बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट और बिग बॉस 14 में भी बतौर चैलेंजर नज़र आ चुकी कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन अर्शी खान अक्सर ही अपने बयानों और हरकतों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. ‘बिग बॉस 14’ में नज़र आने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग भी बढ़ी है और वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी हो गई हैं. अब अर्शी खान ने अपने लाइफ पार्टनर को लेकर ऐसी बड़ी बात बोल दी है जिसकी काफी चर्चा हो रही है.
सलमान खान जैसा पार्टनर चाहती हैं अर्शी
दरअसल अर्शी खान जल्द ही टेलीविजन पर अपना स्वयंवर करती नज़र आएंगी और उन्होंने बताया है कि उन्हें कैसा लाइफ पार्टनर चाहिए. अर्शी खान ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने रिलेशनशिप और पर्सनल लाइफ पर खुलकर बातें कीं. इसी दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान जैसे पार्टनर की तलाश है.
हाल ही में हुआ है बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप
अर्शी ने बताया कि ‘बिग बॉस 14’ का हिस्सा बनने से पहले वो एक बिजनेसमैन ब्वॉयफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप में थीं और उसे शो में काफी याद भी करती रहती. अर्शी ने बताया कि जब वह काम के लिए मुंबई आई थीं, तो वह जिस शख्स को डेट कर रही थीं, उसी ने उन्हें काम दिलाने में मदद की थी. लेकिन बाद में दोनों के बीच चीजें बिगड़ने लगीं और बिग बॉस 14 खत्म होने के बाद अर्शी का अपने ब्वॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया है.
अर्शी को है नए पार्टनर की तलाश
अब चूंकि ब्रेकअप के बाद अर्शी सिंगल हैं, इसलिए उन्होंने बताया कि उन्हें नए पार्टनर की तलाश है. उन्होंने कहा, ‘अभी, मैं सिंगल हूं और डब्लूडब्लूई रेसलर ट्रिपल एच या सलमान खान जैसे लड़के को डेट करना चाहती हूं.’
सलमान खान का ऐसा था रिएक्शन
जब दबंग खान को पता चला कि अर्शी उनके जैसे पार्टनर की तलाश में हैं, तो उन्होंने बड़ा ही फनी सा रिएक्शन दिया और इस बात का खुलासा भी खुद अर्शी खान ने ही किया है. ‘मैंने यह बात सलमान साहब को भी बताई, जिसे सुनकर उन्होंने कहा कि नहीं, तू शरीफ नहीं है.’
यंग लड़के पसन्द नहीं अर्शी को, मैच्योर लड़के की है तलाश
अर्शी खान को अब एक ऐसे शख्स की तलाश है, जो साधारण हो और मैच्योर भी. वो कहती हैं, ‘मैं यंग लड़कों को पसंद नहीं करती जो हंसी मजाक में कुछ भी बोल देते हैं. मैं एक अमीर और हैंडसम बिजनेसमैन को डेट करना चाहती हूं.’ फिलहाल अर्शी खान के इन बयानों की काफी चर्चा हो रही है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो बिग बॉस 14 के बाद न सिर्फ अर्शी की पॉपुलैरिटी बढ़ी है, बल्कि उन्हें अच्छे प्रोजेक्ट्स भी मिल रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो अर्शी खान को एक स्वयंवर शो भी ऑफर हुआ है. इस शो में अर्शी खान अपने लिए दूल्हा तलाश करेंगी. इसके अलावा हाल ही में उन्होंने मुंबई में अपना खुद का नया घर खरीदा है. इसके लिए उन्होंने सलमान खान का धन्यवाद भी दिया था.
'वो अपना सा' या टीव्ही मालिकेतून चाहत्यांच्या मनावर राज्य करणारी दिशा परमार ही एक लोकप्रिय…
विकी कौशल सध्या त्याच्या आगामी 'छावा' चित्रपटाच्या प्रमोशनमध्ये व्यस्त आहे. या संदर्भात तो सतत मुलाखती…
परिपूर्ण व्हॅलेंटाइन्स डे गेटवेचे नियोजन करण्यासाठी वेळ नाही आहे का? व्हिसा अधिक बचत करणाऱ्या टिप्स…
जिओ स्टुडिओज प्रस्तुत आणि केदार शिंदे दिग्दर्शित मराठीतला ब्लॉकबस्टर चित्रपट बाईपण भारी देवा पुन्हा सिनेमागृहांत…
अभिनय, नृत्य व निर्माती अशा विविध भूमिकेतून अभिनेत्री प्राजक्ता माळीने स्वत:ची वेगळी ओळख निर्माण केली…
मॉडर्नाइजेशन के इस दौर में हर चीज़ के मायने बदल रहे हैं, रिश्तों के भी.…