर के साथ उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद, उनके दोनों बच्चे- रिदान और रेहान और उनकी भांजी पश्मीना हैं.

कुछ देर पहले ही एक्टर को अपने बेटों रेहान और रिदान, पश्मीना के साथ मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एंटर करते हुए स्पॉट किया गया.

इस अवसर पर उनकी रूमर्ड  और सिंगर गर्ल फ्रेंड सबा ने भी रोशन फैमिली को ज्वाइन किया.

पैपराज़ी अकाउंट द्वारा सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में ऋतिक स्मार्ट कैज़ुअल ड्रेस में कार के बाहर सबा का इंतज़ार करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद वे रिदान और रेहान के साथ एयरपोर्ट के अंदर चले जाते हैं.

इन सभी तस्वीरों को देखकर यही अनुमान लगाया जा रहा है कि ऋतिक रोशन फैमिली के साथ क्रिसमस वेकेशन के लिए जा रहे हैं.

इन फोटो में ऋतिक रोशन का चेहरा ज्यादा नजर नहीं आ रहा है.

Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

सारा अली खान- मैं आलिया भट्ट को लेकर बहुत जलन महसूस करती थी… (Sara Ali Khan- Main Alia Bhatt ko lekar bahut jalan mahsus karti thi…)

* अनुराग बसु के निर्देशन में 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में काम करने का अनुभव…

July 2, 2025
© Merisaheli